बरवाला

बरवाला की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Latest News latest news, Today Barwala News, Barwala Abtak । स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Barwala Banbhori Chori 2nd aaropi girftar

Barwala News : हिसार जिले के गांव बनभौरी में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात कर नीरज फरमाना के बाद उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित से चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

 

Barwala News : बनभौरी में चोरी मामले का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, चोर नीरज फरमाना का साथी काबू
बनभौरी गांव में चोरी के मामले में पुलिस गिरफ्त में बैठा आरोपित संदीप बरवाला।

एंटी बर्गलरी एंड व्हीकल थेफ्ट टीम (ABVT) ने Barwala  क्षेत्र के गांव बनभौरी में हुई चोरी के मामले में दूसरे आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वार्ड नंबर-14 बरवाला निवासी संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

इस मामले में एक अन्य आरोपित नीरज फरमाना को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ उपरांत आरोपित संदीप Barwala को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

Barwala police के जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि आरोपित संदीप 28/29 जुलाई 2025 की रात गांव बनभौरी में हुई चोरी की वारदातों में शामिल था। साथ ही, उसने इन वारदातों से कुछ दिन पहले गांव जाखोद खेड़ा स्थित एक मकान से भी आभूषण चोरी किए थे।

Barwala cabinet mantri Vikas pariyojna silanas


कैबिनेट मंत्री ने साढ़े 5 करोड़ रुपए लागत की 6 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास


Barwala News : कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने रविवार को बरवाला शहर में साढ़े 5 करोड़ रुपए लागत की 6 विकास परियोजनाओं का  उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें भगवान भागीरथ महाराज सामुदायिक केंद्र एवं छात्रावास भवन का शिलान्यास, सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन, पार्क सौंदर्यकरण का उद्घाटन तथा नई वैध कालोनियों की तीन गलियों का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर बरवाला एसडीएम डॉ वेद प्रकाश बेनीवाल, नगर पालिका के अध्यक्ष रमेश बैटरी वाला, ओड समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 


    कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने Barwala कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए अथक निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है। चुनाव से पहले लोगों से वादा किया था कि तीसरी बार सरकार बनने पर डीएससी समाज के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देंगे, सरकार बनते ही इस वादे को पूरा किया गया।

 

लक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश की पात्र महिलाओं को वर्ष 2025 के अंत तक मिलने शुरू हो जाएगी 2100 रुपए की राशि

Barwala News : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बरवाला में 5 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात
बरवाला में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा।

उन्होंने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र महिलाओं को वर्ष 2025 के अंत तक 2100 रुपए की धनराशि भी मिलनी शुरू हो जाएगी, इसके लिए जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा। उन्होंने पात्र महिलाओं का आह्वान किया कि वह इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा घोषणा पत्र जारी किए जाते हैं लेकिन भाजपा द्वारा संकल्प पत्र जारी होते हैं। उन्होंने कहा कि जो संकल्प लिए हैं उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा।

 

 

बरवाला शहर में बरसाती पानी निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए 60 करोड़ रुपए की राशि हो चुकी स्वीकृत, अगले बारिश के सीजन से पहले सभी काम होंगे पूर्ण : कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा


    कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि Barwala को बहुत ही सुंदर एवं सुविधा युक्त शहर बनाने को लेकर काम शुरू हो चुका है। शहर से बरसाती पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 60 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। इस राशि से कई कार्य पूर्ण होंगे। पानी निकासी को लेकर होने वाले सभी कार्य अगले वर्ष बरसाती मौसम शुरू होने से पहले पूर्ण करवा लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बरसात के कारण जो फसल खराबा हुआ है उसका मुआवजा भी दिया जाएगा।

 

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बरवाला में भगवान भागीरथ महाराज सामुदायिक केंद्र एवं छात्रावास का किया शिलान्यास

Barwala News : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बरवाला में 5 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात
बरवाला में लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा।


कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने आगे कहा कि कुछ समय पहले राज्य सरकार द्वारा Barwala शहर में कई रिहायशी कॉलोनियों को वैध किया था। नागरिकों की सुविधा के लिए इनमें तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी । इन कॉलोनियों में गलियों के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। आज भी लगभग पौने 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली तीन गलियों का शिलान्यास किया गया है। इसी प्रकार से 47 लाख 70 हजार रुपए की लागत से बनने वाले भगवान भागीरथ महाराज सामुदायिक केंद्र व छात्रावास भवन का शिलान्यास गया है। आगामी 6 माह के अंदर यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा।  

 

उन्होंने कहा कि शहर के वार्ड नंबर 12 में 22 लाख रुपए की लागत से एक पार्क का सौंदर्यीकरण का कार्य भी पूर्ण हुआ है, जिसका लोकार्पण भी कर दिया गया है। शहर में 15 लाख रुपए की राशि से बने सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन भी कर दिया गया। कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर ओड समाज के प्रतिभावान युवाओं को स्थिति पत्र देकर सम्मानित किया।

 


राज्य सरकार द्वारा हल्का Barwala के अंतर्गत आने वाले गांव ढाणी गारण का नाम बदलकर हंस नगर किए जाने पर आयोजित अभिनंदन समारोह में गांव के लोगों ने जोरदार स्वागत करते हुए धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह कदम गांव की पहचान और गौरव को नई दिशा देगा। यह बदलाव हमारी संस्कृति, परंपरा और विकास की नई पहचान का प्रतीक है।

