Badala Chori Case Chor Neeraj Farmana Arrest
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र में हुई चोरियों के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित नीरज फरमाना ( Chor Neeraj Farmana ) को प्रोटेक्शन वारंट पर लिया गया है। पुलिस आरोपित से नारनौंद क्षेत्र में हुई चोरियों के बारे में गहनता से पूछताछ करेगी। इससे पहले नीरज फरमाना को बरवाला पुलिस ने बनभौरी चोरी मामले में गिरफ्तार पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया था। पुलिस उसके एक साथी को भी गिरफ्तार कर चुकी है।

गर्मी के मौसम में नंगे Chor Neeraj Farmana का आतंक इस कदर फैला था कि रोहतक से हिसार, फतेहाबाद, जींद और भिवानी जिलों के गांव में दहशत का माहौल बनाया हुआ था। नीरज फरमाना ने बनभौरी में लाखों की नगदी व जेवरात चोरी किए थे। इसके अलावा उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव बडाला, सिंघवा मदन हेड़ी, सलेमगढ़ सहित अन्य गांव में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। नीरज फरमाना का लोगों के दिलों के अंदर ऐसा खौफ बैठ गया था कि उनके दिन की भूख और रात की नींद छीन गई थी।
सिंघवा-मदन हेड़ी और बडाला गांव की युवा टीम तो दिन रात गांव में अपनी अपनी गलियों में Neeraj Farmana की दहशत से पहरा देने लग गए थे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की अफवाहें फैलाई गई। जिससे लोगों के अंदर खौफ और बढ़ता गया और Chor Neeraj Farmana ) का हौसला बढ़ता गया। हिसार पुलिस और बरवाला पुलिस की चोरी करने जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया था।
गांव बडाला में हुई चोरी के मामले में बास थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात चोर नीरज फरमाना को अदालत से प्रोटेक्शन वारंट पर लिया है। पुलिस आरोपित Neeraj Farmana से बास थाना क्षेत्र में हुई चोरियों के बारे में भी पूछताछ करेगी और पता लगाएगी कि इसको क्या कर का हाथ किन-किन चोरियों में है और इसके गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं।
उकलाना नगर पालिका में घोटाले में फंसीं महिला कर्मचारी का पति गिरफ्तार,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.