Attack on Baba in Rohtak Sunaria Jail : रोहतक की सुनारिया जेल में बाबा पर हमला ; चार के खिलाफ मामला दर्ज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Attack on Baba in Rohtak’s Sunaria Jail

सुनारिया जेल में गैंगवार, इसी जेल में बंद है बाबा राम रहीम 

हरियाणा न्यूज रोहतक : सुरक्षा के लिहाज से हाईटेक मानी जाने वाली रोहतक की सुनारिया जेल में गैंगवार के चलते प्लोटरा गैंग से जुड़े बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के गुर्गे राहुल बाबा पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसी जेल में डेरा सच्चा सौदा ( Dera Sacha Sauda Sirsa) प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ( Baba Ram Rahim )बंद है। रोहतक पुलिस ने जेल अधीक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल ये मामला पुरानी रंजिश और गैंगवॉर से जोड़कर देखा जा रहा है। हमले में घायल राहुल बाबा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 




 


 

  

जेल में बाबा पर इन्होंने बोला हमला

 रोहतक जिले के गांव खिड़वाली हाल रोहतक शहर की हनुमान कॉलोनी निवासी राहुल उर्फ बाबा रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है और जब वो शुक्रवार को कैंटीन की तरफ जा रहा था तो जेल में बंद बंदी रोहतक के गांव किलोई खास निवासी भगत सिंह उर्फ भगता, गांव मोखरा निवासी सोहित उर्फ रैंचो, झज्जर के छारा निवासी अरुण उर्फ भोलू तथा मोखरा खास निवासी विक्रांत ने मिलकर राहुल उर्फ बाबा पर सुआ नुमा तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद बाबा घायल हो गया और उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

पुरानी चली आ रही रंजिश

 राहुल बाबा लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है और इस पर हमला करने वाले आरोपित बंदी प्लोटरा गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। जिन्होंने गैंगस्टर राहुल बाबा पर हमला किया है। वहीं राहुल उर्फ बाबा पर रोहतक सहित अन्य आसपास के जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस हमले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। गैंगवॉर के चलते इनकी आपस में रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश में यह हमला किया गया है। सुनारिया जेल अधीक्षक की ओर से इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है।

प्लोटरा गैंग से पुरानी दुश्मनी

बताया जा रहा है कि रोहतक पुलिस के हिस्ट्रीशीटर राहुल बाबा की प्लोटरा गैंग से पुरानी दुश्मनी चली आ रही है। राहुल बाबा पर हमले के आरोपित चारों बंदी प्लोटरा के करीबी बताए जा रहे हैं। प्लोटरा दिल्ली के मोनू दरियापुर हत्याकांड में तिहाड़ जेल में बंद है। माना जा रहा है कि पुरानी दुश्मनी को लेकर ही ये हमला किया गया है।

हिस्ट्रीशीटर राहुल बाबा पर रोहतक सोनीपत स्थित सहित आसपास के थानों में हत्या और हथियार सप्लाई करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत अनेक मामले दर्ज हैं। राहुल बाबा की प्लोटरा गैंग से पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है। डाक्टरों के मुताबिक इस हमले में राहुल बाबा के शरीर पर आठ जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं। 

राम रहीम इसी जेल में बंद

रोहतक की सुनारिया जेल को सुरक्षा के लिहाज से काफी हाईटेक माना जाता है। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम भी इसी जेल में बंद है। राम रहीम को अपने डेरे की साध्वियों के यौन शोषण करने के साथ-साथ पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और डेरा मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या से जुड़े दोनों मामलों में सजा हो चुकी है और वो पिछले छः सालों से इसी जेल में सजा काट रहा। हालांकि वो समय समय पर फरलो पर बाहर आकर अपने अनुयायियों को आनलाइन गुरुकुल के माध्यम से दर्शन देता है और सत्संग भी फरमाता है। 

जेल अधीक्षक बोले- राम रहीम स्पेशल बैरक में

सुनारिया जेल के अधीक्षक सत्यवान ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम  अलग से स्पेशल सेल में बंद है। वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार को जेल में जिस जगह घटना हुई वो राम रहीम की सेल से काफी दूर है। वहां तक पहुंचना बहुत ही मुश्किल है। उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर को घायल राहुल बाबा तिहाड़ जेल में गया था। उसे 27 दिसंबर को ही वापस सुनारिया जेल में लाया गया है।

Tags: Haryana News Today , Haryana murder news today  , Haryana poltics News Today 


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment



Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading