बरवाला

बरवाला की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Latest News latest news, Today Barwala News, Barwala Abtak । स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Minister Ranbir gangwa khedar Sadak udghatan

Hisar Barwala News : लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शुक्रवार को खेदड़ से हंस नगर (ढ़ाणी गारन) तक सडक़ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस सडक़ का निर्माण लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन के दौरान हुई भारी बरसात व जलभराव के कारण से सडक़ों को काफी नुकसान पहुुंचा है। इन सभी सडकों का पुर्ननिर्माण करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। सभी सडक़ों व रास्तों को जल्द से जल्द सही करने की हिदायत अधिकारियों को दे दी गई है।  

 

 

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सडक़ निर्माण और बुनियादी ढांचे को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर काम कर रही है। किसी भी क्षेत्र की तरक्की की पहली सीढ़ी उसका सडक़ नेटवर्क होता है। मजबूत और चौड़ी सडक़ें न केवल लोगों के आवागमन को सुगम बनाती हैं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग सभी क्षेत्रों को गति प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि खेदड़ से हंस नगर तक सडक़ चौड़ी होने से न केवल स्थानीय लोगों को फायदा होगा बल्कि व्यापार, परिवहन और शिक्षा से जुड़े हजारों लोग लाभान्वित होंगे।

गंगवा बोले - प्रत्येक गांव को हाईवे और मुख्य मार्गों से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता | Minister Ranbir gangwa
खेदड़ गांव में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा।

 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सडक़ बनने के बाद किसानों को अपनी फसल समय पर मंडियों तक पहुंचाने में आसानी होगी। छात्र-छात्राओं को स्कूल और कॉलेज तक सुरक्षित और तेज आवागमन का साधन मिलेगा। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर ढंग से ग्रामीण इलाकों तक पहुँच पाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नई लिंक रोड्स और पुल-पुलियों के निर्माण को भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। किसी भी गांव या कस्बे को विकास की मुख्यधारा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना के साथ सरकार समाज के अंतिम पायदान तक खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सडक़ निर्माण, जल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की समृद्धि ये सभी सरकार की योजनाओं का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं।

 

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर सिंह धीरू, बरवाला एसडीएम डॉ वेदप्रकाश बेनीवाल, पीब्लयूडी के एक्सइएन उदयवीर झांझडिय़ा, तहसीलदार रविंद्र शर्मा, मोनू संजूदा, मुनीष गोयल, रामकेश बंसल, सरपंच प्रतिनिधि रोहताश दुग्गल, एसडीओ रणसिंह, विनोद सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Hisar Evening News 01 october 2025

पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ अतिरिक्त आय का साधन भी है पराली प्रबंधन : उपायुक्त अनीश यादव


Hisar News : उपायुक्त अनीश यादव ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि पराली का सही से प्रबंधन करना पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ अतिरिक्त आय का साधन भी है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और पराली प्रबंधन के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।


बुधवार को उपायुक्त ने पराली को जलने से रोकने की दिशा में गठित की गई फील्ड कमेटी के सदस्यों की बैठक लेते हुए कहा कि वे किसानों से लगातार संवाद बनाए रखें और उन्हें पराली के उपयोग के बारे में जानकारी दें। जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर किसान को पराली प्रबंधन के बेहतर साधन उपलब्ध कराए जाएं। पराली जलाने से बचना हम सभी के हित में है क्योंकि इससे प्रदूषण की समस्या बढ़ती है। यदि किसान पराली को संसाधन के रूप में अपनाते हैं तो यह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी फायदेमंद होगा।

 

 


उन्होंने बताया कि पराली को जलाने के बजाय इससे बायो-ईंधन, खाद, पशु आहार और अन्य उत्पाद बनाए जा सकते हैं। इससे न केवल किसानों की आमदनी बढ़ेगी बल्कि मिट्टी की उर्वरता भी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि पराली का सही प्रबंधन किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा और साथ ही पर्यावरण की रक्षा में भी अहम योगदान देगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, बरवाला एसडीएम वेदप्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नगराधीश हरिराम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


