Aandhi barish se fasal nuksan narnaund 2025
Narnaund News : मंगलवार को नारनौंद क्षेत्र के किसानों ने हाल ही में आई तेज आंधी और बेमौसम बारिश से फसलों को हुए भारी नुकसान को लेकर Narnaund SDM विकास यादव को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि बारिश और आंधी के कारण खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। जिन खेतों में फसल कटने को तैयार थी, वहां अब धान और ज्वार जैसी फसलें पूरी तरह बिछ चुकी हैं। किसान नेताओं ने बताया कि इस आपदा ने किसानों के सपनों को चूर-चूर कर दिया है।

ज्ञापन में किसान बलवान लोहान, शीलू लोहान, सुनील सिंहमार, जंगी लोहान, सत्यवान लोहान, अनिल उर्फ गोलू, महाबीर, धोला, राजबीर, आनंद इत्यादि ने कहा कि Aandhi barish से पीला सोना कही जाने वाली फसल अब मिट्टी में मिल गई है। किसान पहले ही खाद, बीज, पैट्रोल, डीजल, दवाई, मजदूरी और अन्य जरूरतों पर भारी खर्च कर चुके हैं। फसल से मिलने वाली आय ही उनकी एकमात्र उम्मीद थी, लेकिन अब जब फसल ही खत्म हो गई है, तो किसान गहरी आर्थिक तंगी में पहुंच गए हैं। ऐसे में किसानों के सामने कर्ज चुकाने और घर चलाने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
किसानों ने सरकार से मांग की है कि Aandhi barish से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रति एकड़ कम से कम 60 हजार रुपए मुआवजा दिया जाए ताकि वे अपना जीवनयापन कर सकें और किसी अनहोनी से बच सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसल मंडियों में पहुंच चुकी थी और बारिश में भीग गई है, उस फसल को सरकार अपने स्तर पर सुखवाने और जल्द खरीदी करवाने की व्यवस्था करे। भविष्य में ऐसी स्थितियों से बचाव के लिए मंडियों में उचित व्यवस्था की जाए ताकि फसलें सुरक्षित रह सकें।
किसानों ने बताया कि बारिश के बाद खेतों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे धान और जीरी की फसलें पूरी तरह बिछ गई हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल गिरदावरी करवाने और नुकसान का आंकलन कर राहत राशि जारी करने की अपील की है। किसानों ने कहा कि यदि जल्द मुआवजे की घोषणा नहीं की गई तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.