Barwala News Today: Cash and jewellery worth lakhs stolen in broad daylight in Rajli village, the family had gone to the elder brother’s house after the son’s wedding.
हरियाणा न्यूज टूडे/ सुनील कोहाड़
हिसार की ताजा खबर: बरवाला क्षेत्र के गांव राजली में अज्ञात चोर दिनदहाड़े ताला तोड़कर घर में घुस गया और घर में रखे करीब 5 लाख रुपए की नगदी और करीब 10 तोले सोने के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर मौके से फरार हो गया। यह पूरी वारदात घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बरवाला पुलिस ने राजली निवासी जोगेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव राजली निवासी जोगिंदर ने बताया कि 29 मार्च को उसके बेटे की शादी थी और 2 अप्रैल को उसके बड़े भाई ने पूरे परिवार का खाना किया हुआ था। उसका बड़ा भाई हिसार के सेक्टर 33पी में रहता है, इसलिए परिवार के सभी सदस्य घर पर ताला लगाकर गाड़ी में सवार होकर हिसार चले गए थे। जब वापस आकर देखा तो घर के में गेट का ताला टूटा हुआ था।
जब अंदर जाकर देखा तो अंदर के दरवाजों के ताले भी टूटे हुए मिले।
जोगेंद्र ने बताया कि जब अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। जब उन्होंने अपने घर में रखे सारे सामान को चेक किया तो 5 लाख रुपए की नगदी, करीब 10 तोले सोने के जेवरात जिनमें 2 नथ, 1 चेन, 2 कान की बाली, 1 चुटकी 4 अंगूठी, 2 टीके, 1 गठली शामिल है। इसके अलावा दो चांदी की पाजेब और चुटकी आदि जेवरात चोर चोरी कर मौके से भाग गया।
जोगेंद्र ने बताया कि उसने आसपास काफी पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। तो उसने गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया तो उसमें एक बाइक सवार दिखाई दिया जिसने मुंह पर गमछा बांध हुआ था। युवक संदिग्ध दिखाई दे रहा है। मामले की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और जोगेंद्र की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है।