बरवाला

बरवाला की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Latest News latest news, Today Barwala News, Barwala Abtak । स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

High alert in Hisar, blackout in urban as well as rural areas, guidelines issued

हिसार में हाई अलर्ट को लेकर प्रशासन की गाइडलाइंस जारी

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे चुनाव के बीच हरियाणा के हिसार में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बीती रात सिरसा जिले में दो अलग-अलग जगह पर पाकिस्तान मिसाइल के पार्ट मिलने से हड़काम मचा हुआ है। इसको लेकर हिसार जिला प्रशासन ने भी एतिहात के तौर पर हिसार जिले के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्लैक आउट के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा मापदंड अपनाने का आदेश आ गया है। आदेशों के मुताबिक हिसार शहर, हांसी, नारनौंद, बरवाला, उकलना और आदमपुर मंडी क्षेत्र के शहरी काशन के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आज रात 8 बजे से ब्लैक आउट घोषित किया गया है।

प्रशासन के आदेशों के मुताबिक 10 मई की शाम 7 बजे सभी बाजार बंद हो जाएंगे और रात 8:00 बजे तक हर व्यक्ति अपने तमाम घरेलू कार्य निपटाकर अपने घर की तमाम लाइट बंद कर देंगे। प्रशासन की तरफ से हिदायत जारी की गई है कि अपने मकान के तमाम दरवाजे खिड़कियां बंद कर लेने पर दरवाजे खिड़कियों के पास गहरे रंग के परदे लगे ताकि अंदर की लाइट बाहर दिखाई ना पड़े। इस दौरान बिजली उपकरण जैसे बल्ब, ट्यूबलाइट बंद रहने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही कृत्रिम उपकरण का प्रयोग करने पर भी पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है। इस दौरान केवल उन कमरों की लाइटें जलाई जा सकती हैं जिनकी रोशनी किसी भी सूरत में बाहर दिखाई ना पड़ती हो। इस दौरान इनवर्टर जनरेटर का इस्तेमाल करना भी उचित नहीं होगा।

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे चुनाव के बीच *हरियाणा राज्य परिवहन के सभी डिपो को 15 बसे रिजर्व मै रखने के आदेश दे दिए गए है जिस से किसी भी आपदा की स्थिति में इनका इस्तेमाल किया जा सके। हिसार एयरपोर्ट को भी सेना ने अपने सुरक्षा चक्र में ले लिया है। हरियाणा पुलिस केवल अब एयरपोर्ट के बाहरी क्षेत्र की सुरक्षा देखेगी। हरियाणा के अधिकतर जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है और कई शहरों में ब्लैकआउट का आदेश आ गया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने भी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मध्य नजर विस्तार से चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जबकि प्रदेश भर के कमिश्नर, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए बैठक में कानून-व्यवस्था एवं अन्य अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनसुरक्षा व प्रशासनिक सतर्कता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

नारनौंद एसडीएम मोहित महाराणा ने बताया कि नारनौंद कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी आज रात से ब्लैक आउट घोषित किया गया है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह सरकार और प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हो कहा कि वह अपने घरों की तमाम लाइटें रात के समय बंद रखें। केवल उन्हीं कमरों की लाइट जला सकते हैं जिनकी रोशनी किसी दरवाजे खिड़की या रोशनदान से बाहर दिखाई ना पड़ती हो। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने घरों के साथ-साथ आसपास गलियों में चलने वाली लाइटों को भी बंद करें और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न देते हुए शांति बनाए रखें और भड़काऊ वीडियो में खबरों से भी सावधान रहें। किसी भी जानकारी के लिए प्रशासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। क्योंकि इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी भड़काऊ वीडियो देखी जा सकते हैं उन्हें देखने से बचें। जो लोग सोशल मीडिया पर समाज में अशांति फैलाने और भड़काने का प्रयास करने की पोस्ट डाल रहे हैं उनके खिलाफ कानून कारवाई की जाएगी।

Barwala News : 1 died due to gas leakage in Dhani Garan sewerage treatment plant

Barwala News : बरवाला गांव ढाणी गारण में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में काम करते समय गैस लीकेज होने पर चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूरों को उपचार के लिए यहां नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उनको हिसार रैफर कर दिया। वहां के सिविल अस्पताल में ले जाने पर पाबड़ा के अंकित (25) को मृत घोषित कर दिया और ढाणी खान बहादुर के मनजीत का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।  बरवाला थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पाबड़ा के जगदेव ने बताया कि परिवार में मेरे चचेरा भाई अंकित, ढाणी खान बहादुर का मनजीत और दो अन्य करीब पौने बारह बजे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में काम कर रहे थे।करीब 8 फुट गहरे प्लांट में अंकित वॉल्व खोलने लगा तो तेजी से गैस रिसने लगी और अंकित व मनजीत बेहोश हो गए। बाद में उनको निकालकर एंबुलैंस के जरिये पहले यहां नागरिक अस्पताल और फिर हिसार के निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां अंकित की मौत हो गई। ( Latest Barwala News

परिजन बोले-प्लांट में सुरक्षा के नहीं हैं उपकरण

मृतक के परिजनों का कहना है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में सुरक्षा संबंधी उपकरण नहीं हैं। अंकित अविवाहित था और ठेकेदार के मार्फत वहां काम करता था। यदि मौके पर सुरक्षा संबंधी उपकरण होते तो अंकित की जान नहीं जाती।

लाखों रुपए की हेरोइन सहित दो गिरफ्तार,

टोहाना से भारी मात्रा में अफीम सहित युवक गिरफ्तार,

Two arrested in case of robbery, kidnapping and assault of guard at DP Automobile Insurance Company

 

डकैती, अपहरण व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

Barwala News : बरवाला थाना पुलिस ने DP Automobile insurance company Barwala के गार्ड से डकैती कर मोटरसाइकिल छीनने और अपहरण व मारपिटाई कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस अब तक कुल्लू आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

 

 

उप निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि उपरोक्त आरोपी 18 दिसंबर 2024 को DP ऑटोमोबाइल नामक बीमा कंपनी के गार्ड डकैती कर मोटरसाइकिल और नकदी छीन, गार्ड का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने और जान से मारने की वारदात में शामिल दो और आरोपियों खेदड़ निवासी सनी और मोहन को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा उक्त मामले में अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा चुकी है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा छीनी गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया जा चुका है। उक्त दोनों आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि थाना बरवाला में DP ऑटोमोबाइल में गार्ड के पद पर तैनात जींद निवासी शुभम ने शिकायत दी कि 18 दिसंबर 2024 की दोपहर 10/15 व्यक्ति गेट का ताला तोड़ अंदर आ गए और मारपीट कर 12 सौ रुपए और मोटरसाइकिल छीन कर ले गए। जाते समय शिकायतकर्ता और एक पंकज नामक व्यक्ति को जबरन उठाकर साथ ले गए।

नारनौंद में बाइक सवार एयर फोर्स जवान को ट्रक ने कुचला,

गैलेक्सी होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, प्रेमी जोड़ा भी मिला, होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज,

आप नेता के निशाने पर हिसार के मेयर, बोले गरीबी नहीं गरीबों को मिटाने पर तूले भाजपा मेयर,

एमजी क्लब हिसार के पास से अवैध पिस्तौल सहित एक काबू,

Barwala News : Married woman absconded leaving her one year old daughter behind, ran away from her maternal home with young man from her sasural house

हिसार जिले की बरवाला के वार्ड में अपनी 1 साल की बेटी के साथ मायके आई विवाहिता अपनी बेटी को छोड़कर फरार हो गई है। विवाहिता के माने बताया कि उसके ससुराल का रहने वाला युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में नीता ने बताया कि वह बरवाला शहर के एक वार्ड के रहने वाली है। उसकी बेटी प्रिया की शादी सचिन के साथ की हुई थी। शादी के बाद से सचिन और प्रिया के 1 साल की बेटी है। पिछले दो-तीन महीना से उसकी बेटी प्रिया अपनी 1 साल की बेटी पालक के साथ अपने पीहर बरवाला आई हुई थी।

पीड़ित महिला ने बताया कि 4 मई की दोपहर को करीब 3:00 बजे उसकी बेटी प्रिया अपनी 1 साल की बेटी को घर पर छोड़कर बिना बताए कहीं चली गई। उन्होंने अपनी बेटी की काफी तलाश की परंतु कहीं से भी उसका कोई अता-पता नहीं चला। जब उन्होंने उसके फोन पर फोन मिलाया था उसका मोबाइल फोन भी बंद मिला। उन्हें पता चला है कि उसकी बेटी प्रिया को उसकी ससुराल गांव नंगथला निवासी मोनू बहला फुसलाकर अपने साथ कहीं पर ले गया है। मोनू का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है उसे डर है कि कहीं उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए।

हिसार जाट कॉलेज के छात्र पर बियर की बोतल से हमला,

हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में 22 एजेंट पर लगी मोहर,

हिसार में मोटरसाइकिल चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा,

Girl student who went to take exam in Barwala college is missing

हिसार जिले के Barwala college में परीक्षा देने गई एक छात्रा अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने छात्रा के चचेरे भाई की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हिसार जिले के गांव फरीदपुर निवासी युवक ने उकलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी चचेरी बहन Government College Barwala में BA-II Year वर्ष की पढ़ाई कर रही है। वो कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए गांव से हर रोज सुबह कॉलेज जाती थी और Barwala college में अपनी पढ़ाई कर वापस घर आ जाती थी। 1 मई को उसकी बहन बरवाला कॉलेज में परीक्षा देने के लिए गई थी। लेकिन देर शाम तक भी वापस नहींं आई।

 

काफी इंतजार करने के बाद उसने अपने परिजनों के साथ अपनी चचेरी बहन की तलाश की, लेकिन उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। उसकी चचेरी बहन की उम्र साढ़ेे 18 साल, रंग गेहूंआ, कद 5 फीट 2 ईंच, पेंट शर्ट पहने हुए है। उकलाना थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर उसकी चचेरी बहन की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

body of teenager found hanging in Kharkada

 

Barwala Hisar News: बरवाला क्षेत्र के गांव खरकड़ा में 15 वर्षीय लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। किशोरी का शव घर में पंखे के फंदे में लटकता मिला। सूचना मिलने पर बरवाला थाना प्रभारी दलबीर सिंह व सब इंस्पैक्टर चांदीराम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

मृतका मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली थी। मृतका का परिवार 4-5 वर्षों से गांव खरकड़ा में रह रहा है और मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा है। परिजनों के अनुसार मृतका के पिता अपनी पत्नी के साथ गांव में एक रिश्तेदार के घर गए हुए थे। उस समय किशोरी घर पर अकेली थी।

वे कुछ देर बाद घर लौटे तो उन्होंने देखा कि बेटी का शव कमरे में पंखे में डले फंदे में लटका हुआ है। उन्होंने तुरंत आस-पास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। उसके बाद हिसार के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। बरवाला थाना पुलिस ने इस संबंध में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है।

गोलियों की दड़दहड़ाट से दहली हांसी, हांसी में फाइनेंसर को मारी गोली,

हरियाणा में झमाझम बारिश, आफत बनी आंधी,

हिसार जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला,

जींद जिले के हजारों बुजुर्गों का फ्री में आंखों का होगा ऑपरेशन, अरे ग्रुप करवागा फ्री में आंखों का ऑपरेशन,

हरियाणा भाजपा नेता योगेश्वर दत्त की पत्नी का एक्सीडेंट, बेकाबू कार पेड़ से टकराई, उड़े परखच्चे,

