Arrested with 16800 Alprazolam tablets near Hisar Jindal Park
हिसार सीआईए पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए जिंदल पार्क के पास से एक व्यक्ति को नशीली गोलियों ( 16800 Alprazolam tablets ) सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किया गया आरोपित चरखी दादरी का रहने वाला है।
Jindal Park Hisar के पास एक व्यक्ति से 16,800 नशीली टैबलेट्स बरामद
सहायक उप निरीक्षक शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि Hisar CIA Police टीम गश्त के दौरान क्षेत्र में मौजूद थी, इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि जिंदल पार्क के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में नशीला पदार्थ लिए खड़ा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा बिना समय गंवाए बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।
Professor colony Dadari का रहने वाला है नशीली गोलियों का कारोबारी
मौके पर एक व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टे सहित खड़ा मिला, Hisar CIA Police ने संदिग्ध युवक को काबू कर नाम-पता पूछा गया तो उसने अपनी पहचान संदीप निवासी प्रोफेसर कॉलोनी, दादरी के रूप में बताई।पुलिस उप अधीक्ष किशोरी लाल की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी लेने पर संदीप के कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में रखी कुल 16,800 Alprazolam tablets बरामद की गईं।
नशीली गोलियों को कब्जे में लेकर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज
बरामद नशीली 16800 Alprazolam tablets को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए आरोपित संदीप के खिलाफ थाना शहर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपित से आगामी पूछताछ जारी है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि वह यह नशीली टैबलेट्स कहां से लाया और किसे सप्लाई करने वाला था। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। हिसार पुलिस नशा तस्करी जैसे गंभीर अपराधों के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.