Adampur Election: कुलदीप बिश्नोई के गढ़ में कांग्रेस ने कर दिया खेला, हुड्डा बोले 56 सालों का किला हुआ जर्जर

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Adampur Election: Congress played a trick in Kuldeep Bishnoi stronghold, Hooda said the 56 year old fort has become dilapidated, Hisar news Today,

पूरे हरियाणा में कांग्रेस की लहर, स्पष्ट बहुमत से बनाएंगे सरकार : भूपेंद्र हुड्डा

Haryana News Today : हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट पिछले 56 सालों से पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल और उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई का गढ़ रहा है और उनके इस किले में अब सेंध मारी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार करने आदमपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भजनलाल परिवार का आदमपुर का किला अब जर्जर हो चुका है। क्योंकि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में जो विकास कार्य आदमपुर में हुए थे वह भाजपा ने पिछले 10 सालों में रोक दिए और कुलदीप बिश्नोई अपने फायदे के लिए आदमपुर को गरत में धकेल कर भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता नहीं चाहती थी कि कुलदीप बिश्नोई भाजपा में जाएं लेकिन वह बिना जनता की सलाह के भाजपा में शामिल हो गए और आदमपुर की जनता ने उन्हें नकार दिया।

 

2oct01 chander prakash3829427033489896568

आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश के समर्थन में आयोजित की गई जन आशीर्वाद रैली को पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि वे पूरे हरियाणा में घूम कर चुनावी माहौल का जायजा ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्यभर में कांग्रेस की लहर है और 36 बिरादरी मिलकर स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाएगी। उन्होंने पूरे उत्साह के साथ कहा कि कांग्रेस आ रही है और भाजपा जा रही है।

2oct02 chander prakash1714500971278948118


      चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहले हरियाणा विकास में नंबर एक था लेकिन पिछले दस वर्षों में बेरोजगारी, महंगाई, अपराध व नशे में नंबर एक हो गया है। हरियाणा में निराशा का माहौल है और जनता कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। भूतपूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार का गठन होते ही हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन 6 हजार रुपये हो जाएगी और महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये मिलेंगे। गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपये में मिलेगा। एमएसपी की कानूनी गारंटी मिलेगी और 2 लाख पक्की सरकारी नौकरियां देने का काम कांग्रेस सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, गरीब, पिछड़ा वर्ग सहित हर वर्ग की बेहतरी की योजनाएं लागू की जाएंगी।


     हिसार के सांसद जयप्रकाश ने रैली में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि चंद्र प्रकाश को 36 बिरादरी के नुमाइंदे के रूप में आदमपुर का प्रत्याशी बनाया गया है। इसलिए चंद्र प्रकाश को विजयी बना दो पूरा राज आदमपुर में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि आदमपुर की बिगड़ी हुई सूरत से हर कोई वाकिफ है। यहां की सडक़ें, सीवर, नाले व खालों की हालत खस्ता है। पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिलता। ऐसी समस्याओं के समाधान करेंगे।
     

आदमपुर के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश ने कहा कि विकास पुरुष व भावी मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपना आशीर्वाद देकर 36 बिरादरी का उम्मीदवार बनाया है। इसलिए हम सभी का दायित्व है कि कांग्रेस के पक्ष में रिकॉर्ड मतदान करके कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में आदमपुर को पिछड़ेपन की ओर धकेला गया है। जनप्रतिनिधियों को न तो यहां के विकास से कोई लेना-देना है और न भाईचारे से कोई सरोकार है। चंद्र प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही आदमपुर के विकास की नीतियां बनाकर उन्हें क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे सुख-दुख के साथी बनकर हमेशा जनता के बीच रहेंगे और आदमपुर के हर गांव व हर क्षेत्र के विकास के लिए जी-तोड़ मेहनत करेंगे।


       रैली के दौरान चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गदा व स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, हरियाणा महिला सैल की महासचिव सुदेश चौधरी कई मंडल अध्यक्षों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई। चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस परिवार में भरपूर मान-सम्मान दिया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बजरंग दास गर्ग ने मंच संचालन किया।  रैली के दौरान पूर्व मंत्री संपत सिंह, प्रह्लाद सिंह, जगदीश जांगिड़, सुरेश कामरेड, कुलबीर बेनीवाल, प्रदीप बेनीवाल, राजेंद्र  सूरा, रमेश गोदारा, जयसिंह बिश्नोई, कालू शर्मा, आशीष कुक्की, भूपेंद्र कासनिया, संदीप बिलेवाल, संदीप ज्याणी, सुखबीर डुड्डी, कर्ण सिंह रानोलिया, राजेश बगला, भागीरथ नंबरदार, कृष्णा भाटी, रेणु चहल, रतन बडग़ुज्जर, राजेश मुरई, सोमबीर लांबा, सतबीर जिंदल, हंसराज जादूदा, राजकुमार खिचड़, संजय ज्याणी, छतरपाल सोनी व रामप्रसाद सहित काफी संख्या में कांग्रेसी नेता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

राज बब्बर ने कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश को वोट देने की अपील की
     पूर्व राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने आदमपुर हलके के गांव ढंढूर में आयोजित जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का गठन होते ही 5 गांवों को मालिकाना हक दिलवाया जाएगा और विभिन्न गावों में व्याप्त समस्याओं का त्वरित निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चंद्र प्रकाश सक्षम और सुलझे हुए उम्मीदवार हैं। ये समस्याओं का समाधान करके विकास की राह पर आदमपुर को अग्रसर करेंगे। उन्होंने कहा कि आदमपुर में मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर करके खुशहाली की तरफ कदम बढ़ाए जाएंगे।

Hisar Election:  नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा और मुझे वोट मिलेगा

Hisar Election:  नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा और मुझे वोट मिलेगा

गुरुग्राम की महिला से जींद के व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, जीजा के जानकार ने किया दुष्कर्म, जींद महिला

Gurugram woman raped : महिला से जींद के व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, जीजा के जानकार ने किया दुष्कर्म, जींद महिला


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading