Bahadurgarh tempo chalak loot
Bahadurgarh News : बहादुरगढ़ में बीती देर शाम को बाईपास पर एक गाड़ी चालक के साथ छीना झपटी की वारदात सामने आई है। स्कूटी सवार 2 नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से भाग गए। सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शकूर बस्ती दिल्ली इलाके का रहने वाले सादिक हुसैन ने बताया कि वो टैंपो चलाता है। सादिक हुसैन ने बताया कि वो अपने टैंपो में झाड़ली प्लांट से सीमेंट लोड़कर दिल्ली के पंजाबी बाग के लिए रवाना हुआ था। सोमवार की शाम को बालाजी मंदिर के निकट Bahadurgarh bypass फ्लाईओवर पर पहुंचा तो स्कूटी सवार 2 शातिरों ने ओवर टेक किया और अपनी स्कूटी आगे अड़ाकर मुझे रुकवा लिया। फिर दोनों गाड़ी में चढ़ गए और जबरदस्ती जेब से करीब 7 हजार रुपए निकाल कर वहां से फरार हो गए। दोनों नकाबपोश थे और उनकी स्कूटी पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और चारों तरफ नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया। लेकिन तब तक बदमाश निकल चुके थे। Bahadurgarh police ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सादिक की शिकायत पर सैक्टर 9 चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.