Avaidh Sharab Factory Bhandafod Hansi police
हांसी मैं अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ तब हुआ जब सीआईए पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर बताए गए ठिकाने पर छापेमारी की। पुलिसकर्मियों ने जब मकान पर छापा मारा तो वह भी दंग रह गए क्योंकि इतनी भारी मात्रा में शराब निकालने का सामान और लाहान वहां पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने मकान में अवैध शराब निकालने में प्रयोग होने वाले सारे सामान को अपने कब्जे में लिया और मौके वारदात से एक युवक को काबू किय। ( Hansi News Live )
हांसी पुलिस जिले के गांव डाटा में पिछले कई दिनों से एक मकान में Avaidh Sharab Factory लगाकर देशी शराब निकालने का काम किया जा रहा था। हांसी सीआईए पुलिस आरोपित को रंगे हाथों पकड़ने के लिए उसके खिलाफ जाल बुनने में लगी हुई थी।
सीआईए पुलिस हांसी को सूचना मिली कि अगर फौरन पुलिस टीम गांव डाटा में छापा मारा जाए तो युवक भारी मात्रा में शराब निकालने के समान ( Avaidh Sharab Factory Hansi ) के साथ पकड़ा जा सकता है। पुलिस टीम ने तुरंत इस मामले पर संज्ञान लेते हुए बताए गए ठिकाने पर छापेमारी कर दी। पुलिस टीम वहां पर पहुंची तो वहां पर एक मकान में युवक तरीके से शराब निकाल रहा था।
सीआईए पुलिस टीम ने गांव डाटा में अवैध तरीके से शराब निकालने के लिए भट्ठी चल रही थी। उसके लिए तैयार किया गया 1600 लीटर लाहान, प्लास्टिक ड्रम, शराब को भरने के लिए प्लास्टिक की बोतलों का जखीरा व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस टीम ने मौके पर ही एक युवक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित ने अपनी पहचान गांव डाटा निवासी कर्मवीर उर्फ पहलवान पुत्र ईश्वर उर्फ फौजी के रूप में बताई। पुलिस ने सारे सामान को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए सदर थाना हांसी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित कर्मवीर उर्फ पहलवान के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। ( Hisar News Today )
हांसी पुलिस जिला क्षेत्र के गांव डाटा, गुराना, महजत, हिसार, मसुदपुर, राजथल, सुलचानी, पेटवाड़, माजरा, मोठ, लोहारी, कापड़ो, कोथ, किन्नर ( गैबीनगर ) नाड़ा, खेड़ी चौपटा, सोरखी, भाटोल, उगालन, थुराना, खरकड़ा, उमरा , सुल्तानपुर, इत्यादि गांव में अवैध शराब निकालने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।
CNG पंप पर फायरिंग, तीन दबोचे, सिगरेट पीने से मना करने पर की फायरिंग,
