बरवाला

बरवाला की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Latest News latest news, Today Barwala News, Barwala Abtak । स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Delhi NCR Haryana dense fog alert advisory

दिल्ली NCR हरियाणा में कोहरे का अलर्ट ( Fog Alert ) जारी किया है। कोहरे की मार से बृहस्पतिवार को दिनभर कोहरा छाया रहा और सूर्य देवता के दर्शन तक नहीं हुए। शाम ढलते ढलते कोहरे की चादर ने पूरे एरिया को कर कर लिया। कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। अनेक जगह पर हादसों की सूचनाओं मिली। सरकार और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि लोग बिना किसी जरूरी कार्य के घरों से बाहर न निकले। ( Delhi NCR Haryana Fog News Abtak )

हरियाणा मौसम अपडेट

दिसंबर 2025 में ठंड के मौसम में कोहरे ने भी दस्तक दे दी। शुरुआत के 2 दिनों में हरियाणा प्रदेश के कई हाईवे पर सैकड़ो वाहन आपस में टकरा गए। इन हादसों में कई लोगों की जान चली गई तो कई गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार बुधवार को दिनभर धूप खिली रही, लेकिन बुधवार के बाद बृहस्पतिवार की सुबह फिर से कोहरा देखने को मिला।

Delhi NCR Haryana Fog Alert

बृहस्पतिवार को दिनभर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और पूरे दिन धुंध छाई रही। शाम ढलते ढलते धुंध और बढ़ने लगी और कोहरे की चादर ने विजिबिलिटी को जीरो कर दिया। कोहरे की चादर की वजह से सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और वाहन रेंगते हुए नजर आए। समाचार लिखे जाने तक कोई बड़ा हादसा तो सामने नहीं आया, लेकिन छुट मुट हादसों की जानकारी मिलती रही लेकिन कोई पुष्टि नहीं हो पाई।

हरियाणा कोहरा अलर्ट

मौसम विभाग और हरियाणा सरकार ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले कई दिनों तक धुंध का दौर जारी रहेगा। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक लोगों को बिना किसी ठोस वजह के घरों से बाहर निकलने पर ब्रेक लगाना होगा। सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वह बिना किसी ठोस वजह के अपने घरों से बाहर न निकले। सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल करने की सलाह दी है।

मौसम पूर्वानुमान
23 दिसंबर तक हरियाणा दिल्ली NCR तथा चंडीगढ़ के कई इलाकों में धुंध व बादल छाने की संभावना है। इस दौरान कहीं कहीं घना या अति घना कोहरा छा सकता है। इसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह मौसम एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण होगा। फिर से लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने से 25 दिसंबर के बाद भीषण सर्दी होने का पूर्वानुमान है।

Haryana police Fog advisory

वहीं हरियाणा पुलिस ने भी वाहन चालकों से अपील की है कि वह अपने वाहनों का कम से कम प्रयोग धुंध के मौसम में करें। जरूरत के समय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और किसी आपातकालीन स्थिति में खुद के वहां का प्रयोग करते समय अपनी साइड में चलाएं, साथ ही उसकी गति को धीमा रखें। पुलिस ने अपने एडवाइजरी में साफ कहा है कि सामने वाले वहां से उचित दूरी पर रखें ताकि किसी भी परिस्थिति में अपने वहां पर काबू पाया जा सके। वाहन चालक सड़क पर चलते समय फोग लाइट और इंडिकेटर का प्रयोग करें। 

Hisar Crime Update; Haryana Police Action 19 Dec.

6.32 ग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित महिला गिरफ्तार


Hisar Crime News news : ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के दौरान नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने हनुमान कॉलोनी हिसार से एक महिला को काबू कर 6.32 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया।

 


टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि हनुमान कॉलोनी में एक महिला नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में है।

 

सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के हनुमान कॉलोनी पहुंची तो पुलिस को देख कर भागने की कोशिश कर रही एक महिला को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बबली पत्नी रामदिया वासी गांव डाटा गुराना बताया। नियमनुसार पुलिस उप अधीक्षक संजीव कुमार की मौजूदगी में महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पॉलीथिन की थैली से 6.32 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा को कब्जा पुलिस लेकर उक्त महिला बबली के खिलाफ थाना HTM में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।

 

 

ड्यूटी में बाधा डालने व पुलिस पर हमला करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Hisar Barwala News : थाना बरवाला पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए ड्यूटी में बाधा डालने व पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 


मामले में जांच अधिकारी ASI मेहनपाल ने बताया कि दिनांक 16.12.2025 को थाना बरवाला पुलिस टीम अभियोग संख्या 755 दिनांक 06.10.2025 धारा 190, 191(2), 118(1), 351(3) BNS की जांच के सिलसिले में वार्ड नंबर 08 बरवाला पहुंची थी। पूर्व में दिए गए नोटिसों की अवहेलना करने पर आरोपी संतरेस पत्नी राजपाल को मुकदमे में शामिल जांच हेतु हिरासत में लिया जा रहा था।

 

इसी दौरान आरोपियों राजपाल पुत्र सरदारा, वंच पुत्र राजपाल, भावना पुत्री राजपाल तथा संतरेस पत्नी राजपाल ने एकदम पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों द्वारा पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की, हाथापाई कर सरकारी ड्यूटी में गंभीर बाधा डाली गई।

 


जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना बरवाला में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर 08 बरवाला निवासी भावना, राजपाल और संतरेस उर्फ संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

 

 

वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 13.39 लाख रुपये की साइबर ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार, ₹1 लाख बरामद

Work from home fraud Case Hisar : हिसार साइबर क्राइम थाना पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम/ऑनलाइन टास्क के नाम पर की गई बड़ी साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 


मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक सौरभ ने बताया कि दिनांक 15.09.2023 को NCCRP पोर्टल पर शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि दिनांक 05.08.2023 को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें इंस्टाग्राम पेज लाइक व फॉलो करने के बदले पैसे कमाने का लालच दिया गया।

 

प्रारंभ में छोटे-छोटे टास्क पूरे करवाकर विश्वास में लिया गया तथा कुछ रकम वापस भी की गई। इसके पश्चात क्रिप्टो करेंसी में निवेश, ग्रुप टास्क, राशि फ्रीज होना, अनफ्रीज कराने के नाम पर बार-बार निवेश, क्रेडिट स्कोर बढ़ाने और TDS जमा कराने जैसे बहानों से अलग-अलग बैंक खातों व UPI आईडी के माध्यम से शिकायतकर्ता से कुल ₹13,39,102/- रुपये की ठगी की गई।

 

जब शिकायतकर्ता को ठगी का आभास हुआ तो उसने 1930 हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर साइबर थाना हिसार द्वारा विधिवत जांच प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण व साक्ष्यों के आधार पर फाजिल्का (पंजाब) निवासी साहिल को गिरफ्तार किया।

 

जांच में सामने आया कि आरोपी ने मुख्य साइबर ठगों को कमीशन के आधार पर बैंक खाता उपलब्ध करवाया था, जिसके माध्यम से ठगी की राशि का लेन-देन किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹1,00,000/- रुपये बरामद किए हैं। आरोपी को पूछताछ उपरांत माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अभियोग में पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 


हिसार पुलिस आमजन से अपील करती है कि वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन टास्क, निवेश व क्रिप्टो करेंसी से संबंधित किसी भी प्रकार के लालच में न आएं। किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या लिंक के संबंध में तुरंत 1930 पर सूचना दें अथवा cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं।

Uklana MLA farmers issues in Legislative Assembly

Barwala News : हरियाणा के किसान पिछले काफी समय से सरकार की अनदेखी और मौसम की मार झेल रहे हैं। समय पर किसानों को उचित बीज, खाद नहीं मिलने सहित बाजार में उपलब्ध नकली बीज और खाद से परेशान हैं। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति द्वारा अपनी किसान मजदूर वर्ग की समस्याओं को लेकर हिसार जिले की उकलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक ( Uklana  MLA ) नरेश सेलवाल को मांग पत्र सौंपा। विधायक ने आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या को वह विधानसभा पटल पर जरुर उठाएंगे।

 

हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल ने उकलाना विधायक नरेश सेलवाल से मिला। उन्होंने किसानों की समस्याएं को लेकर बताया कि हरियाणा के किसान मजदूर वर्तमान समय में कई गम्भीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। बदलते मौसम, सरकार की नौतियों, बाजार व्यवस्था छ फसल के उचित मूल्य न मिलने के कारण किसान आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से अत्यन्त प्रभावित है। अतः किसानों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन सत्र में किसान-मजूदरों की आवाज उठाकर निम्नलिखित मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जायें।

पंगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के ब्लाक बरवाला प्रधान सुखदेव छान, उमेद चाहार, ओमप्रकाश श्योकंद, पवन छान, उप प्रधान बलजीत बयाना खेड़ा, वीरभान, धर्मा, अमरा, रमेश बालक, बसाऊं बोबुआ, रमेश बोबुआ, दिलबाग, राजबीर, चंद्र, रामकरण, रामकुमार छान इत्यादि मौजूद थे।

हरियाणा के किसानों की प्रमुख मांगे :-

  1. किसानों मजदूरों का सम्पूर्ण कर्जा माफ किया जाये। सरकार की गलत नीतियों, प्राकृक्तिक आपदाओं तथा फसलों के उचित दाम न मिलने के कारण किसान-मजूदर कर्ज में डूब चुका है। सम्पूर्ण कर्जा माफी ही किसान व किसानी को बचाने का हल है।
  2. MSP पर फसल खरीद का गरिटी कानून चनवाया जाये। स्वामीनाथन की सिफारिश C2+50% फार्मूले के अनुसार फसलों की MSP निर्धारित की जाये। भावांतर योजना के तहत किसानों से हो रही लूट को तुरन्त बन्द करके सभी फसलों की सरकारी खरीद सुनिश्चित की जाये।
  3. हरियाणा सरकार द्वारा टैक्ट्रर पर बढ़ाया गया रजिस्ट्रेशन टैक्स तुरन्त प्रभाव से वापिस लिया जाये। सरकार द्वारा 10 व 12 वर्ष पुरानी गाड़ियों को चलाने पर लगाई गई पाबन्दी को तुरन्त प्रभाव से हटाया जाये।
  4. नकली गेट पास व फर्जी पोर्टल के माध्यम से धान में हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच एजेंसी से करवाई जाये। बाजरे पर सरकार द्वारा दी गई भावांतर योजना में भी बड़े स्तर पर धांधली हुई है। जिसकी वजह से किसानों के साथ मण्डियों में लूट हुई है। इसकी जांच करवाकर किसानों के हुए नुक्सान की भरपाई करवाई जाये व दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।
  5. हर वर्ष बरसात से होने वाले नुक्सान से बचने के लिए प्रदेश में नदी-नालों की सफाई करवाई जाये और नहरों के बांधों को मजबूत किया जाये और जहां-2 नाले बन्द है वहां ड्रेनेज एवं पाईपलाईन की उचित व्यवस्था की जाये। हिसार घग्घर ड्रेन से हर वर्ष कई जिलों की हजारों एकड़ फसलें, टयूब्वैल, सोलर प्लेट एवं ढाणियों का नुक्सान होता है। इस रोकने के लिए इस घग्घर ड्रेन का सही लेवल पर नवीनकरण जल्द करवाया जाये। घग्घर नदी की खुदाई करवाई जाये दोनों तरफ बांध मजबूत करके उन पर पक्की सड़कों का निर्माण करवाया जाये।
  6. इस वर्ष भारी बारिश, बाढ, जलभराव व धान में फिजी वायरस से हरियाणा में किसानों की लाखों एकड़ फसले बर्बाद हो गई है। मुआवजा देते समय 5 एकड़ बाली शर्त हटाकर बिना किसी भेदभाव के सभी किसानों को खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा दिया जाये।
  7. ट्यूब्वैल कनैक्शनों के सभी आवेदनकर्ताओं को बिना किसी शर्त के कनैक्शन जारी किया जाये। नये ट्यूब्वैल कनैक्शनों के लिए काडा द्वारा लगाई गई अनावश्यक शर्त हटाई जाये।
  8. बिजली बिल 2025 को रद्द किया जाये। स्मार्ट मीटर लगाने वाले निर्णय को वापिस लिया जाये। अमेरिका व अन्य देशों के दबाव में आकर खेती क्षेत्र में किसी तरह का भी फ्री ट्रेड एग्रीमैट (FTA) ना किया जाये। क्योंकि यह किसानों व मजूदरों के हितों के विपरीत है। इसे तुरन्त प्रभाव से रद्द किया जाये।

 

उकलाना से कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल ने किसने और मजदूरों को आश्वासन दिया है कि वह उनकी समस्याओं को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाएंगे और उन सभी समस्याओं का समाधान करवाने की हर संभव कोशिश करेंगे। 

Creta car Fake document owner transfer narnaund

Narnaund News : हिसार जिले के SDM कार्यालय Narnaund में गाड़ी के फर्जी कागजात तैयार कर क्रेटा गाड़ी अपने नाम करवाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

 

नारनौंद एसडीएम कार्यालय में एक युवक ने क्रेटा गाड़ी अपने नाम ट्रांसफर करवाने के लिए अप्लाई किया था और सभी कागजात SDM Office Narnaund में कार्यरत अमरदीप और मोनू के समक्ष पेश किया थे। जब एसडीएम कार्यालय में कार्यरत अमरदीप और मोनू ने कागजात की चेकिंग की तो उन्हें शक हुआ की है डॉक्यूमेंट फर्जी हैं। उन्होंने पूरा मामला तुरंत थी एसडीएम विकास यादव के संज्ञान में दिया और मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई।

 

नारनौंद थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव पनिहारी निवासी राहुल पुत्र राकेश ने किसी दूसरे के क्रेटा गाड़ी के कागजात फर्जी तरीके से तैयार करवा कर अपने नाम करवाने के लिए SDM Office Narnaund में अप्लाई किया था ताकि गाड़ी को वह धोखे से अपने नाम करवा सके। लेकिन एसडीएम कार्यालय स्टाफ की सूझबूझ से या धोखाधड़ी उजागर हो गई।

 

इस संबंध में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर रामलाल ने बताया कि गाड़ी के फर्जी कागजात पेश कर गाड़ी अपने नाम करवाने के मामले में पनिहारी गांव के राहुल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया था कि राहुल ने गाड़ी के फर्जी कागजात एसडीएम कार्यालय नारनौंद में पेश किए थे ताकि वह गाड़ी को अपने नाम करवा सके। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

