Bal Divas samaroh HAU Hisar News
HAU Hisar में आयोजित जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने एक अनूठी पहल शुरू की है। विधायक सावित्री जिंदल की यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य पर ही नहीं उनके भविष्य पर भी संवारने वाली साबित होगी। विधायक सावित्री जिंदल ने अपनी इस पहल की घोषणा ही नहीं की बल्कि तुरंत ही इस पर अमल भी कर दिया। ( Hisar News Today )
बाल दिवस के उपलक्ष में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ( HAU Hisar ) के कॉलेज ऑफ ऑडिटोरियम सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिसार विधायक सावित्री जिंदल ने बतौर मुख्य अतिथि शिकरत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सावित्री जिंदल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही पोषण अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और आंगनवाड़ी सशक्तिकरण जैसी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ और शिक्षित बच्चे ही भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को पूरा कर सकते हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण कल्याण, पोषण सुरक्षा और आंगनवाड़ी केंद्रों के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास जमीनी स्तर पर बदलाव लाने और भविष्य की पीढ़ी को मजबूत आधार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस दौरान विधायक सावित्री जिंदल ने हिसार विधानसभा क्षेत्र में बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए एक अहम कदम उठाया।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र की 71 आंगनवाडिय़ों में अब तक भोजन पकाने के लिए एल्यूमिनियम के बर्तनों का इस्तेमाल किया जा रहा था, जो बच्चों के स्वास्थ्य पर खराब असर डाल सकते थे। इसी के दृष्टिगत उन्होंने अपने निजी कोष से सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए मौके पर ही स्टेनलेस स्टील के नए बर्तन उपलब्ध करवाए। हर आंगनवाड़ी को स्टील प्रेशर कुकर सहित अन्य कई प्रकार के बर्तन दिए।
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ बर्तन बदलने की पहल नहीं, बल्कि बच्चों के स्वस्थ और स्वच्छ भोजन को सुनिश्चित करने का प्रयास है। साफ-सुथरे और सुरक्षित बर्तनों में तैयार भोजन से बच्चों के विकास में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि हर बच्चे को अच्छा भोजन, शिक्षा और सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए ताकि वे मजबूत राष्ट्र के निर्माता बन सकें। उन्होंने स्वर्गीय ओपी जिंदल के आदर्शों को याद करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना समाज निर्माण की बुनियाद है। यह पहल भी उसी सोच की एक कड़ी है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जन को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की भी शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में विधायक सावित्री जिंदल द्वारा जिले में 10वीं, 12वीं कक्षा में टॉपर बच्चों के साथ आंगनवाड़ी के बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य की नींव हैं और उनके स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षित वातावरण की जिम्मेदारी समाज के प्रत्येक व्यक्ति की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने अभिभावकों व शिक्षकों से भी अपील करते हुए कहा कि वे बच्चों को भयमुक्त, प्रेरणादायी व सकारात्मक माहौल दें ताकि वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पोषण, स्वच्छता और शिक्षा के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, जगदीश जिंदल, डॉ अनामिका बिश्नोई, जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा, डॉ अनिता दलाल, प्रवीन जैन, विनोद वर्मा, स्नेहलता निम्बल, शालू, सुमन पाहुजा, सविता जिंदल, अनिता खुराना, सत्याबाला, नीलम, सुदेश, सरिता, जिला समन्वयक कान्ता, जिला सहायक निर्मला, संजय कुमार, गुलशन सहित सभी सुपरवाइजर एवं महिलाएं उपस्थित रही।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















