Bahadurgarh Devilal Park youth attack
बहादुरगढ़ शहर में ट्रांसपोर्ट कंपनी में हेल्पर का काम करने वाले एक युवक के साथ रात Devilal Park के पास वारदात हो गई। दो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला करके मोबाइल छीन लिया।
बता दें पहले उससे बीड़ी मांगी। फिर उसका गला दबा दिया। इसके बाद उसे चाकू घोंप दिया और पेट में ही चाकू छोड़कर बदमाश उसका मोवाइल ले गए। उत्तर प्रदेश के हरदोई के गौरिया के रहने वाले नंदलाल के साथ यह घटना हुई। वह बहादुरगढ़ में मंथन ट्रांसपोर्ट में हेल्पर है। रविवार रात वह मेट्रो पिलर नंबर 901 के सामने Devilal Park के गेट के पास खड़ा था। पीछे से दोनों बदमाश आए। एक ने पहले उससे बीड़ी देने के लिए कहा। नंदलाल ने मना किया तो उसने दोनों हाथों से उसका गला दबा लिया।
दूसरा बदमाश नंदलाल की जेब से मोबाइल निकालने लगा तो उसने विरोध किया। इस पर बदमाश ने चाकू निकालकर नंदलाल के पेट में घोंप दिया। फिर बदमाश पेट में घुसा चाकू छोड़ उसका मोबाइल लेकर भाग निकले। इसके बाद नंदलाल ने किसी तरह से चाकू पेट से निकाला और फिर वह अपने आफिस पहुंचा। वहां से उसे अस्पताल लाया गया और रोहतक पीजीआई रेफर किया गया।
घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। घायल की हालत में सुधार है। आरोपितों की पहचान के लिए पुलिस Devilal Park के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – दीपक गहलावत, एसएचओ सेक्टर-6 थाना, वहादुरगढ़।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.