सफीदों विधायक रामकुमार गौतम के विवादित बयान को लेकर नारनौद में हुई पंचायत, जाटों ने कर दिया ऐलान,

Hisar roadways bus accident, flight schedule Hisar

Hisar Bus Accident : हरियाणा में इस सीजन की पहली धुंध रविवार को शुरू हो गई। कोहरा छाया होने के कारण विजिबिलिटी कई इलाकों में 10 मीटर तो कहीं 5 मीटर दूर का भी दिखाई नहीं दे रहा।  हिसार में रविवार की सुबह ज्यादा धुंध की वजह से दो रोडवेज बसों की अलग-अलग सहित पांच वाहनों की टक्कर हो गई। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं धुंध की वजह से हिसार दिल्ली फ्लाइट को अगले आदेशों तक रद्द कर दिया गया है।

 

हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर रोड़वेज बस ट्रक से टकराई हुई।

हरियाणा में अब तक सर्दी के मौसम में धुंध से वाहन चालकों को राहत मिली हुई थी लेकिन शनिवार को मौसम में आए परिवर्तन से रविवार सुबह ही घना कोहरा छाया हुआ मिला। मौसम विभाग ने भी हरियाणा में धुंध का अलर्ट जारी किया हुआ है। रविवार की सुबह हरियाणा के करीब 11 जिलों में धुंध छाई हुई है। जिसकी वजह से विजिबिलिटी घट कर मुश्किल से 10 मीटर रह गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो हाल ओर भी बुरा बना हुआ है। ( Hisar Accident News Today )

 

हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर रोड़वेज बस की कार से टक्कर।

हिसार में रविवार की सुबह जब लोग बिस्तर से उठे तो बाहर घना कोहरा छाया हुआ था। हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित गांव धिकताना मोड़ पर स्थित मलिक टोयोटा शोरूम के पास कैथल से हिसार आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ट्रक से टकरा गई। इसके पीछे-पीछे आ रही दूसरी रोडवेज की ही बस एक ऑटो कार से जा टकराई। वाहनों के सफेद कम होने के कारण इस हादसे में बसों में सवारी यात्रियों की जान बाल बाल बच गई। लेकिन इनकी चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। ( Latest News Hisar )

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बसों में 100 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे। वहीं मारुति कार में भी सवार लोग सुरक्षित बच गए। लेकिन एक बाइक सवार इनकी चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नेशनल हाईवे 52 पर पांच वाहन आपस में टकराने से हादसा हो गया है।

हिसार एयरपोर्ट से फ्लाइटें कैंसिल, नया फ्लाइट विंटर शैडयूल जारी

महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार।

डीजीसीए ने हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरने और आने वाली फ्लाइटों का नया विंटर शैडयूल जारी किया है। धुंध की वजह से यह शैडयूल एक महीने के लिए जारी किया गया है। इस दौरान हिसार से दिल्ली, दिल्ली से हिसार की फ्लाइट एक महीने तक कैंसिल रहेंगी। वहीं हिसार से अयोध्या, अयोध्या से हिसार फ्लाइट सप्ताह में केवल एक दिन ही आएगी और जाएगी।

तीन दिन हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी फ्लाइट

डीजीसीए के आदेशों के मुताबिक हिसार एयरपोर्ट से शुक्रवार, शनिवार और रविवार को छोड़कर किसी भी दिन 15 जनवरी तक कोई भी फ्लाइट ना ही तो उड़ान भरेगी और ना ही यहां पर कोई फ्लाइट बाहर से आएगी। यह निर्णय आगामी दिनों में पड़ने वाले कोहरे की वजह से लिया गया है।  हिसार एयरपोर्ट से फ्लाइटों के नए शेड्यूल से सर्दी की छुट्टियों में हवाई सेवाओं का मजा लेने वाले यात्रियों का मजा किरकिरा कर दिया है।

 

पिछले वर्ष भी धुंध के शुरुआती दौर में ही हरियाणा रोडवेज बस की हिसार जिले के नारनौंद हांसी रोड पर माजरा प्याऊ के पास ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई थी। जिसके बाद हरियाणा में कई दर्दनाक सड़क हादसे हुए।

 

 

हिसार-हांसी पुलिस ने जारी की ट्रेफिक एडवाइजरी

हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन।

हिसार-हांसी पुलिस ने कोहरे को देखते हुए ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रेफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि धुंध के मौसम में वाहन चालक अपनी गति पर नियंत्रण रखें और एक दूसरे वहां से उचित दूरी पर ही चलाएं ताकि समय रहते अपने वहां पर काबू पाया जा सके। पुलिस प्रशासन ने पहले ही वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगा दिए थे ताकि कोहरे के दौरान हादसों में कमी लाई जा सके।

 

हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए।

हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन व हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना जरूरी कार्य के धुंध के मौसम में घरों से ना निकले। इस दौरान अपने निजी वाहनों का प्रयोग कम से कम करें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करके अपने आप को सुरक्षित रखें। उन्होंने वहां चला कौन से अपील की है कि वह अपने-अपने वाहनों पर फोग लाइट जरूर लगाए और समय के मुताबिक इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें।

 

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों गांव में काफी लोग सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर देते हैं या प्रयोग न होने वाले साधनों को भी सड़क किनारे लगा देते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ढूंढ को देखते हुए वह अपने साधनों को सड़क से दूर खड़ा करें। अगर कहीं भी सड़क किनारे बिना किसी ठोस वजह के किसी का वाहन या साधन खड़ा मिला तो उसके चालक और वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

पुलिस ने वाहन चालकों के लिए हिदायत जारी करते हो कहां की कोई भी वाहन चालक अपने वाहन को सड़क पर चढ़ते समय आगे पीछे ध्यान रखकर ही आगे बढ़े। कई बार देखने में आता है कि ट्रक ड्राइवर ढाबे पर खाना खाने के बाद जब वह अपनी गाड़ी को सड़क पर ले जाते हैं तो धुंध में दिखाई ना देने की वजह से हादसे का शिकार खुद तो होते ही हैं साथ ही सड़क पर अपनी साइड में चल रहे वाहन चालक भी इनकी चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

Haryana new Districts sub-committee report 2025

Haryana New Districts : 11 नए जिलों पर चर्चा, कैबिनेट सब-कमेटी ने सीएम को रिपोर्ट भेजी

Haryana New Districts : हरियाणा में पिछले काफी लंबे समय से नए जिले बनाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। नए जिले, सब तहसील और तहसील बनाने को लेकर बनाई गई कमेटी की बैठक में 62 प्रस्ताव पर गहन मंथन के बाद रिपोर्ट तैयार करके अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास भेज दी गई है।

 

सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 दिसंबर हिसार जिले का अभिन्न अंग हांसी औपचारिक रूप से नए जिले के रूप में  हरियाणा के 23वें जिले के रूप में आ सकता है और मुख्यमंत्री हांसी रैली के दौरान इसकी घोषणा भी कर सकते हैं। जबकि अन्य जिलों और तहसीलों का गठन भी 31 दिसंबर 2025 से पहले करने की चर्चाएं हैं।

 

हरियाणा में नए जिले और नई तहसील सब तहसील बनाने को लेकर गठित की गई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार की अध्यक्षता में मंत्री विपुल गोयल के आवास पर हुई। इस कमेटी के पास आए सभी 62 प्रस्ताव पर कमेटी ने विस्तार से चर्चा की और लोगों की प्रतिक्रियाएं ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कमेटी में हरियाणा में नए 11 जिले बनाने का प्रस्ताव आया हुआ था। जिन पर गहन मंथन किया गया। ( Latest News Haryana Update Today )

 

हिसार जिले के हांसी व सिरसा जिले का डबवाली को पहले ही पुलिस जिला के रूप में विकसित किया जा चुका है और अब केवल यहां पर राजस्व विभाग सहित पूर्ण रूप से जिला बनाने की औपचारिक घोषणा बाकी है। हांसी और डबवाली को जिला बनने पर सरकार को ज्यादा आर्थिक बोझ नहीं पड़ने वाला, जबकि अन्य जिलों के लिए सरकार को बड़ी तैयारी करनी होगी। ( Haryana Abtak )

 

कैबिनेट का सब कमेटी के पास हिसार जिले के बरवाला, हांसी, सिरसा के डबवाली, सोनीपत के गोहाना, जींद के सफीदों, करनाल के असंध सहित मानेसर, पटौदी नारायणगढ़, पिहोवा को जिला बनाने का प्रस्ताव आया था। जबकि हांसी, गोहाना और डबवाली को पिछले काफी सालों से जिला बनाने की मांग उठती रही है। इस बारे में सरकार जो भी निर्णय लेगी वह 31 दिसंबर 2025 से पहले ही लेना होगा। क्योंकि 1 जनवरी 2026 से जनगणना का कार्य शुरू हो जाएगा।

 

नए जिले बनाने को लेकर गठित की गठित कमेटी के पास नए जिलों के साथ-साथ तहसील, सब-तहसील और उपमंडल का दर्जा देने को लेकर भी प्रस्ताव आए हुए हैं। इसके अलावा एक तहसील से दूसरी तहसील में गांव को जोड़ने या हटाने, सिवानी मंडी को भिवानी से हिसार में शामिल करने, कुछ गांव को दूसरे जिले में शामिल करने के संबंध में कुल टोटल 62 प्रस्ताव सब कमेटी को भेजे गए थे। इसके अलावा 73 अन्य प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।

 

नया जिला बनाने के मापदंड

नया जिला बनाने को लेकर केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं होती बल्कि इसका निर्णय प्रदेश सरकार को लेना होता है। इसके लिए अलग-अलग सरकारों ने अलग-अलग मापदंड तय किए हुए हैं। हरियाणा सरकार ने जिले के लिए जो मापदंड तैयार किए हैं उनमें नया जिला बनाने के लिए उसमें 125 से 200 गांव को शामिल किया जा सकता है। उसे जिले का क्षेत्रफल 80 हजार हैकटेयर से ज्यादा भू-भाग होना चाहिए, साथ ही जनसंख्या के हिसाब से उसकी आबादी चार लाख से अधिक होनी चाहिए।

 

सब कमेटी की मीटिंग में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा की मौजूदगी में हुई इस बैठक में सभी प्रस्ताव पर एक-एक करके विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कमेटी का कहना है कि उन्होंने अपना अंतिम निर्णय लेकर इसकी रिपोर्ट तैयार करके सीएम के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। इस रिपोर्ट पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री लेंगे की कहां पर क्या बनाना है और क्या नहीं।

 

मंगलवार दोपहर बाद से सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रही है कि 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हांसी में रैली करके हांसी को जिला बनाने की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। बुधवार को हांसी विधायक विनोद भयाणा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस को कंफर्म कर दिया कि मुख्यमंत्री हांसी में प्रोग्राम 16 दिसंबर को होने वाला है। जिला बनाने के सवाल पर विधायक विनोद भयाना ने कहा कि यह मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र का मामला है और इसका पता 16 दिसंबर को ही चल पाएगा। लेकिन इतना जरूर है कि सरकार जो भी निर्णय लेगी वह निर्णय 31 दिसंबर 2025 से पहले ही लेना होगा।

दो बार जिला बनने से रुका हांसी

हांसी के विधायक विनोद भयाना ने बताया कि हांसी को प्रदेश की भाजपा सरकार ने जिला बनाने के लिए दो बार तैयारी कर ली थी। विधानसभा चुनाव 2024 से पहले मुख्यमंत्री हांसी में रैली करके जिला बनाने की घोषणा करने वाले थे कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से ठीक पहले चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव की घोषणा कर दी थी,  जिसे हरियाणा प्रदेश में आचार संहिता लग गई थी। उसके बाद फिर से मुख्यमंत्री ने हंसी को अपना समय दिया और रैली का कार्यक्रम तय कर दिया था ताकि हांसी को जिला बनाने का औपचारिक ऐलान किया जा सके। लेकिन उसे समय अचानक से ऑपरेशन सिंदूर की वजह से इस कार्यक्रम को भी स्थगित कर देना पड़ा था।

CM Flying Raid on Unrecognized Private School

Hisar Abtak : हरियाणा में बिना मान्यता के बीच प्राइवेट स्कूल धड़ल्ले से चल रहे हैं। कानून की धज्जियां उड़ाने वाले निजी स्कूल संचालक कक्षाओं में कानून की पालना करने का पाठ छात्रों को पढ़ाते हुए नजर आ जाते हैं। ये हम नहीं मंगलवार को एक बिना मान्यता के चल रहे प्राइवेट स्कूल में सीएम फ्लाइंग रेड ( CM Flying Raid) से साबित हो गया।

 

बिना मान्यता के दसवीं तक चल रहा स्कूल करवाया बंद

हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव मदनपुरा में संचालित एक गैर-मान्यता प्राप्त निजी स्कूल पर मंगलवार को सीएम फ्लाइंग  टीम ने रेड की। औचक निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि पाल मिडल स्कूल नाम से चल रहे इस संस्थान में बिना किसी मान्यता के नर्सरी से लेकर 10वीं कक्षा तक की कक्षाएं चलाई जा रही थीं। स्कूल में अव्यवस्थित माहौल और नियमों की भारी अनदेखी को देखते हुए स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद करवाने के आदेश दिए गए।

CM flying Raid Hisar Uklana का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने किया। टीम में उनके साथ उप-जिला शिक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह, एसआई जितेंद्र, हेड कांस्टेबल जितेंद्र और विजय भी शामिल थे।

 

पाल मिडल स्कूल में सामने आई गंभीर खामियां

सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि गांव मदनपुरा में बिना अनुमति एक स्कूल संचालित किया जा रहा है, जहां विद्यार्थियों को न तो मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं और न ही शिक्षा का उचित वातावरण। जिसके बाद जब टीम स्कूल पहुंची, तो पाया गया कि—

स्कूल में नर्सरी से 10वीं तक कुल लगभग 62 विद्यार्थी पढ़ रहे थे। कक्षाओं में बच्चों के बैठने तक की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। स्कूल परिसर शिक्षा के अनुकूल नहीं था और कई नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खैरी ( Sunrise senior secondary School khairi ) की डीएमसी, कुछ खाली चरित्र प्रमाण पत्र तथा स्वामी विवेकानंद स्कूल, उकलाना ( Swami Vivekanand School uklana )  से संबंधित दस्तावेज भी मिले। स्कूल संचालक पंकज से मान्यता संबंधी दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई भी मान्यता-पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। ( Haryana Hisar News Today )