 


कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा का लोगों ने पगड़ी तथा फुल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने त्रिवेणी लगाकर आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

 


कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, नगर परिषद के उपप्रधान ताराचंद नलवा, रामलाल मौर्य, पुष्पा मौर्या, अश्विनी, रामचंद्र मौर्य, मनीष गोयल, पवन शर्मा, मोनू  संदूजा, पंकज बादल, महेंद्र ओड, बहादुर सिंह नंगथला, रामलाल ओड शाहिद अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Barwala panihari sharab theka firing case

Barwala News : हिसार जिले के गांव पनिहारी स्थित शराब ठेके के पास झगड़ा कर फायरिंग करने के मामले में बरवाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितों की पहचान हिसार जिले के गांव पेटवाड़ निवासी दीपक और दूसरे आरोपित की पहचान गोहाना के युवक के रूप में हुई है।

 

Barwala क्षेत्र के गांव पनिहारी में पुराने शराब ठेके के पास 11 अगस्त को दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। एक पक्ष में दूसरे पक्ष से मारपीट करते हुए हवाई फायर किए थे। इस झगड़े में गांव सातरोड़ निवासी अंकित घायल हो गया था। अंकित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह और उसका दोस्त शराब ठेके पर बैठे हुए थे कि तभी वहां पर गांव पनिहारी निवासी संदीप उर्फ कल आ गया‌ और बिना किसी वजह के उसके साथ झगड़ा करने लगा।

 

बरवाला पुलिस फौजी शिकायत में अंकित ने आरोप लगाया था कि झगड़ा बढ़ाने पर संदीप उर्फ काला ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया था। कुछ देर बाद दो गाड़ियों में हथियार और डंडों से लैस कई लोग वहां आ पहुंचे और शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करते हुए हवाई फायर किए।

Barwala police के जांच अधिकारी एएसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि 11 अगस्त 2025 को थाना बरवाला पुलिस को गांव पनिहारी के पास स्थित पुराने ठेके पर गोली चलने की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को शिकायतकर्ता अंकित (निवासी छोटी सातरोड) की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।

Barwala police जांच में सामने आया कि आरोपितों और शिकायतकर्ता के बीच व्यवसायिक रंजिश के चलते यह झगड़ा हुआ था और अंकित के साथ मारपीट करने व हुआवेई फायर करने के मामले में गांव पेटवाड़ निवासी दीपक और सोनीपत जिले के गांव गोहाना निवासी दीपक भी संदीप के पक्ष में आए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पेटवाड़ निवासी दीपक और सोनीपत जिले के गोहाना निवासी दीपक को गिरफ्तार किया है।

 

लेडी टीचर मनीष हत्याकांड अपडेट,

पानीपत में मां के घर गई युवक की हत्या, कैथल जिले के गांव का रहने वाला था मृतक, सोमवार को लड़की को लेकर हुई थी कहासुनी,

झिड़ी गांव से मोबाइल फोन और हिसार से मोटरसाइकिल चोरी, अग्रोहा में गिरफ्तार,

Barwala Protest in Lady Teacher Manisha Murder Case

Barwala Protest News : भिवानी की लेडी टीचर मनीषा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को बरवाला शहर में कैंडल मार्च और विरोध जुलूस निकाला गया। यह मार्च एसडीएम कार्यालय, हांसी रोड, भगत सिंह चौक सहित मुख्य बाज़ारों से होकर शाम 6 बजे दौलतपुर चौक पर कैंडल जलाकर संपन्न हुआ।

 

Lady Teacher Manisha Murder Case को लेकर कैंडल मार्च में नारें गूंजें- “मनीषा के कातिलों को गिरफ्तार करो”

Barwala Protest News : लेडी मनीषा को न्याय की मांग तेज, बरवाला में कैंडल मार्च, दी चेतावनी
बरवाला में कैंडल मार्च निकालते संगठन के लोग।

संयुक्त किसान मजदूर बाडोपट्टी टोल कमेटी के अध्यक्ष सरदानन्द राजली ने Barwala protest के दौरान कहा कि बरवाला के नौजवानों और सद्भावना मंच के संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे में Lady Teacher Manisha Murder Case के दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद सभी लोग एसडीएम कार्यालय बरवाला में एकत्र होकर उग्र आंदोलन करेंगे।

 

बरवाला की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
मनीषा हमारी बहन है। दोषियों की गिरफ्तारी तक संघर्ष जारी रहेगा‌। पुलिस-प्रशासन और नेताओं की मिलीभगत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज पूरे देश से उठ रही है आवाज़ एक ही है कि “मनीषा को न्याय दो!”