बाल महोत्सव 2025 : बाल भवन परिसर में 13 से 18 अक्तूबर तक होगा जिला स्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन


Hisar Evening News : जिला बाल कल्याण परिषद हिसार द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव 13 से 18 अक्तूबर तक बाल भवन परिसर हिसार में आयोजित होगा।

 


यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना है। विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों की कला और हुनर को मंच प्रदान किया जाएगा। जिला स्तर पर विजेता बच्चों को आगे जोनल और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा।

 

 

उन्होंने बताया की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन गूगल लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5k7f2EuihTmUqL3Prbf95jNl2qjnN4DaBwgYHezUOVj-pDg/viewform  के माध्यम से अपनी प्रविष्टियां भेजनी होंगी। केवल गूगल लिंक द्वारा भेजी गई प्रविष्टियां ही मान्य मानी जाएंगी। जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिताओं के लिए विद्यार्थियों को चार ग्रुपों में बांटा गया है, जिनमें पहली से पांचवीं कक्षा तक, छठी से आठवीं कक्षा तक, नौवीं से दसवीं कक्षा तक तथा ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा शामिल हैं।

 

 


उन्होंने बताया कि आयोजन से जुड़ी शर्तों में बच्चों को आयु व कक्षा का प्रमाण पत्र विद्यालय प्रमुख से प्रमाणित करवाना होगा। प्रतिभागियों को अपनी सामग्री स्वयं लानी होगी। डांस प्रतियोगिता में पेन ड्राइव, कैसेट या साथी कलाकारों का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन अश्लील/द्विअर्थी गीतों की अनुमति नहीं होगी। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में आटा, दाल, गेहूं जैसे खाद्य पदार्थों का प्रयोग वर्जित रहेगा और निर्णायक मंडल का फैसला अंतिम होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी व प्रविष्टियां भेजने के लिए अभिभावक 9812598126 और 9992673949 पर संपर्क कर सकते हैं या व्हाट्सएप के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं।


32 वर्ष की सेवाओं के बाद सेवानिवृत्त हुए जनसंपर्क विभाग के सदस्य भजन पार्टी फूल कंवार


Hisar latest news : जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सदस्य भजन पार्टी फूल कंवार लगभग 32 वर्ष की सेवा पूरी कर सेवानिवृत हो गए हैं। कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं दी गई।

 


फूल कंवार सदस्य भजन पार्टी के पद पर 2 नवंबर 1993 को भर्ती हुए थे। उन्होंने हिसार के अलावा कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद एवं भिवानी में लगभग 32 साल अपना कार्यकाल पूर्ण निष्ठा व दायित्व के साथ निभाया। ड्रामा इंस्पेक्टर अनिल एवं कलाकार आजाद सिंह खांडा सहित अन्य विभागीय कलाकारों ने विदाई गीत गाकर उनके लगभग साढ़े 32 साल के कार्यों की प्रशंसा की। भजन पार्टी द्वारा विदाई समारोह गीत प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया गया।

 


विदाई समारोह में सदस्य भजन पार्टी फूल कंवार की पत्नी मूर्ति देवी, उनके पुत्र अशोक एवं पौत्री बानी और सिवानी सहित उनके पारिवारिक एवं लेखाकार सत्यवीर सिंह, आईसीए नरेंद्र सिंह, लिपिक अशोक मलिक, लिपिक सुरेश पूनिया, भजन पार्टी से मनोज कुमार, सूरजभान, सुंदर सिंह नागर, राजेंद्र, मंजीत, कुलदीप, कर्मबीर सिंह, रणबीर सिंह, आशीष कुमार, दीपक, मीना, सुष्मिता आदि मौजूद रहे।

 