Thieves broke into house in Barwala

Hisar News in Hindi : हिसार जिले के बरवाला के ढाणी सीमन वाला रोड खेदड़ में अज्ञात चोनों ने सेंधमारी करते हुए लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी कर मौके से फरार हो गए। जिस समय चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया उस समय परिवार अपने घर में सो रहा था और उन्हें चोरों ने भनक तक नहीं लगने दी। बरवाला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में अनूप ने बताया कि वो ढाणी सीमन वाला रोड खेदड़ में रहता है और बीती रात वो खाना खाने के बाद अपनी ढ़ाणी में बने मकान के सब दरवाजे व खिड़कियां ठीक तरह से बंद करके सो गए थे। जब सुबह उठे तो दरवाजों के ताले टूटे हुए मिले और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था।

अनूप ने बताया कि उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी और अपने मकान में रखे सामान को चैक किया तो सोने चांदी के जेवरात सहित अलमारी में एक संदूक में रखे 58 हजार रूपए व मकान के कागजातों सहित अन्य जरूरी कागजात गायब मिले। बरवाला थाना पुलिस ने अनूप की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

अनूप ने बताया कि चोर ढाणी में बने मकान में घुसकर मकान का ताला तोड़कर मकान के अंदर रखी पेटी से 1 सोने कि नाथ, 1 सोने का टिक्का, 1 सोने का लोकेट, 3 सोने कि अंगूठी, 10 तौला चांदी कि पजेब, 1 जोड़ी चांदी कि बच्चे कि कडूली, व पेटी में रखे संदुक को उठाकर ले गये जो संदुक में 58000/- रु नगद, हमारे घर से सम्बंधित कागजात व कुछ सामान चोरी कर लिया।

बरवाला जींद रोड़ पर ट्रक ने युवक को कुचला, मौत,

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की मौजूदगी में मनाया स्थापना दिवस, आज पहुंचे सुनारिया जेल,

आदमपुर से पति को छोड़ रिलेशनशिप में रहने आई महिला की नाबालिग बेटी लापता,

Barwala Teenage girl missing

Hisar News : हिसार जिले के बरवाला कस्बे के एक वार्ड में रहने वाली नाबालिक किशोरी अज्ञात परिस्थितियों में अपने घर से लापता हो गई। काफी तलाश करने के बावजूद भी किशोरी का कोई सुराग नहीं चला। उसकी मां ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। किशोरी की मां अपने पति को छोड़ रिलेशनशिप में बरवाला में रह रही है।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में आदमपुर की रहने वाली एक महिला ने बताया कि वह इन दोनों बरवाला के एक वार्ड में रिलेशनशिप में रह रही है। उसके साथ उसकी 14 वर्षीय बेटी भी उसके साथ ही रहती थी। उसकी बेटी बिना बताए घर से कहीं पर चली गई है और घर से जाते समय उसके मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गई लेकिन मोबाइल फोन अब स्विच ऑफ आ रहा है। जब उसकी बेटी काफी समय तक घर पर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसकी तलाश की परंतु उसका ना ही तो किसी रिश्तेदारी से और ना ही किसी जान पहचान की जगह से कोई सुराग चला।

लडकी का हुलिया इस प्रकार है उम्र 14 साल, रंग सांवला, गोल चेहरा, मजबूत शरीर, कद 5 फूट, उसने गुलाबी रंग कि सलवार कुरता पहने हुए है। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके नाबालिक बेटी की गुणसूत्र की का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Girl missing from village Uklana area

Barwala Hisar News : हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव सुरेवाला से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में अपने ही घर से लापता हो गई। युवती की मां और भाई उकलाना से दवाई लेने के लिए गए हुए थे। काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लगा। उकलाना थाना पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

उकलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में उकलाना क्षेत्र के गांव सुरेवाला निवासी युवक ने बताया कि वो दिन में अपनी मां के साथ दवाई लेने के लिए घर से सुबह 7 बजे उकलाना मंडी गया हुआ था। घर पर उसकी बहन अकेली थी। जब वो अपनी मां के साथ दवाई लेकर घर आया तो उसकी बहन घर पर नहीं मिली। उन्होंने उसकी आसपास तलाश की, परंतु कोई सुराग नहीं लगा।