 

Barwala Protest News : लेडी मनीषा को न्याय की मांग तेज, बरवाला में कैंडल मार्च, दी चेतावनी
सोशल मीडिया पर वायरल मनीषा का सुसाइड नोट।

नौजवानों ने आरोप लगाया कि Lady Teacher Manisha Murder Case के हत्यारों को बचाने में पुलिस प्रशासन और बीजेपी नेताओं का सहयोग है। उनका कहना है कि इस मामले में कई बड़े नेताओं का हाथ होने की आशंका है। इसी कड़ी में मनीषा के नाम पर एक नकली सुसाइड नोट भी वायरल किया गया, ताकि मामले को गलत दिशा दी जा सके। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूरे देश से मनीषा के समर्थन में आवाज उठ रही है, लेकिन प्रशासन और सत्ताधारी नेता मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

Barwala Protest के दौरान मैडम रीतु रुत, रोहतास राजली, राज रत्न बौद्ध, राजेश सरसौद, धर्मपाल सरपंच बहबलपुर, सुजान सरपंच, राममेहर सरपंच, अनिल सरपंच, बसंत, सुभाष पेंतिया, दिलबाग, डॉ. पीवी सिंह, मोहित, गोलू, प्रसंजीत, पंकेश, जश्न प्रीत, अजय, अंकित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Bhiwani Manisha Murder Case Update

Haryana News Abtak : भिवानी के लोहारू क्षेत्र के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 वर्षीय लेडी टीचर मनीष हत्याकांड ( Bhiwani Manisha Murder Case Update ) को लेकर हरियाणा में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। हर कोई अपनी बहन बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरा हुआ है। भिवानी में छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए भिवानी हांसी मार्ग पर जाम लगा दिया। वहीं हांसी, बरवाला, जींद, रोहतक, पानीपत सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया गया और मनीषा के हथियारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की गई। ‌ जबकि पुलिस मनीष हत्याकांड की जांच सुसाइड एंगल से भी कर रही है और सोमवार को पुलिस के एक दावे से मनीष हत्याकांड में नया मोड़ दे दिया है।

 

Bhiwani Manisha Murder Case Update : लेडी टीचर मनीषा मर्डर मिस्ट्री में नया मोड़, भिवानी हांसी मार्ग पर जाम, जींद, हांसी बरवाला में विरोध प्रदर्शन
लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्र।

भिवानी की लेडी टीचर मनीषा ( Bhiwani Manisha Murder Case Update ) के शव को बरामद हुए एक सप्ताह का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक पुलिस हथियारों को नहीं पकड़ पाई है। मनीषा के परिजनों ने अभी तक शव को नहीं लिया है और रोहतक पीजीआई में भी दो बार पोस्टमार्टम होने के बाद भी परिजन संतुष्ट नहीं दिखाई दिए।

 

 

परिजनों का आरोप है कि प्रशासन इस मामले में (Bhiwani Manisha Murder Case Update ) लीपा पोती का काम कर रहा है और जब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती या ठोस वजह सामने नहीं आती तब तक वह सब का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इस मामले में पूर्व मंत्री पर भी आरोप लगा चुके हैं कि वह इस मामले को दबाना चाहते हैं। आरोप है कि इस मामले में उनके किसी खास पहचान वाले का हाथ हो सकता है। लेकिन पुलिस जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा और पुलिस का दावा है कि वह इस मामले को सुसाइड के एंगल से भी जांच करने में लगी हुई है।

 

Bhiwani Manisha Murder Case Update : लेडी टीचर मनीषा मर्डर मिस्ट्री में नया मोड़, भिवानी हांसी मार्ग पर जाम, जींद, हांसी बरवाला में विरोध प्रदर्शन
जींद में मनीषा हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते छात्र।

जींद में जाट कॉलेज गवर्नमेंट कॉलेज आईटीआई सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने शहर में अपनी बहन मनीषा को न्याय दिलाने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया और वह रानी तालाब से प्रदर्शन करते हुए गोहाना रोड से होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और वहां पर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन से ऊपर मनीषा के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान छात्रों ने अपने हाथों में तख्तियां उठाई हुई थी जिन पर लिखा था मनीषा के हत्यारे को सरेआम फांसी दो।

छात्रों के संगठनों ने सोमवार को हांसी, बरवाला, रोहतक सहित अन्य क्षेत्र में भी विरोध प्रदर्शन कर मनीषा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। भिवानी में छात्रों ने हांसी मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाया , जिसके बाद उन्होंने जाम को खोल दिया।

 

मनीषा का सुसाइड नोट वायरस

एक न्यूज़पेपर की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक पुलिस इस मामले में सुसाइड के एंगल से भी जांच करने में लगी हुई है और पुलिस के हाथ मनीषा का इंग्लिश भाषा में रोमन शब्दों में लिखा सुसाइड नोट हुआ है। हालांकि उन्होंने भी इस सुसाइड नोट को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मनीष जिस प्ले स्कूल में पढ़ाती थी उसके पास से ही एक दुकान से उसने कीटनाशक खरीदा और सिंघानी गांव के पास नहर किनारे जाकर उसका सेवन कर सुसाइड कर लिया।

 

 

 

पुलिस का कहना है कि एक दो रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह से मामला साफ हो जाएगा और उन्हें रिपोर्ट आने का इंतजार है। सुसाइड नोट में लिखा है कि समाज में तरह-तरह की बातें हो रही थी और उसके मम्मी पापा उसके सबसे बेस्ट मम्मी पापा हैं जिन्होंने उसे कामयाब बनाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुसाइड नोट में लिखा है सॉरी मम्मी पापा। लेकिन है एक नोटबुक के पन्ने पर लिखा हुआ बताया जा रहा है और इसका ओरिजिनल कॉपी भी अभी तक सामने नहीं आई है यह केवल एक छात्र की कॉपी में लिखा हुआ नोट की फोटो कॉपी है।

 

 

पुलिस सुसाइड नोट में लिखो लिखावट और मनीषा की लिखावट की जांच कर रही है। लेकिन पुलिस की तरफ से एक सप्ताह बाद इस तरह का मामले को आगे लेकर आना कहीं ना कहीं पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल किया निशान उठा रहा है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट के बारे में मृतक लेडी टीचर मनीषा के परिजनों को भी पता है लेकिन इस बारे में परिजनों की तरफ से भी कुछ नहीं कहा गया।