सेवा पखवाड़ा के तहत नलवा आईटीआई में नशा विरोधी मेगा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


Latest News Hisar : सेवा पखवाड़ा के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नलवा में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और ग्राम पंचायत नलवा के सहयोग से नशा विरोधी मेगा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील कौशिक ने की, जबकि मंच संचालन डॉ. विश्वास यादव द्वारा किया गया।

सेवा पखवाड़ा के तहत नलवा आईटीआई में नशा विरोधी मेगा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीएसपी तनुज शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सही मार्ग चुनने से भविष्य उज्ज्वल होता है, जबकि नशा नाश की जड़ है। मुख्य वक्ता जिला नागरिक अस्पताल हिसार के सुकून काउंसलर राहुल शर्मा ने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक नुकसान की जानकारी दी और बताया कि नशा एक मीठा जहर है। उन्होंने सिविल हॉस्पिटल हिसार में संचालित सुकून केंद्र की सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी।

 

जिला पुलिस हिसार टीम नशा मुक्त के सदस्य हवा सिंह बिश्नोई ने पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। पुलिस कर्मचारी सविता ने साइबर क्राइम से बचाव के सुझाव दिए और किरण ने महिला अपराध रोकथाम संबंधी जानकारी दी। वहीं, मानसिक रोग विभाग से पहुंचे श्रवण व राजेश ने मानसिक रोगों से बचाव और टेली मानस हेल्पलाइन की जानकारी प्रदान की। बच्चों ने नाटक प्रस्तुत कर नशे के दुष्प्रभावों को दिखाया। कार्यक्रम के अंत में सभी को नशा न करने और समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य सुनील सचदेवा, कपूर सिंह, सुखविंदर सिंह, विजय सिंह सहित संस्थान के अध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



सेवा पखवाड़े के तहत आईटीआई छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, एचएयू का भी किया भ्रमण


Hisar iti News:
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें छात्राओं और स्टाफ ने मिलकर संस्थान परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर स्वच्छता के महत्व को समझा और परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

सेवा पखवाड़े के तहत आईटीआई छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, एचएयू का भी किया भ्रमण

 


यह जानकारी देते हुए संस्थान के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्वच्छता अभियान के उपरांत छात्राओं के लिए काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में विशेषज्ञों ने छात्राओं को करियर से संबंधित मार्गदर्शन दिया और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उपयोगी जानकारी साझा की। छात्राओं ने भी काउंसलिंग सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने सवाल रखे। उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से 75 छात्राओं को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण भी करवाया गया। इस दौरान छात्राओं ने विश्वविद्यालय में चल रहे शैक्षणिक एवं शोध कार्यों को नजदीक से देखा। भ्रमण के दौरान उन्हें कृषि, विज्ञान और तकनीक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं।

 

 

बरवाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव और ओवरब्रिज निर्माण को लेकर कैबिनेट मंत्री से मिला प्रतिनिधि
Hisar Barwala News :
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बरवाला रेलवे स्टेशन पर अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस (19613) और अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस (19614) ट्रेनों के ठहराव तथा स्टेशन पर टिकट बुकिंग के लिए आरक्षण खिड़की की सुविधा शुरू करने व रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करने के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि बड़ी संख्या में यात्री प्रतिदिन इन ट्रेनों से सफर करते हैं, लेकिन ठहराव न होने से उन्हें नजदीकी अन्य स्टेशनों पर निर्भर रहना पड़ता है।


कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस संबंध में क्षेत्र के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला था। उन्होंने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय स्तर पर ट्रेन ठहराव, आरक्षण खिड़की और रेलवे ओवरब्रिज की मांग की थी। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे को रेलवे मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों के समक्ष सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बरवाला स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

हरियाणा सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संत महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के अंतर्गत महापुरुषों की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार 13 महापुरुषों की जयंतियां मनाई जानी हैं। इसी क्रम में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 5 से 7 अक्तूबर 2025 तक किया जाएगा।


यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि के विचारों और आदर्शों का प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर आगामी तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Hisar Sulkhani village man suicide pesticide

 

हिसार जिले के गांव सुलखनी में मानसिक परेशानी के कारण एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी तबीयत बिगड़ने पर लोग उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में लेकर आए। कुछ देर बाद डॉक्टर ने चैकअप कर उसे मृत घोषित कर दिया। बरवाला थाना पुलिस ने इस संबंध में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है।

 

जानकारी के अनुसार गांव सुलखनी निवासी करीब 50 वर्षीय जगदीश मजदूरी का काम करता था। वह कुछ समय से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। जगदीश के परिजन बीकानेर में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। वह घर पर अकेला था। उसने शनिवार को मानसिक परेशानी के कारण घर पर कीटनाशक पी लिया। जिससे उसकी तबीयब बिगड़ गई। गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने चैकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

 

सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लिया। डॉक्टर की टीम ने रविवार को मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम किया। वहीं सूचना मिलते ही उसके परिजन भी हिसार पहुंच गए। बरवाला थाना पुलिस ने इस संबंध में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है।

हिसार में थानेदार की दादागिरी का वीडियो वायरल,

Haryana Weather Change smog health alert

हरियाणा में आज से मौसम का मिजाज बदलने ( Haryana Weather Change ) वाला है। बदलते मौसम में बच्चे और बुजुर्ग इसकी चपेट में आने से बीमार हो सकते हैं वहीं युवाओं के सेहत पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में लोगों को अपनी सहित का ख्याल रखना चाहिए और बीमार होने पर तुरंत स्पेशलिस्ट डॉक्टर से संपर्क कर अपना चेकअप करवाना चाहिए। अभी हरियाणा में धान की कटाई ठीक से शुरू भी नहीं हुई है कि आसमान में स्माग की चादर छाने लगी है। मौसम विभाग ने भी इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी है।

 

हरियाणा में बदलेगा मौसम मौसम का मिजाज

हरियाणा में अब तक जिनके समय गर्मी ने लोगों के पसीने छुटाए हुए थे लेकिन 28 तारीख की रात को Haryana Weather Change होगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। बंगाल की खाड़ी और राजस्थान के ऊपर एन एस एस बनने से तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है। हरियाणा में देखने को मिलेगा। दिन के समय जहां पर तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा था वह गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।

Haryana Weather Change की वजह से पहाड़ों की तरफ से आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं में ठंडक की वजह से रात के तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जो लोग बाहर खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं उनकी सेहत पर इसका खासा असर देखने को मिल सकता है। अंबाला में रविवार की सुबह हल्की ओस के साथ स्माग की चादर भी देखने को मिली। जो आने वाले दिनों में हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर को अपने चपेट में ले सकता है।

 

 Haryana Weather Change : बदलते मौसम से रखें सहेत का ख्याल

स्माग की चादर से दमा और सांस के रोगियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और उनकी तबीयत बिगड़ सकती है। ऐसे में तकलीफ होने पर उन्हें तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए ताकि उनकी सहित बिगड़ने से पहले उन्हें उपचार मिल सके। बदलते मौसम की वजह ( Haryana Weather Change ) से छोटे बच्चों में भी बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है ऐसे में उनके अभिभावकों को चाहिए कि वह समय रहते अपने बच्चों की उचित देखभाल करें और तबीयत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। आने वाले दिनों में प्रदूषण में बढ़ोतरी होगी और ऐसे में नौजवानों की सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है।

ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह अपने जरुरी काम निपटने के बाद अपने घरों में ही रहे। वही वाहन चालकों को भी अब सड़कों पर बहुत ही संभल कर चलना होगा। क्योंकि स्माग की चादर से सड़क पर वाहनों की रफ्तार को कम कर देगी। धुंध और स्माग की वजह से पिछले कुछ सालों में सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