पीडि़त युवक ने बताया कि उसके बाद त के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके युवती की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने अपनी बहन की तलाश अपनी तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगह पर की, परंतु वहां से भी उसके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। उकलाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके युवती की तलाश शुरू कर दी है।

हुलिया इस प्रकार से है – रंग भुरा काले बाल, आसमानी रंग का सुट व सलवार , पांव मे काले रगं की जुती पहने हुए , कद 5 फुट 2 ईच उम्र 23 साल शिक्षा 12 वी है।

Neet exam 2025 update,

HBSE EXAM result 2025 date,

जींद गोहाना रोड पर एक्सीडेंट, गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर,

जींद नहर में डूबने से युवक की मौत,

हिसार पेट्रोल पंप लूट मामले में बदमाशों को बना देना और हथियारों उपलब्ध करवाने के मामले में दो गिरफ्तार,

मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम रखने की मांग,

Bike rider dies in Barwala accident, accident caused by bus collision

बरवाला उचाना मार्ग पर गांव मतलौडा व सरहेड़ा गांव के बीच प्राइवेट बस की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक बरवाला उचाना मार्ग पर गांव मतलौडा के पास बस की टक्कर लगने से बाइक सवार सडक़ पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए बरवाला अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गांव संदलाना निवासी 20 वर्षीय पंकज के रूप में हुई।

मृतक के परिजनों का कहना है कि पंकज 27 अप्रैल की रात को करीब 8 बजे अपने पिता सुभाष को लाने के लिए मतलौडा गांव गया था और उसके पिता ने उसे पेट्रोल पंप से तेल डलवाने के लिए भेज दिया। जम वो मतलौडा से सरहेड़ा रोड़ पर पंप पर जा रहा था तो किसी अज्ञात बस चालक ने उसके बाइक को टक्कर मार दी और एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि मृतक तीन भाई व एक बहन थे। मृतक पंकज अविवाहित था और गांव गांव जाकर सब्जी बेचने का काम करता था। हादसे की सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के चाचा अशोक कुमार की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Adampur Person Missing, विवाहिता डेढ साल की बेटी सहित मायके से फरार,

हिसार आज के ताजा समाचार,

44 thousand rupees stolen by Watcho App downloading

मोबाइल फोन में मूवी व वैब सीरिज देख रही थी कि उसने गुगल से watcho App Download सर्च कर कस्टमर केयर पर शिकायत करना उस समय महंगा पड़ गया जब watcho App customer care वालों ने फोन कर स्क्रिन ऑन करवाकर उनके बैंक खाते से धोखाधड़ी करके 44 हजार रूपए हड़प लिए। बरवाला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव गैबीपुर निवासी प्रांशु ने बताया कि मै प्राइवेट जॉब करता हूँ । दिनांक 12.03.2025 को मेरी बहन ने अपने मोबाइल मे मुवीज व बेवसिरीज देखने के लिए प्ले स्टोर मे जाकर Watcho App Download कर ली तथा 99 रुपये का subscription लिया था जो Watcho App subscription के बाद मेरी बहन ने अपने मोबाइल पर यह एप्प चला ली । इसके बाद जब उसने इस एप्प को मेरी माता चारु देवी के मोबाइल मे चलाने की कोशिस की तो वह नही चल रही थी जो मेरी बहन ने गुगल पर सर्च करके watcho एप्प के कस्टमर केयर की मैल आईडी hello@watcho.com निकाली तथा उस मैल आईडी पर मेरी माता की मैल आईडी kathuriacharu1@gmail.com से अपनी समस्या शेयर की तथा अपना मो0न0-दिया ।