पुलिस के सामने थ्योरी आ रही है कि गला रेतने, आंख निकालने वाली बात सिर्फ अफवाह हैं, ये स्कूल से निकली, 6 मिनट बाद ही कीटनाशक की दुकान से स्प्रे लिया (सीसीटीवी में कैद), नहर के पास जाकर उसने यह कीटनाशक पिया और मर गई । शव वहीं पड़ा रहा, गीदड़ आए और मृत शरीर को नोच गए। जिस दुकान से कीटनाशक लिया उसको पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है। अब इस पर विश्वास करना सबको थोड़ा मुश्किल लग रहा है।

भिवानी के बहुचर्चित मनीषा हत्या या आत्महत्या मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग का बयान आया सामने।

हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने आज इस घटना पर दुख जताया।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिन से यह मामला हत्या और शोषण का सामने उभर कर आ रहा था।

लेकिन कल से इस मामले में नया मोड़ आया है।

मृतिका के बैग से सुसाइड नोट मिलने के बाद यह सवाल खड़ा होता है कि यह आत्महत्या है या हत्या।

पर दोनों ही हालातों में यह एक दर्दनाक मामला है।

पुलिस अपनी छानबीन कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में है और इस मामले में पूरी संवेदनशीलता के साथ अपनी नजर बनाए हुए है।

साथ ही उन्होंने फॉरेंसिक की रिपोर्ट को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि एक रिपोर्ट आ चुकी है जबकि एक रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

उस रिपोर्ट के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की यह हत्या है या आत्महत्या और अगर हत्या है तो किस तरीके से की गई है?

इस मामले में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा राज्य महिला आयोग और भिवानी पुलिस इस मामले में पूरी सख़्ती से अपनी अपनी कार्रवाई कर रही है।

 

Bhiwani Manisha Murder Case Update question

अगर मनीषा ने सुसाइड किया था तो इस मामले में पुलिस अधीक्षक से लेकर थाने के स्टाफ और डायल 112 पुलिस टीम को सस्पेंड क्यों किया गया ?

पुलिस ने अब तक सुसाइड के मामले को दबाकर किस वजह से रखा था?

अगर मनीषा ने सुसाइड किया था तो दो दिन तक उसके शव को खेत में पड़े हुए किसी ने क्यों नहीं देखा ?

अगर मनीषा ने सुसाइड किया था तो उसकी गर्दन पर कट के निशान कैसे लगे ?

मनीषा मामले में बिना पुष्टि किए खबर प्रसारित करने बारे

वर्तमान में यह देखने में आया है कि ढाणी लक्षमण लोहारू निवासी मनीषा मामले में जिला पुलिस के द्वारा गहनता से जांच की जा रही है जो इस मामले में अभी तक पुलिस के द्वारा मनीषा मामले से जुड़ी जांच व किसी निष्कर्ष पर कोई भी आधिकारिक टिप्पणी या पुष्टि नहीं की गई है इसके बावजूद अनेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर इनको संचालित करने वाले व्यक्ति स्वयं से बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के झूठी खबरों का प्रकाशन कर रहे हैं अतः यह सभी ध्यान दें की जांच पूरी होने तक बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के झूठी खबरों का किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न चलाएं न ही अन्य व्यक्ति उसे फारवर्ड करें ऐसा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियम अनुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक भिवानी।।

Barwala Mukesh Death Case Update

Barwala News : बरवाला शहर के तालाब में मिले युवक के शव के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मृतक के पिता रतिराम ने पुलिस में शिकायत देकर कहा है कि उसके बेटे की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। हत्या का आरोप मृतक के साथ रहने वाले वार्ड पांच निवासी रवि पर लगा है। वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने रवि के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Barwala police को दी शिकायत में मृतक के पिता रतिराम ने बताया कि उसके लड़के मुकेश को वार्ड पांच में रहने वाला रवि स्वयं मोटरसाइकिल चला कर तालाब की ओर लेकर गया था और मुकेश को नशीला पदार्थ खिलाकर तालाब में डाल दिया। इसके पश्चात वह तालाब की ओर से अकेला जल्दबाजी में पैदल चलकर पीर के साथ वाली गली से अपने घर की ओर चला गया।

बाद में आसपास के लोगों को मुकेश के डूबने की सूचना मिली तो उन्होंने रवि को मुकेश के परिवार को सूचना देने की बात कही, लेकिन रवि ने फोन करने से मना कर दिया। जब लोगों ने रवि पर दबाव बनाया फिर रवि ने अपने फोन से मृतक के चाचा प्रीतम को फोन किया और मुकेश के डूबने की बात बताई।

 

मृतक के पिता बोले-रवि बदल रहा बयान

Barwala News : तालाब में डूबने से मौत का मामला ; मृतक के साथी पर लगाया हत्या का आरोप
बरवाला पुलिस थाना।

मृतक मुकेश के पिता ने कहा है कि इस संबंध में बाद में जब रवि से बातचीत की तो उसने संतोषजनक जानकारी नहीं दी और बार-बार बयान बदलता रहा। परिजनों का कहना है कि पता चला है कि करीब 10 दिन पहले मुकेश के साथ रवि की कहा सुनी हो गई थी। इसी कहा सुनी की रंजिश में रवि ने योजनाबद्ध तरीके से मुकेश को जोहड़ पर ले जाकर नशे का सेवन करवा कर उसको पानी में धक्का देकर गिराया है। मृतक के पिता ने Barwala police को दी शिकायत में कहा कि हमें पूरा शक है कि रवि ने उसके लड़के मुकेश की हत्या की है। इस संबंध में थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

