Attack on woman at Hisar Shanti Nagar
Hisar News Today : हिसार शहर के शांति नगर में शनिवार दोपहर को घर में घुसकर महिला प्रीति को बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला कर दिया। आरोप है कि उसके देवर ने ही उस पर वार किए हैं। इतना नहीं हमलावर पड़ोस के एक घर के अंदर गया और वहां एक बच्ची के साथ मारपीट की। वह बाद में मौके पर मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया। बताया जा रहा है कि हमलावर महेश का घायल महिला के पड़ोसी के साथ विवाद चल रहा है। उसने उसी के चलते हमला किया है। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। फिर परिजन घायल महिला को सिविल अस्पताल में लेकर आए।
एचटीएम थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।सिविल अस्पताल की ईमरजेंसी में उपचाराधीन शांति नगर की प्रीति ने बताया कि दोपहर को करीब 2 बजे मेरा बेटा कुछ सामान लेने के लिए घर से निकला था। मैं उस समय 13 वर्षीय बेटी के साथ घर पर अकेली थी। इस दौरान मेरे पति के चाचा का बेटा महेश घर में आया। उसने आते ही अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। उसके बाद वह हाथ में लिए सुए से वार करने लगा।

यह देखकर मैंने दरवाजा खोला और बेटी को बाहर निकाला। फिर देवर महेश ने मुझे पकड़ लिया और मेरी गर्दन पर सुए से वार करने लगा। मैंने बचाव में गर्दन पर हाथ लगा लिए। जिस कारण कई वार हाथ पर किए। उसके बाद उसने शरीर पर करीब 15 वार किए। हमला करने के बाद वह पड़ोस के घर में गया, जहां बेटी थी। उसने वहां दूसरी लड़की के साथ मारपीट की और अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर पैदल भाग गया।
पड़ोसी रिक्की ने बताया कि महेश की मेरे साथ काम में हिस्सेदारी थी। अब हम दोनों के बीच हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा है। उसने मुझे भी जान से मारने की धमकी दी थी। वह दोपहर को मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया। उसने प्रीति के घर का दरवाजा खुला देखा तो वह अंदर घुस गया और उस पर सुए से हमला किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.