इस संबंध में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर मदनलाल खीचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जिसका प्रभाव राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है। इसके असर से हरियाणा के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। इसके प्रभाव से रातें ठंडी होने की संभावनाएं बन रही है। ऐसे में लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा। क्योंकि लापरवाही उन पर भारी पड़ सकती है।

नाबालिग लड़की ने नहर में लगाई छलांग, बैग और मोबाइल फोन मिला, जाने वजह,

 

Hisar Barwala Nagar Palika CM flying Raid

शहर की सफाई व्यवस्था व डम्पिंग स्टेशन की भी जांच, कर्मचारियों की लापरवाही से मचा हड़कंप

 

Hisar News Today : गुरुवार को हिसार सीएम फ्लाइंग की टीम ने बरवाला नगरपालिका ( Barwala Nagar Palika CM flying Raid ) में छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग की रेड की सूचना मिलते ही नगरपालिका कार्यालय में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग की रेड नगरपालिका में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही और सफाई व्यवस्था में खामियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग टीम ने वीरवार सुबह औचक निरीक्षण किया। जैसे ही टीम नगरपालिका कार्यालय पहुंची, कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कई अधिकारी व कर्मचारी ऑफिस पहुंचे।

Barwala Nagar Palika CM flying Raid का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ रेडक्रॉस हिसार के सचिव रविन्द्र लोहान, एसआई जितेंद्र और एचसी विजय मौजूद रहे।

ड्यूटी रजिस्टर में खामियां, कई कर्मचारी गैरहाजिर

सीएम फ्लाइंग टीम ने Barwala Nagar Palika के ड्यूटी रजिस्टर व अन्य रिकॉर्ड की गहनता से जांच की। इस दौरान नगरपालिका सचिव प्रगति और पालिका अभियंता अनिल मोहिल ऑफिस में गैरहाजिर मिले। बाद में बताया गया कि वे स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, लेकिन उन्होंने ऑफिस के मूवमेंट रजिस्टर में अपनी एंट्री दर्ज नहीं की थी।


इसके अलावा लेखाकार नरेश कुमार और लिपिक सोमबीर छुट्टी पर पाए गए, लेकिन जांच में सामने आया कि उनकी छुट्टी किसी अधिकारी ने मंजूर नहीं की थी। जो लापरवाही मानी जा रही है।

 


कर्मचारी ईश्वर सिंह कोर्ट में गए हुए थे, लेकिन उनकी भी मूवमेंट रजिस्टर में कोई एंट्री नहीं थी। वहीं, बलराज बेलदार और बिमला माली ड्यूटी से पूरी तरह गैरहाजिर पाए गए। कुछ कर्मचारी देर से ऑफिस पहुंचे।

दो जगह से चल रहा है बरवाला नगरपालिका कार्यालय

जांच के दौरान टीम को यह भी पता चला कि Barwala Nagar Palika का कार्यालय दो जगह से चल रहा है। आधा स्टाफ अनाज मंडी रोड स्थित पुरानी बिल्डिंग में बैठता है जबकि आधा स्टाफ नई बिल्डिंग में, जिसे अभी तक ठेकेदार ने नगरपालिका को आधिकारिक रूप से हैंडओवर भी नहीं किया। इसे प्रशासनिक लापरवाही माना जा रहा है।

सफाई व्यवस्था व डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की पोल खुली

Barwala Nagar Palika निरीक्षण के दौरान सीएम फ्लाइंग टीम ने शहर की सफाई व्यवस्था और डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की भी जांच की। टीम ने पाया कि संबंधित एजेंसी द्वारा कूड़ा निर्धारित डम्पिंग स्टेशन पर डालने की बजाय गुराना रोड पर डाला जा रहा है। वहीं, डम्पिंग स्टेशन पर भी कूड़े का उचित निस्तारण नहीं हो रहा था और बाहर ही ढेर लगाया गया था।