गौरतलब है कि बरवाला के खरकड़ा रोड़ पर स्थित प्राचीन शिवपुरी शिवालय के पीछे स्थित पीरवाला जोहड़ में 14 अगस्त को वार्ड 5 निवासी 33 वर्षीय मुकेश की डूबने से मौत हो गई थी।

 

उकलाना में मिर्चपुर की बेटी की बेरहमी से हत्या, पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जाने पूरा मामला

Barwala GSSS Chhan independent Day celebration

Barwala News : हिसार जिले के बरवाला उप मंडल के गांव छान के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (GSSS Chhan )  प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिला परियोजना कोऑर्डिनेटर ( DPC Hisar ) राम रतन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं में अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिला परियोजना कोऑर्डिनेटर और गांव के सरपंच प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

GSSS Chhan में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परियोजना कोऑर्डिनेटर राम रतन ने कहा कि आज जो हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं और हमें अपने कर्तव्य कर्म करने का अधिकार प्राप्त है वह सब हमें देश की आजादी मिलने के बाद ही मुमकिन हो पाया। देश को आजाद करने के लिए भगत सिंह राजगुरु सुखदेव सहित अनेक को शहीदों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए ताकि हमारा देश विदेशी ताकतों से आजाद हो सके। स्वतंत्रता का मतलब हमें अपने देश और प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए नशे और बुरी आदतों से दूर रहकर अपने जीवन को सार्थक बनाना है ताकि हम एक स्वच्छ समाज और सशक्त देश का निर्माण कर सकें।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के छात्र भी अपने स्कूल में होने वाली हर गतिविधि में हिस्सा लें ताकि उनकी प्रतिभा के अंदर ओर निखार आ सके। क्योंकि स्कूली जीवन छात्रों के लिए उसे बहूमंजिला ईमारत की तरह है जिसकी नींव अगर मजबूत होगी तो ही वह इमारत ज्यादा समय तक टिक पाएगी। उसी तरह से छत्र स्कूली जीवन में अपनी शिक्षा के साथ-साथ स्कूल में होने वाली खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर आगे बढ़ेगा तो उसे भविष्य में कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता।

DPC Hisar ने कहा कि यह गांव उनका अपना गांव है और उन्होंने भी अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के इसी स्कूल ( GSSS Chhan ) में पड़कर पुरी की है। उन्होंने कहा कि गांव के अधिकांश कामयाब इंसान किसी स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन में कामयाबी हासिल किए हुए हैं यहां तक की Haryana News Abtak के चीफ एडिटर हिसार जोन से सुनील कोहाड़ भी इसी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करके गए हैं। इसलिए आप सबको भी हमारी तरह आगे बढ़ाना है और आपके जीवन में अगर कोई परेशानी है यह स्कूल में किसी चीज की दिक्कत महसूस होती है तो वह हमको निःसंकोच बताएं। हम उन समस्याओं का हल करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छान ( GSSS Chhan ) के प्रांगण में जिला शिक्षा अधिकारी राम रतन ने ध्वजारोहण किया और छात्रों द्वारा निकाले गए मार्च फास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि और गांव के सरपंच प्रतिनिधि हरपाल सिंह सहित गांव के मौजिज लोगों द्वारा प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल ओमप्रकाश डाबला, अंतर, कुशलपाल, कुलबीर, राजेश, जयभगवान, बलराज,हरिश, रमेश, सुनील, अजीत मलिक, प्रियव्रत, मनीषा, पूजा, मीनाक्षी, सिमरन, आशीष अन्नू, सरपंच प्रतिनिधि हरपाल सिंह, उमेद सिंह, राममेहर सिंह इत्यादि मौजूद थे।

Barwala Banbhori chori Neeraj khamana girftar

Barwala News : हिसार जिले के मदन हेड़ी , बडाला और बनभौरी गांव मैं चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला नीरज फरमाना को हिसार पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पिछले काफी दिनों से आदतन चोर नीरज फरमाना की काफी दहशत देखने और सुनने को मिल रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक इसके चोरी करने के तरीके भी अलग-अलग हैं और इस पर विभिन्न पुलिस थानों में अनेकों मामलेदार हैं।

गांव बनभौरी में हुई चोरी का पर्दाफाश

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार एंटी बर्गलरी एंड व्हीकल थेफ्ट टीम (ABVT) प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर, ASI सुनील कुमार, ASI राकेश, ASI राजकुमार, ASI सुशील, मुख्य सिपाही धर्मवीर और सिपाही अनिल कुमार ने Barwala DSP सुमित कुमार के नेतृत्व में गांव बनभौरी में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आदतन अपराधी नीरज फरमाना, तहसील महम, जिला रोहतक को गिरफ्तार किया है।

 

हिसार पुलिस की एंटी बर्गलरी एंड व्हीकल थेफ्ट टीम (ABVT) द्वारा आदतन अपराधी गिरफ्तार, लाखों के आभूषण एवं सामान बरामद

Barwala News : बनभौरी चोरी मामले में पुलिस का खुलासा, नीरज फरमाना गिरफ्तार, सुलझी चोरी की बड़ी वारदातें
बरवाला पुलिस गिरफ्त में चोर नीरज फरवाना।


प्रेस वार्ता में Barwala DSP सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी नीरज एक शातिर व आदतन अपराधी है, जिसे निजी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु चोरी की वारदातों को अंजाम देने की आदत है। वह पूर्व में भी कई बार चोरी के मामलों में गिरफ्तार होकर जींद, हिसार एवं सुनारिया (रोहतक) जेल में रह चुका है। जुलाई 2025 में सुनारिया जेल से सजा पूरी कर बाहर आने के बाद, नीरज ने अपने साथी सोनू निवासी किरोड़ी एवं सोनू के भाई संदीप के साथ चोरी की नई योजनाएं बनाई। जब यह जींद जेल में बंद था उस समय इसकी मुलाकात सोनू से हुई। 28/29 जुलाई की रात सोनू ने नीरज को संदीप से मिलवाया। संदीप, सोनू का भाई है।

 


वारदात का तरीका
Barwala DSP ने बताया कि तीनों में संदीप के घर मिल चोरियां करने की योजना बनाई कि वे चोरी की वारदातों में एक दूसरे मदद करेंगे और चोरी का सामान आपस में बांट लेगे। 28/29 जुलाई 2025 की रात, योजना अनुसार संदीप व नीरज मोटरसाइकिल से गांव बनभौरी पहुंचे। नीरज मकान में घुसकर चोरी करता जबकि संदीप बाहर निगरानी करता। इस दौरान उन्होंने तीन अलग-अलग मकानों से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी एवं एक मोटरसाइकिल चोरी की और गांव से बाहर जाकर चोरी का सामान आपस में बांट लिया।

 


पूछताछ में कबूली चोरी की अन्य वारदातें
Barwala DSP ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी नीरज ने जिला हिसार, रोहतक, जींद, भिवानी, कैथल, दादरी आदि में चोरी की 10 वारदाते कबूल की है। जिनमें नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और मोटरसाइकिल चोरी शामिल हैं।
कबूली वारदाते :-

  1. माह जुलाई में गाँव फरमाना स्थित एक मकान से 11000 हजार रूपये चोरी किये।
  2. 22/23.7.2023 रात को गाँव पुर में एक मकान से सोने के आभुसण व रूपये चोरी किये ।
  3. 25.7.2025 को गाँव बास बडाला में एक मकान से 11000 हजार रूपये चोरी किये थे।
  4. 27.7.2025 को गाँव जाखोद खेडा से एक मकान से सोने के आभुषन व 12000 हजार रूपये चोरी किये थे
  5. 27.7.2025 को गाँव सलेमगढ में एक मकान से 18000 हजार रूपये चोरी किये थे।
  6. 27.7.2025 को गाँव किरतान से एक मकान से सोने के आभुषण व एक मोटरसाईकल चोरी की थी।
  7. 29.7.2025 को गाँव बनभोरी से एक मकान से सोने चादी के आभुषण व रूपये चोरी किये थे।
  8. 29.7.2025 को गाँव बनभौरी से एक मोटरसाईकल चोरी कि थी ।
  9. 3.8.2025 को गाँव चिमनी में एक मकान से सोने चादी के आभुषण, रूपये व मोटरसाईकल चोरी की थी।
  10. 04-08-25 को गांव रानिला मे मकानो से रुपये व आभुषण चोरी किये थे।
  11. पुलिस ने आरोपी से बरामद किया:
    Barwala DSP ने बताया कि ABVT पुलिस टीम ने आरोपी द्वारा अलग अलग जगह से चुराए गए लगभग 35 तोले सोने के आभूषण, लगभग 1 किलोग्राम चांदी के आभूषण और चोरीशुदा 2 मोटरसाइकिल बरामद की है।
    आरोपी पर अंकित आपराधिक रिकॉर्ड
    पुलिस उप अधीक्षक श्री सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है।
    आरोपी नीरज पर पूर्व में 37 अभियोग अंकित हैं, जिनमें मुख्यत: चोरी, गृह भेदन, वाहन चोरी एवं पोक्सो एक्ट के तहत विभिन्न जिलों में अभियोग अंकित हैं। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा। आरोपी पर अंकित अभियोग :-
    आरोपी नीरज पुत्र हवासिह वासी फरमाणा खास जिला रोहतक के खिलाफ निम्नलिखित अभियोग अंकित है-
  12. मु0न0 65 दिनांक 04.05.2013 धारा 380 IPC थाना राजोन्द जिला कैथल
  13. मु0न0 392 दिनांक 17.08.2013 धारा 451 IPC थाना नारनौंद जिला हिसार
  14. मु0न0 55 दिनांक 23.02.2014 धारा 380 IPC थाना बवानी खेडा जिला भिवानी
  15. मु0न0 398 दिनांक 27.11.2014 धारा 457,511 IPC थाना सदर जीन्द जिला जीन्द
  16. मु0न0 342 दिनांक 21.09.2014 थारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
  17. मु0न0 405 दिनांक 18.09.2014 धारा 323,363,365,34 आईपीसी एवं पोक्सो एक्ट थाना तोशाम जिला भिवानी।
  18. मु0न0 235 दिनांक 23.03.2015 धारा 174A IPC थाना सदर हिसार जिला हिसार
  19. मु0न0 269 दिनांक 20.09.2016 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
  20. मु0न0 584 दिनांक 06.10.2016 धारा 379 IPC थाना महम जिला रोहतक
  21. मु0न0 136 दिनांक 20.03.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
  22. मु0न0 139 दिनांक 22.03.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
  23. मु0न0 140 दिनांक 22.03.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
  24. मु0न0 162 दिनांक 13.04.2017 धारा 457.380 IPC थाना महम जिला रोहतक
  25. मु0न0 194 दिनांक 01.05.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
  26. मु0न0 440 दिनांक 03.09.2017 धारा 174A IPC थाना सदर दादरी जिला दादरी
  27. मु0न0 273 दिनांक 25.03.2018 धारा 174A IPC थाना सदर हिसार जिला हिसार
  28. मु0न0 292 दिनांक 26.09.2018 धारा 457,380 IPC थाना उचाना जिला जीन्द
  29. मु0न0 220 दिनांक 12.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना बवानी खेडा जिला भिवानी
  30. मु0न0 483 दिनांक 30.07.2018 धारा 457,380 IPC थाना सदर दादरी जिला दादरी
  31. मु0न0 206 दिनांक 17.09.2018 धारा 457,380 IPC थाना सिवानी जिला भिवानी
  32. मु0न0 500 दिनांक 25.10.2018 धारा 174A IPC थाना तोशाम जिला भिवानी
  33. मु0न0 435 दिनांक 17.09.2018 धारा 457,380 आईपीसी थाना तोशाम जिला जुगनू
  34. मु0न0 222 दिनांक 14.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना बवानी खेडा जिला भिवानी
  35. मु0न0 276 दिनांक 12.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना सदर जीन्द जिला जीन्द
  36. मु0न0 688 दिनांक 10.09.2018 धारा 457,380 आई.पी.सी. थाना सदर जुगनू जिला जुगनू
  37. मु0न0 213 दिनांक 20.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
  38. मु0न0 279 दिनांक 06.10.2018 धारा 379 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
  39. मु0न0 278 दिनांक 05.10.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
  40. मु0न0 272 दिनांक 30.09.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
  41. मु0न0 203 दिनांक 09.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
  42. मु0न0 97 दिनांक 27.04.2024 धारा 457,380 IPC थाना बास पुलिस जिला हांसी
  43. मु0न0 151 दिनांक 11.04.2024 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
  44. मु0न0 168 दिनांक 17.05.2024 धारा 457,380 IPC थाना अग्रोहा जिला हिसार
  45. मु0न0 130/2024 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
  46. मु0न0 151/2024 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
  47. मु0न0 168 दिनांक 17.05.2024 धारा 457,380 IPC थाना अग्रोहा जिला हिसार
  48. मु0न0 97/2024 धारा 457,380 IPC थाना बास जिला हिसार
    पुलिस अपील
    पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने नागरिकों से अपील की है कि अपने घरों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें, संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दें।

Barwala Sabji Karobari Nude Photo Viral Fraud

Barwala News : बरवाला में एक सब्जी कारोबारी की एडिट न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर 15.08 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। हिसार साइबर थाना पुलिस ने ठगी के मामले में मोबाइल नंबर को आधार बनाकर जांच शुरू कर दी है। साइबर क्रिमिनल ने 3 महीने तक ब्लैकमेल कर Barwala sabji karobari से 15.08 लाख रुपए की नकदी ट्रांसफर करा ली । पुलिस ने इस संबंध में वीरवार को केस दर्ज किया था।

साइबर सैल थाना पुलिस ने मोबाइल नंबर को आधार बना जांच शुरू की

Barwala Sabji karobari ने शिकायत में बताया कि फरवरी महीने में किसी ने मेरे व्हाट्सएप पर 2 मोबाइल नंबर से एडिट अश्लील वीडियो व फोटो ( XXX Video and photo ) भेजी थी। बाद में एक नंबर से फोन आया। सामने वाले ने कहा कि तेरी कई न्यूड फोटो हैं। हम वीडियो व फोटो वायरल करके बदनाम कर देंगे।

ऐसा नहीं चाहता तो बैंक खातों में रुपए भिजवा देना। उन्होंने मार्च में मेरी मां व भाई के मोबाइल नंबर पर मेरी न्यूड फोटो भेजनी शुरू कर दी। ठग ने दोबारा फोन कर कहा कि तू रुपए भेज दे। वर्ना तेरी फोटो को व्हाट्सएप व फेसबुक पर वायरल कर दूंगा। Barwala Sabji karobari ने बताया कि उसने घबराकर उसके खाते में ऑनलाइन पेमेंट भेजनी शुरू कर दी और 22 मार्च से 2 जून तक 15.08 लाख रुपए भेज दिए।

Uklana Mandi Nakali Computer diploma

Uklana Mandi News : उकलाना मंडी में बस स्टैंड के पास एक कम्प्यूटर संचालक ने विद्यार्थी को असली डिप्लोमा देने के बजाय के नकली डिप्लोमा (Nakali Computer diploma ) दे दिया। जब डिप्लोमा की जांच के लिए अन्य इंस्टीच्यूट में पूछा गया तो वेरीफाई में ये नकली पाया और 200 रुपए में दिल्ली में बनता है।

 

Nakali Computer diploma की बात जाहिर हुई तो माफी मांग असली डिप्लोमा देने की बात स्वीकार की

