NH 152 D पर हादसा, जामनी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार SBI Bank कर्मी की मौत

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Accident on NH 152 D, and SBI bank employee travelling in car died after being hit by an unknown vehicle near Jamni

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Jind News Today : NH 152 D पर जामनी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया इस सड़क हादसे में एसबीआई बैंक करने की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उसे समय हुआ जब SBI Bank कर्मी अपने साथी कर्मचारियों के शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे और उनकी गाड़ी जामनी टोल के पास अचानक खराब हो गई और उसके अन्य साथी पिल्लू खेड़ा मंडी से मिस्त्री को लाने के लिए चले गए।

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत उसे समय सितार्थ हो गई जब बैंक कर्मचारी शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गाड़ी से national highway 152 D पर सफर कररहे थे। जब उनकी गाड़ी जींद जिले के पिल्लूखेड़ा मंडी के पास जामनी टोल पर पहुंची तो उनकी गाड़ी चलते-चलते अचानक बंद हो गई। गाड़ी में सवार लोगों ने गाड़ी से नीचे उतारकर गाड़ी को साइड में कर दिया। हाईवे से गुजर रहे एक बाइक सवार से लिफ्ट मांग कर दो कार सवार पिल्लू खेड़ा मंडी से गाड़ी के मिस्त्री को लाने के लिए हाईवे से नीचे उतर लिए।

एसबीआई कर्मचारियों ने बताया कि जब वह हाईवे से उतरकर बाइक पर कुछ ही आगे बढ़े थे कि इतनी देर में एक्सीडेंट की आवाज सुनाई दी तो वह तुरंत बाइक से उतरकर हाईवे पर चढ़कर देखा तो उनके गाड़ी को कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार कर मौके से फरार हो चुका था। उनकी गाड़ी में बैठे दो उसके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उन्होंने तुरंत ही उपचार के लिए civil Hospital Jind में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे PGI Rohtak रेफर कर दिया।

अब पढ़े विस्तार पूर्वक घटनाक्रम

कांन्त कोंडा पुत्र साहादेव वासी रूद्रा महादेवी कालोनी बिमारर जिला नरंगल (तेलगाना) ने पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस को दिए ब्यान किया की मै रूद्रा महादेवी कालोनी बिमारर जिला नरंगल का रहने वाला हुँ। मै SBI बैक रेवाड़ी मै नौकरी करता हुँ। मै व मेरा दोस्त विकास पुत्र रामचन्द्र वासी बेवल जिला महेन्द्रगढ, पियुष गुलयानी पुत्र वेद प्रकाश गुलयानी वासी मकान न. 1773 सै. 57 गुङगांव, अंकित पुत्र राजकुमार वासी वार्ड न. 21 चरखी दादरी भी SBI बैक में मेरे साथ रेवाङी नौकरी करते है।

दिनांक 05-12-2024 को हम चारो गाङी न. HR 26 DU 4986 में सवार होकर अपने स्टाफ मैम्बर के भतीजे की शादी में 152 D से अंसध आ रहे थे । गाड़ी पियुष चला रहा था गाङी पियुष की है। समय करीब 2/3 बजे जब हम जामनी टोल के पास पहुँचे तो अचानक गाङी में फाल्ट आ गया जिससे हमारी गाङी 152 D पर बन्द हो गई । हम चारो ने गाङी को धक्का लगाकर साईड में लगा दिया व पार्किग लाईट जला दी थी फिर मै व अंकित सङक से नीचे उतर गए हमने एक राहगीर की मोटरसाईकिल लेकर मिस्त्री बारे पता किया तो मोटरसाईकिल वाला राहगीर हमारी गाङी के पास उपर चला गया।

हम पिल्लु खेड़ा मंण्डी जाने लगे तो एक्सीडेंट की आवाज आई हम तुरन्त मोटरसाईकिल रोककर सङक पर उपर चढ कर देखा तो विकास व पियुष को काफी चोट लगी हुई थी, मैने व अंकित ने गाङी का प्रबन्ध करके विकास व पियुष को ईलाज के लिए सरकारी हस्पताल जीन्द ले गए, मोटरसाईकिल वाले का हमारे को कोई पता नही कहां का रहने वाला था उसका नाम पता नही जानते वह अपना मोटरसाईकिल लेकर मौका से चला गया, फिर सरकारी हस्पताल जीन्द में डाक्टरों ने पियुष, विकास का ईलाज शुरू किया तो डाक्टर साहाब ने विकास को मृत घोषित कर दिया। जबकि पियुष को ज्यादा चोट होने के कारण PGI/MS रोहतक का रैफर कर दिया। 

फिर हम पियुष को बेहतर ईलाज के लिए गुङगांव ले गए नाम पता ना मालुम गाङी चालक ने अपनी गाङी को गफलत लापरवाही से चलाकर विकास व पियुष को गाङी से सीधी टक्कर मार कर नाहक चोटे पहुँचाई है। इन्ही चोटो के कारण मेरे दोस्त विकास पुत्र रामचन्द्र वासी बेवल जिला महेन्द्रगढ की मौत हो गई है।  

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link