बरवाला के वार्ड नंबर 6, 7 और 8 के नागरिकों ने सीएम फ्लाइंग टीम से शिकायत की कि एजेंसी उनके क्षेत्र में चार-पांच दिन में केवल एक बार ही कूड़ा उठाती है। इस वजह से गंदगी फैलती है और बीमारी का खतरा बना रहता है।

नागरिकों ने पार्षदों पर लगाए गंभीर आरोप

कुछ स्थानीय नागरिकों ने टीम को बताया कि कुछ Barwala Nagar Palika पार्षद अपने निजी आवासों पर सफाई कर्मचारियों से सफाई करवा रहे हैं। इसके अलावा कुछ सिफारिशी कर्मचारी ऐसे हैं जो केवल कागजों पर ही हाजिर दिखाए जाते हैं, जबकि वे वास्तव में ड्यूटी पर नहीं आते। टीम को मिली शिकायतों ने नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

अन्य खामियां भी उजागर

निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि Barwala Nagar Palika में सरकारी योजनाओं से संबंधित बोर्ड तक नहीं लगाए गए हैं। शहर के एक तालाब का निर्माण कार्य भी रुका हुआ है। टीम ने एनडीसी पोर्टल की गहनता से जांच की। कई अन्य कार्य पैंडिंग हैं।

कार्रवाई की मांग

स्थानीय नागरिकों ने सीएम फ्लाइंग टीम से मांग की कि जिन पार्षदों व कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाहियां न हों।

सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इन्चार्ज सुनैना ने नागरिकों से बातचीत करते हुए कहा कि निरीक्षण करने के बाद इसकी जांच रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

 

Check Ghotala Case : नगरपालिका उकलाना के फर्जी चेक घोटाले मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 30 हजार रुपये बरामद

नगरपालिका उकलाना से जुड़े लगभग 12 लाख रुपये के फर्जी चेक घोटाले ( Check Ghotala Case Uklana ) के मामले में उकलाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 30,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस दो आरोपितों को पहले ही पकड़ चुकी है।

 


मामले में जांच अधिकारी ASI राजबीर सिंह ने बताया कि थाना उकलाना में कार्यालय जिला नगर आयुक्त, हिसार से प्राप्त शिकायत व जांच रिपोर्ट में पाया गया कि नगरपालिका उकलाना के फर्जी चेक ( Check Ghotala Case Uklana ) के माध्यम से लगभग 12 लाख का गबन किया गया था। जांच में तत्कालीन सचिव, प्रधान, लिपिक और निजी फर्म Orion Enterprises Ltd. से जुड़े लोगों की संलिप्तता सामने आई।

 

 


पुलिस ने जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना उकलाना में 17 जून 2025 को Check Ghotala Case Uklana में मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की गई। पुलिस टीम ने सघन प्रयासों के बाद तीसरे आरोपित ढाणी गारन निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उक्त मुकेश कुमार मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपित नीलम (निवासी अग्रोहा) और महेंद्र सिंह (निवासी जाजनवाला, जिला जींद) के साथ गबन के मामले में शामिल था।

 

आरोपित मुकेश कुमार नीलम का पति है। पुलिस ने उक्त आरोपित मुकेश कुमार से 30 हजार रुपए बरामद किए है। आरोपित को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Uklana doda post smuggler arrested

Uklana News : हिसार पुलिस में गस्त के दौरान केलों की आड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। सीआईए पुलिस ने गाड़ी से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ उकलाना थाना में मामला दर्ज करके उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

 

नशा माफिया पर हिसार पुलिस का बड़ा प्रहार — 144 किलो 190 ग्राम डोडा पोस्त सहित तस्कर गिरफ्तार, 7 दिन के पुलिस रिमांड पर

कार्रवाई का विवरण

सीआईए स्टाफ हिसार के एएसआई राकेश कुमार अपनी टीम सहित थाना उकलाना क्षेत्र में अपराध पड़ताल एवं गश्त पर थे। इसी दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि एक व्यक्ति कैंटर में केले की आड़ में डोडा पोस्त की बड़ी खेप लेकर Uklana सुरेवाला रोड से टोहाना रोड की ओर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर त्वरित छापेमारी की। पुलिस को देखकर चालक गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर काबू किया गया। आरोपी की पहचान संत नगर मोगा निवासी हरपाल सिंह के रूप में हुई।

कानूनी प्रक्रिया के तहत तलाशी
ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तलाशी की पेशकश की गई। आरोपी ने लिखित में राजपत्रित अधिकारी के समक्ष तलाशी की इच्छा जताई। सूचना पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार Uklana की मौजूदगी में गाड़ी की तलाशी लेने पर केलों के बीच छुपाए गए 8 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 144 किलो 190 ग्राम चूरा डोडा पोस्त बरामद हुआ।


जब्त माल व आगे की कार्रवाई
बरामद सभी 8 कट्टों को विधिवत तौल, सील पुलिस कब्जे में लिया गया, साथ ही कैन्टर गाड़ी को भी जब्त किया गया। आरोपी हरपाल सिंह को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ Uklana Police Station में NDPS act के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के लिए उसे अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

School Bus diesel Chori : गांव पाली में खड़ी स्कूल बसों से डीजल चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

Narnaund News Today : नारनौंद क्षेत्र नारनौंद क्षेत्र के गांव पाली में खड़ी स्कूल बसों के टैंक से डीजल चोरी ( School Bus diesel Chori ) कर अज्ञात चोर फरार हो गए थे। इस मामले में सीआईए पुलिस हांसी द्वारा कार्रवाई करते हुए गिरोह के तीन डीजल चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ करने के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

 

 

नारनौंद के टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की गांव पाली में खड़ी होती हैं इसके अलावा अन्य स्कूलों की बसें भी गांव पाली में अलग-अलग जगह पर खड़ी होती हैं। 12 मार्च 2025 की रात को अज्ञात गाड़ी में सवार होकर आए चोरों ने टैगोर स्कूल की दो बसों सहित एक अन्य बस के टैंक से 170 लीटर डीजल चोरी कर ( School Bus diesel Chori ) लिया था। टैगोर स्कूल नारनौंद के बस चालक ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी।

नारनौंद थाना में स्कूल बस चालक की शिकायत पर School Bus diesel Chori करने के मामले में दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में हांसी सीआईए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने गांव पाली से स्कूल बस से डीजल चोरी की वारदात को कबूल कर लिया।

 

 

सीआईए पुलिस हांसी द्वारा स्कूल बसों से डीजल चोरी मामले में आरोपी अक्षय पुत्र बलजीत निवासी डाटा, सीताराम उत्तर जलरी निवासी बरवाला व अजय पुत्र बलबीर निवासी बयाना खेड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई बोलेरो गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है साथ ही आरोपितों से पूछताछ के बाद उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

 

हिसार में दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे खड़ा युवक अचानक ट्रक नीचे आया, मृतक की पहचान नहीं, हाथ में ड्रिप लगी,

 

Uklana Nagar Palika check ghotala

Uklana Nagar Palika : नगर पालिका के तत्कालीन सचिव प्रधान और ठेकेदार ने मिलकर सरकारी पैसे को चूना लगाते हुए 12 लाख रुपए का फर्जी चेक घोटाला सामने आया है। पुलिस ने 17 जून 2025 को नगर आयुक्त की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों केकब्जे से नगदी 70 हजार रुपए बरामद किए हैं।

 

 

नगरपालिका उकलाना के फर्जी चेक घोटाले मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 70 हजार रुपये बरामद