इन सभी अनियमितताओं के आधार पर उप-जिला शिक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह ने स्कूल को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही, बच्चों की छुट्टी करवाकर उन्हें सुरक्षित घर भेजा गया। पाल मिडल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को क्लस्टर अनुसार नजदीकी स्कूल में भेजा जाएगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न होने पाए। टीम ने मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा विभाग आगे की कार्रवाई के लिए भेजेगा।

गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ सख्त सरकार

सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा मिले। इसके लिए गांव-गांव में सरकारी स्कूलों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को किसी भी अवैध या गैर-मान्यता प्राप्त स्कूल में दाखिला न दिलाएं।

उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि हमारे बच्चे सुरक्षित माहौल में पढ़-लिखकर देश और समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। अभिभावकों को भी जागरूक होना चाहिए और बच्चों को केवल मान्यता प्राप्त स्कूलों या सरकारी स्कूलों में ही शिक्षा दिलानी चाहिए।”

 

हिसार में नर्सिंग कॉलेज छात्राओं का फुटा गुस्सा, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर पहुंची, देखें वीडियो

Shahid Kisan vichar goshti Barwala Chhan village

Barwala Abtak News : किसान आंदोलन के दौरान सड़क हादसे में जान गंवाने वाले शहीद किसान राममेहर नंबरदार की पांचवीं पुण्यतिथि पर गांव छान में vichar goshti कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ-साथ बाड्डो पट्टी टोल कमेटी के किसानों सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत कर शहीद किस को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

 

किसान नेता उमेद सिंह चाहार ने कहा कि जब से देश प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से किसान और मजदूरों को अपने हकों की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। ‌ आज किसान मजदूर को अपनी छोटी से छोटी मांग को मनवाने के लिए भी धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। लेकिन किसान मजदूर विरोधी सरकार गरीब लोगों के हितों से लगातार खिलवाड़ कर रही है।

 

किसान नेता सरदानंद राजली ने कहा कि किसानों की फसल बाढ़ के पानी की भेंट चढ़ गई और गरीब लोगों के मकान पानी में धराशाई हो गए। किसान मजदूर घर से बेघर हो गया लेकिन सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली। उसे दौरान तो सरकार के नेताओं ने बड़ी-बड़ी फेंक दी कि किसानों और मजदूरों को जल भराव से हुए नुकसान के भरपाई दीपावली से पहले कर दी जाएगी। लेकिन महीना बीत जाने के बावजूद भी सरकार की तरफ से इस मामले में अब तक कोई मुआवजा राशि का वितरण नहीं किया गया।

 

किसानों को अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। लेकिन सत्ताधारी पार्टी के नेता भजन कीर्तनों में लगे हुए हैं। प्रदेश को विकास की पटरी पर लाने के लिए शिक्षा के मंदिर खोलने की बजाय मंदिरों में लोगों को घंटा बजाने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि जब हमारे बच्चे पढ़े-लिखेगें नहीं तो वह आने वाले समय में दो वक्त की रोटी के लिए भी तरस जाएंगे। मंदिर में घंटी बजाने से भगवान की आराधना तो हो सकती है लेकिन खुद का और परिवार का पेट नहीं भर सकता। प्रदेश के मुखिया कभी कहीं धार्मिक यात्रा में शामिल होते हैं तो कभी वह दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंच जाते हैं लेकिन किसी के पास किसान मजदूर का दुखड़ा सुनाने और उसका हल करने का टाइम नहीं है।

 

किसान नेता नरेश भ्याण ने बताया कि दिल्ली के बॉर्डर पर 13 महीने चले किसान आंदोलन के दौरान छान गांव का किसान राममेहर नंबरदार आंदोलन में शामिल किसानों के लिए दूध लस्सी सहित अन्य खाद्य सामग्री का प्रबंध करने के लिए लगा हुआ था और वह खाद्य सामग्री लेकर दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर पहुंचा था।

 

अपने रूटीन कार्यक्रम के तहत 7 दिसंबर 2020 को जब किसान राममेहर नंबरदार खाद्य सामग्री को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर अपने साथियों के साथ दिल्ली जा रहा था। हिसार दिल्ली नेशनल हाईवे पर रोहतक जिले के गांव खरावड़ के पास ट्रक ने ट्राली में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में किसान राममेहर नंबरदार शहीद हो गया था।

 

गांव के सरपंच प्रतिनिधि हरपाल श्योकंद ने बताया कि शहीद किसान राममेहर नंबरदार की पुण्यतिथि पर हर वर्ष गांव में रक्तदान शिविर, खेल प्रतियोगिता और विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाता है। शहीद किसान राममेहर नंबरदार की स्मृति में खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। 12-13 दिसंबर को गांव छान के सरकारी स्कूल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पिछले वर्ष खेल प्रतियोगिता में दर्जनों गांव के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया था।

इस अवसर पर ईश्वर वर्मा, सत्यवान खेदड़, धोला जेवरा, रोहतास राजली, महासिंह सिंधु, बलवान सिंह बेनीवाल, कैप्टन लालाराम, अजीत फौजी, चंद्र सिंह, संपूर्ण सिंह, ओमप्रकाश, सुभाष, उमेद सिंह, बलवान सिंह, कर्मवीर, सोनू, सुखदेव सिंह, अमन फौजी, रामकरण, राजपाल, सत्यवीर तथा गांव छान के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Women and youth conference Hisar Barwala News

“आत्मनिर्भर भारत” के लिए स्वदेशी अपनाएं: कैबिनेट मंत्री

Barwala News : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने शनिवार को बरवाला के किसान रेस्ट हाउस में आयोजित महिला एवं युवा सम्मेलन ( Women and youth conference ) को संबोधित करते हुए देशवासियों से ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को सफल बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का पुरजोर आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों का उपयोग करके भारतीय उद्यमियों और कारीगरों का समर्थन करना एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होगा।
कैबिनेट मंत्री ने ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा के महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश में इस प्रकार की व्यवस्था लागू होने से राष्ट्रीय संसाधनों की भारी बचत होगी और बार-बार होने वाले चुनावों के कारण होने वाली फिजूलखर्ची पर अंकुश लगेगा। यह निर्णय प्रशासनिक दक्षता को भी बढ़ाएगा और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।
Women and youth conference : बरवाला में महिला एवं युवा सम्मेलन आयोजित 
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आज वैश्विक स्तर पर भारत की छवि एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरी है और सीमा पर दुश्मनों को करारा जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, जिसके लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं की उपस्थिति ने भाजपा सरकार की नीतियों और नेतृत्व के प्रति बढ़ते विश्वास को दर्शाया। मंत्री ने बरवाला क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई और कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों की शानदार शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान भाजपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने कैबिनेट मंत्री के विचारों का समर्थन किया और ‘वोकल फॉर लोकल’ के नारे को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रवीण सैनी, रोशन घणघस, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा व रणधीर धीरू, मोनू संदूजा, पार्षद ओपी मालिया, देवेंद्र देव शर्मा, जगरुप सिंह, सुरेश गोयल, पंकज बादल, दिनेश सैनी, विजय सिंह, आशा देवी, पुजा गुंदली, नीलाम जांगड़ा, हरिराम, मूनिश गोयल, संदीप गोयल, महेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

IDBI Bank and IDFC Bank loan fraud hisar Abtak

IDBI Bank या IDFC Bank loan दिलाने का लालच देकर दोस्ती में गद्दारी करने वाले आरोपी ने पीड़ित से 49 लाख 46 हजार 649 रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने ठगी के इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि ठगी गई राशि को बरामद किया जा सके और उसके साथ इस ग्रह में शामिल अन्य लोगों के नाम भी पता किया जा सके।

 

 


मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि 16 अक्टूबर 2025 को थाना बरवाला में ठगी के मामले में अभियोग अंकित किया गया। जिसमें शिकायतकर्ता अंकित ने बताया कि उसकी पहचान आरोपी जीतेन्द्र कुमार सिंगराना, जिला हिसार से लगभग पाँच वर्ष पूर्व गुरुग्राम की एक कंपनी में कार्य करते हुए हुई थी। बाद में आरोपी ने शिकायतकर्ता को IDBI Bank व IDFC Bank से लोन दिलवाने का लालच देकर उसके व्यक्तिगत दस्तावेज प्राप्त किए।

IDBI Bank Loan दिलवाने के नाम पर भरोसा जीतकर आरोपी ने बार-बार नए केस, शिकायतें, धमकियों और झूठे भय दिखाकर शिकायतकर्ता से भारी रकम ऐंठता रहा। पीड़ित ने मानसिक दबाव में आकर अपनी जमीन के पैसे, क्लेम राशि तथा अन्य बचत भी आरोपी को दे दी।


जांच अधिकारी ने बताया कि बैंक लेनदेन की जांच में पाया गया कि आरोपी जितेन्द्र कुमार द्वारा धोखाधड़ी करते हुए शिकायतकर्ता से कुल ₹49,46,649/- हड़पे गए। आरोपी ने लोन फाइलों और कमीशन के नाम पर कई बार अलग-अलग रकम ली और बाद में लोन रुकने का बहाना बनाकर लगातार पैसों की मांग करता रहा।

 


पुलिस ने मामले में तकनीकी व दस्तावेजी जांच के आधार पर आरोपी जीतेन्द्र कुमार निवासी सिंगराना को गिरफ्तार किया है। आरोपी से आगामी गहन पूछताछ जारी है आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।