थोड़ी देर बाद एक मो0न0-7070943191 से एक व्हटसएप्प कॉल, मेरी बहन के मो0न0- पर आई । जिसने अपने आप को watcho एप्प के कस्टमर केयर कर्मचारी बताया तथा बताया की आपने हमे मैल डाल रखी है जिसके संबध मे हमने आपको कॉल किया है । इसके बाद मेरी बहन ने उन्हे मेरी माता चारू देवी का मो0न0-9518298301 दिया तथा उनसे बात करने के लिए कहा । इसके बाद मो0न0-7070943191 से एक व्हटसएप्प कॉल, मेरी माता के मो0न0 पर आई । जिनसे मेरी माता ने अपनी समस्या शेयर की तो उन्होने मेरी माता को बताया की आपकी स्क्रिन पर तीन डोट आ रहे होगे उस पर क्लिक करो जिस पर मेरी माता ने उसके कहे अनुसार तीन डोट पर क्लिक किया तो स्क्रिन शेयर का ऑपशन आया जिस पर उसने क्लिक करने के लिए कहा ।

इसके बाद उसने कहा की हम आपको आपके रुपये रिफन्ड कर देगे आप दोबारा से नया subscription ले लेना । इसके बाद उसने रुपये रिफन्ड करने के लिए मेरी माता को पेटियम एप्प खोलने को कहा । इसके बाद उसने पेटियम मे अपनी युपीआई आई डी 019852@kbl भरवाई तथा कहा की आपको अपने पासवर्ड भरने के बाद एक कोड भरना होगा जो मेरी माता ने उनके कहे अनुसार मांगी गई डिटेल भर दी । इसके बाद उसने अमाउट के ऑपशन मे 44000 कोड़ भरने के लिए कहा जो मेरी माता ने उनके कहे अनुसार यह कोड़ भर दिया तथा इसके बाद उनके कहे अनुसार पे पर क्लिक किया तो मेरे माता के पेटियम से जुड़े मेरे पिता के HDFC Bank के खाता स0- 50100645891325 से 44000 रुपये कट गये । इसके बाद मेरी माता ने उनसे इस बारे शिकायत की तो उसने फोन काट दिया ।

 Accident in Chhan village of Hisar district

Barwala News : हिसार जिले के छान गांव के पास एक्सीडेंट में बाइक सवार रीपर ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक जींद जिले के गांव उदयपुर का रहने वाला था और वो संदलाना गांव के एक किसान के ट्रैक्टर पर ड्राइवरी करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के भाई के ब्यान पर करवाई करते हुए उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

बरवाला थाना पुलिस को दिए ब्यान में जींद जिले के उचाना क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी हरदीप ने बताया कि उसका छोटा भाई उसके पिता देवीलाल के साथ खेतीबाड़ी करता था और ट्रैक्टर चलाता था। गेहूं के सीजन में अंकित हिसार जिले के गांव संदलाना निवासी सुमित के ट्रैक्टर पर रीपर चलाने के लिए ड्राइवर लगा हुआ था। 23 अप्रैल की रात को करीब सवा 9 बजे फोन आया कि वो घर आ रहा है। जब वो दस बजे तक घर नहीं आया तो उन्होंने उसके फोन पर कई बार फोन मिलाया, लेकिन फोन नहीं मिला।

हरदीप ने बताया कि रात को वो सो गए और वीरवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि बरवाला क्षेत्र के गांव छान से उदयपुर की सडक़ पर नलका वाली जोहड़ी के पास अंकित का एक्सीडेंट हो गया है। वो तुरंत ही अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि सडक़ पर अंकित खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है और उसके शरीर पर चोटों के काफी निशान हैं। जबकि उसकी बाइक दूसरी तरफ क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई थी।

वो तुरंत ही अंकित को लेकर बरवाला के अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हरदीप के ब्यान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एक्सीडेंट करने का मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

पुलिस को दी शिकायत में हरदीप ने बताया कि वो दो भाई व एक बहन हैं। वो बड़ा है और बीए की पढ़ाई कर रहा हे। जबकि उसका छोटा भाई अंकित खेती बाड़ी करता था। वो और उसकी बहन अविवाहित हैं जबकि अंकित शादी शुदा था। अंकित की मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में मातम पसर गया। गमगीन माहौल में वीरवार दोपहर बाद उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया।