Adampur Mandi Student attack with weapons
Adampur Mandi News : आदमपुर मंडी के हुडा पार्क में पुरानी रंजिश के चलते हुए लड़ाई-झगड़े में एक 18 वर्षीय छात्र के सिर में कापा मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल छात्र के ब्यान के आधार पर पांच आरोपियों को नामजद किया है। पुलिस को दिए ब्यान में गांव सदलपुर निवासी छात्र तमन ने बताया कि वह गांव सदलपुर के समराथल स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता है।
स्कूल में हुए झगड़े की रंजिश में हमला
करीब 6-7 माह पहले उसका विवेक और उसके दोस्तों के साथ स्कूल में लड़ाई-झगड़ा हो गया था। वह 26 जनवरी को आदमपुर के कन्या स्कूल में कार्यक्रम देखने के लिए आया हुआ था। कार्यक्रम के बाद करीब तीन बजे जब वह हुडा पार्क में गया तो वहा मंडी आदमपुर निवासी विवेक भादू कालोनी निवासी प्रियान्सुल व गौरव, गांव आदमपुर निवासी अहमद व मंडी आदमपुर निवासी बाबू जिसका सही नाम पता नही जानता पार्क में मौजूद थे। इसी रंजिश के चलते सभी ने आते ही उसके साथ लड़ाई-झगड़ा करना शुरु कर दिया।
सिर में कापा मारकर हमला
डर के मारे हुडा पार्क से गली में भागा तो पीछे से विवेक ने उसके सिर में कापा मारा और वह गली में गिर गया। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर उसे थप्पड़ मुक्के व लात-घुसों से चोटें मारी। किसी तरह वह पड़ोस के मकान में घुस गया। आसपास के लोग आने के कारण सभी मौके से भाग गए। राहगीरों ने घायल छात्र को आदमपुर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने तमन के ब्यान पर उक्त सभी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।