मामले में जांच अधिकारी ASI राजबीर सिंह ने बताया कि थाना उकलाना में कार्यालय जिला नगर आयुक्त, हिसार से प्राप्त शिकायत व जांच रिपोर्ट में पाया गया कि नगरपालिका उकलाना ( Uklana Nagar Palika ) के फर्जी चेक के माध्यम से लगभग 12 लाख का गबन किया गया था। जांच में तत्कालीन सचिव, प्रधान, लिपिक और निजी फर्म Orion Enterprises Ltd. से जुड़े लोगों की संलिप्तता सामने आई।

 


पुलिस ने जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना उकलाना में 17 जून 2025 को संबंधित धाराओं में दर्ज केस में कार्रवाई प्रारंभ की गई। पुलिस टीम ने सघन प्रयासों के बाद नीलम (निवासी अग्रोहा) और महेंद्र सिंह (निवासी जाजनवाला, जिला जींद) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 70,000 रुपये बरामद किए। आरोपी नीलम और महेंद्र सिंह Uklana Nagar Palika गबन के मामले में संलिप्त थे। आरोपियों को पूछताछ उपरांत न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष गबन की गई राशि की बरामदगी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है।

Barwala afeem taskar girftar

Barwala News : बरवाला में टोहाना बाईपास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अफीम सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित के पिट्ठू बैग से 505 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस आरोपित से लगातार पूछताछ करने में लगी हुई है।

 

 

बरवाला थाना पुलिस को सूचना मिली कि हिसार टोहाना मार्ग पर Barwala Tohana Road Bypass पर एक व्यक्ति नशीले पदार्थ की सप्लाई करने के लिए आ रहा है। जानकारी पुख्ता होने की वजह से विश्व में तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी कर दी। पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को काबू कर उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली।

 

Barwala police तलाशी के दौरान उसके बैग से अफीम ( Afeem ) बरामद हुई। पुलिस ने जब कांटे पर इसका वजन किया तो इस फिल्म का वजन 505 ग्राम हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान बरवाला के वार्ड 12 निवासी मनीष के रूप में बताइए। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ बरवाला थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

 

एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर टोहाना बाईपास बरवाला से मनीष नाम के व्यक्ति को 505 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपित से लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि उसके नेटवर्क के बारे में पता लगाया जा सके।

Uklana Mandi 9mm pistol sahit harmit girftar

Uklana Mandi News : उकलाना मंडी से हिसार सीआईए पुलिस टीम ने अगस्त के दौरान सूचना के आधार पर एक युवक को 9mm pistol ( अवैध पिस्तौल ) सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। ‌पुलिस ने आरोपित के कब्जे से दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। ‌ पुलिस ने आरोपित के खिलाफ उकलाना मंडी पुलिस थाने में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

एएसआई राकेश कुमार ने जानकारी दी कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि उकलाना अनाज मंडी गेट पर एक युवक अवैध हथियार सहित मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां खड़ा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे काबू कर पूछताछ की गई तो उसकी पहचान हरमीत उर्फ हकीम निवासी सुरेवाला के रूप में हुई।

नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 9mm pistol बरामद हुई, जिसकी मैगजीन से 2 कारतूस मिले। बरामद हथियार व कारतूस को कब्जे में लेकर आरोपी हरमीत उर्फ हकीम के खिलाफ थाना उकलाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।

Afeem sahit Dhand Gurana Road se ek giraftar

 

Barwala News : सीआईए हिसार पुलिस ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव ढांड-गुराना रोड से एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 268 ग्राम अफीम ( Afeem ) बरामद की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ बरवाला थाना में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एएसआई सुरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव ढांड-गुराना रोड पर एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर खड़ा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से आरोपी को काबू किया, जिसकी पहचान प्रेम सिंह निवासी ढांड के रूप में हुई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पॉलिथीन की थैली में 268 ग्राम अफीम ( Afeem ) बरामद हुई।

बरामद अफीम को कब्जे में लेकर आरोपी प्रेम सिंह के खिलाफ थाना बरवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।