विद्यार्थी के पीड़ित पिता ने बताया कि उसके बेटे ने दो साल पहले Uklana Mandi बस स्टैंड के पास एक कम्प्यूटर संचालक से सरकारी डिप्लोमा करने के लिए प्रवेश लिया और सारी फीस को दो बार में दे दी थी। लेकिन उसका बेटा बारहवीं कक्षा पास कर गया और दो वर्ष हो चुके है लेकिन कम्प्यूटर का डिप्लोमा नहीं दिया गया, जब काफी बार

कहा गया तो एक डिप्लोमा दिया और जब उसकी जांच करवाई गई तो वह Nakali Computer diploma पाया गया। जब इस बारे मौजिज लोगों की एक बैठक बुलाई गई और कहा कि यह डिप्लोमा नकली है और इसको लेकर वे कार्रवाई करेंगे तो संचालक ने अपनी गलती स्वीकारी और माफी मांगी। पीड़ित पिता ने बताया कि Uklana Mandi computer centre संचालक ने डिप्लोमा को लेकर और रुपए की मांग की जिससे मौजिज लोगों ने रूपए एकत्रित करके दे दिए।

लेकिन कई महीने पहले हुई बैठक के बाद मई में डिप्लोमा देने का वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। पीड़ित पिता ने कहा कि Uklana Mandi computer centre संचालक का नाम भी मीडिया के सामने बताएंगे कि इस प्रकार के कम्प्यूटर संचालक के झांसे में न आएं जो विद्यार्थियों को Nakali Computer diploma देकर उनका भविष्य खराब कर रहे है। पीड़ित पिता ने कहा कि अगर Uklana Mandi computer centre संचालक कुछ दिन में डिप्लोमा नहीं देता है तो वे उक्त कम्प्यूटर संचालक के विरूद्ध फर्जी प्रमाण पत्र देने को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Barwala SDM Office vahan panjikaran fraud Case

Hisar Barwala News : हिसार जिले के बरवाला एसडीएम कार्यालय में फर्जी दस्तावेजों के सहारे वाहनों के पुन: पंजीकरण (vahan panjikaran fraud Case ) कर धोखाधड़ी के मामले में दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। तीन साल तक मामले की जांच करते हुए Hisar police की आर्थिक अपराध शाखा ने फर्जी पुनः पंजीकरण के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जांच अधिकारी उप निरीक्षक ललित कुमार ने बताया कि इस संबंध में बरवाला थाना में SDM Office Barwala से फर्जी तरीके से वाहन का पुनः पंजीकरण ( vahan panjikaran fraud Case ) कराए जाने की शिकायत की गई थी। इस पर 22 जनवरी 2022 को केस दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सामने आया कि वाहन पंजीकरण संख्या एचआर02 एएस-3198) को पहले ही एमएच47सी-7277 और एमएच 12एनवी-2614 के नाम पर पंजीकृत किया गया था। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इस वाहन का बरवाला एसडीएम कार्यालय में दोबारा रजिस्ट्रेशन कराया गया था।

जांच के दौरान vahan panjikaran fraud Case में संलिप्त पाए गए Barwala SDM Office के तत्कालीन MRC प्रवीण तथा कंप्यूटर ऑपरेटर अतुल को गिरफ्तार किया गया है, दोनों आरोपित उचाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच में फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में उक्त दोनों की संलिप्तता पाई गई। इस मामले में दो आरोपियों को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

Hisar Barwala Banbhori chori News

Hisar Barwala News : हिसार जिले के गांव बनभौरी में अज्ञात चोर पड़ोसियों के छत के रास्ते एक घर में घुस गए और लाखों रुपए की नगदी वह जेवरात चोरी ( Banbhori chori ) करके फरार हो गए। जबकि परिवार घर में बेफिक्र होकर सोता रहा। चोरी की वारदात का पता तब चला जब घर का एक सदस्य रात को बाथरूम करने के लिए उठा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। चोरी की वारदात को अंजाम देने आए दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

 

गांव बनभौरी निवासी तुषार ने Barwala Police को दी शिकायत में बताया कि बीती रात उनके परिवार के सदस्य अलग अलग कमरों में सोए हुए थे। अज्ञात चोर पड़ोसी की छत से हमारे घर की छत पर आ कर सीढियों से नीचे आकर कमरे का ताला तोड़ कर अलमारी में रखी लाखों की नगदी व लगभग 25 लाख की कीमत के सोने चांदी के जेवर चोरी (Banbhori chori ) करके फरार हो गए।

 

पीड़ित तुषार ने बताया कि रात 2:30 बजे वे वॉशरूम के लिए उठे तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला। उन्होंने तुरंत ही 112 डायल कर सारे मामले की जानकारी दी। दस से पंद्रह मिनट में Barwala police पहुंच गई। उन्होंने तुषार से चोरी की घटना की जानकारी जुटाई व पुलिस अधिकारियों को पूरी घटना से अवगत करवाया। इसके उपरांत पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स को बुलाया व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज ली। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात पर चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली है। चोरी के मामले की छानबीन कर रही है।

इसके अलावा गांव में हुई अन्य चोरी की घटना को लेकर गांव वासी पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे। चोरी की घटना को लेकर वैदिक भूमि हरियाणा के संस्थापक, अनेकों धार्मिक संस्थाओं से जुड़े प्रमुख समाजसेवी सुरेंद्र कौशिक ने दुःख जताते हुए पीड़ित परिवार से सम्पर्क किया व पूरा आश्वासन दिया कि उनकी हर संभव सहायता के लिए तैयार है।