79 Independence Day Hisar News
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शहीद स्मारक पर वीर सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Independence Day Hisar : सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मार्च पास्ट करने वाली टुकडिय़ों का निरीक्षण किया। इससे पूर्व वे उपायुक्त अनीश यादव और पुलीस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के साथ लघु सचिवालय परिसर के समीप शहीद स्मारक पर पहुंचे व देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले तथा आजादी के पश्चात राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए अपनी शहादत देने वाले अमर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने Independence Day Hisar समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस को पूरे देश में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देश की सीमाओं पर तैनात हमारे जवान विषम परिस्थितियों में भी तिरंगे की शान बनाए हुए हैं और उनके त्याग व समर्पण के कारण ही हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए हुए आंदोलनों में क्रांतिकारियों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में हिसार के निवासियों, विशेषकर ग्रामीणों ने जिस वीरता और साहस का परिचय दिया, वह देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा और निर्णायक रुख अपनाया है। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने साफ शब्दों में कहा था कि भारत आतंकवाद को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करेगा। हमारे सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया और इसके तुरंत बाद ऑपरेशन महादेव चलाकर पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों का सफाया किया। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिजनों की भलाई सरकार की प्रथम प्राथमिकता है। अक्टूबर 2014 से जून 2025 तक 410 वीर शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी गई है। उन्होंने बताया कि युवाओं को सेना में भर्ती के लिए तैयार करने हेतु चरखी दादरी, हिसार और यमुनानगर में सशस्त्र बल तैयारी संस्थान खोले जा रहे हैं जबकि अंबाला छावनी में स्वतंत्रता संग्राम की स्मृतियों को संजोने के लिए भव्य शहीदी स्मारक का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों ने देश के नव निर्माण को नई दिशा दी है। चाहे वह श्री राम मंदिर का निर्माण हो, तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं का अंत हो या अनुच्छेद 370 व 35ए हटाकर जम्मू-कश्मीर को अखंड भारत का हिस्सा बनाना इन सभी कदमों ने देश की एकता को और मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि भारत आज केवल सांस्कृतिक और सैन्य दृष्टि से ही नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से भी तेजी से आगे बढ़ रहा है और विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि डबल इंजन की सरकार विकसित भारत के संकल्प के अनुरूप विकसित हरियाणा का रोडमैप लेकर आगे बढ़ रही है। गांवों में 24 घंटे बिजली, हर घर स्वच्छ जल, युवाओं को रोजगार, नशा मुक्त अभियान, महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की योजना तथा किसानों को एमएसपी पर फसल खरीद जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश को नई ऊँचाइयों पर ले जा रही है।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने Independence Day Hisar में कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक पर चलते हुए सबकी तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं। हरियाणा सरकार ने पर्ची-खर्ची को खत्म करने का काम किया है, जिससे आज हर युवा के मन में विश्वास है कि वो कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी जगह बना सकता है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक नकद पुरस्कार राशि प्रदान करता है। वर्तमान सरकार द्वारा युवाओं को मेरिट के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला कल्याण केंद्र के विद्यार्थियों ने मिक्स पैरोडी प्रस्तुत की। इन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान मिला। दूसरे स्थान पर जीजीएसएसएस सुशीला भवन और तीसरे स्थान पर सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल की टीम रही। इनके अतिरिक्त डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटेल नगर, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसी प्रकार से बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक पीटी शो की प्रस्तुति दी गई।

मुख्यातिथि कृष्ण कुमार बेदी ने Independence Day Hisar कार्यक्रम के दौरान बेहतरीन प्रस्तुतियां देने वाले स्कूली बच्चों के लिए 1 लाख 51 हजार रुपये की राशि देने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला कल्याण केंद्र के दिव्यांग विद्यार्थियों के कल्याणार्थ अलग से 51 हजार रुपये की राशि दी।
उप-पुलिस अधीक्षक श्रद्धा सिंह के नेतृत्व में मार्च पास्ट करने वाली टुकडिय़ों में प्रथम स्थान पर हरियाणा सशस्त्र पुलिस, द्वितीय स्थान पर एएसआई सुमन के नेतृत्व में प्लाटून जिला पुलिस (महिला वर्ग) तथा एनसीसी एयर विंग की टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश अपने वीर सपूतों का त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए हरियाणा के वीर जवानों ने साहस और समर्पण का परिचय दिया है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के वीर हमेशा सीमा पर डटकर देश की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं। स्वतंत्रता के बाद भी हरियाणा के बहादुरों ने अपनी जान न्योछावर करके राष्ट्र को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभाई है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन शहीदों का बलिदान आने वाली हर पीढ़ी को देश भक्ति और सेवा भावना के लिए प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र-निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पुलिस की टुकडिय़ों ने शहीदों को सम्मानपूर्वक सलामी दी। कैबिनेट मंत्री ने समारोह स्थल पर पहुंचे स्वतंत्रता सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों व आश्रितों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समापन अवसर पर उपायुक्त अनीश यादव ने मुख्यातिथि कृष्ण कुमार बेदी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

समारोह में मेयर प्रवीण पोपली, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, सीसीएचएयू के कुलपति प्रो. बीआर कंबोज, अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, एसडीएम ज्योति मित्तल, अतिरिक्त निगमायुक्त शालिनी चेतल, हिसार जिलाध्यक्ष डॉ आशा खेदड़, हांसी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, धर्मबीर रतेरिया, संजीव रेवड़ी सहित अनेक गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में सैनिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शिक्षण संस्थाओं के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.