बरवाला

बरवाला की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Latest News latest news, Today Barwala News, Barwala Abtak । स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Hisar Barwala SSC MTS Jobs fraud Case Update

Hisar News Today : SSC-MTS Jobs और अन्य नौकरियों में दिलवाने का झांसा देकर लगभग 27 लाख 80 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में Hisar police ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दो आरोपित बिजली निगम में नौकरी करते हैं जबकि एक आरोपित बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने मुख्य आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

SSC MTS के तहत सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

आर्थिक अपराध शाखा हिसार के उप निरीक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि थाना बरवाला में 10 जून 2025 को सुभाष चन्द्र निवासी खरक पूनिया, तहसील बरवाला द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसे जयभगवान पुत्र रमेश निवासी खरक पूनिया, जो बिजली विभाग में ALM के पद पर कार्यरत है, आरोपितों ने तीन वर्ष पूर्व SSC-MTS Jobs और अन्य नौकरियों में नियुक्ति दिलवाने का झांसा देकर लगभग 27 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की।

 

GDS भर्ती व खेल कोटे के नाम पर ठगी

उन्होंने बताया कि जयभगवान ने सुभाष से दस्तावेज व पैसे लेकर कई बार SSC-MTS Jobs दिलवाने के बहाने दिल्ली बुलाया और अंततः एक फर्जी जॉइनिंग लेटर भी भेजा, जो जांच में नकली पाया गया। इस मामले में जयभगवान ने विकास पुत्र जय नारायण निवासी लक्ष्मी विहार कॉलोनी बरवाला, जो DHBVN बरवाला में LDC के पद पर कार्यरत है, तथा एक अन्य आरोपी ओमप्रकाश निवासी तेंदुआ, जिला रांची (बिहार) से मिलवाया, जिन्होंने भी सुभाष व उसकी पत्नी को GDS भर्ती व खेल कोटे के नाम पर ठग लिया।

 

 

उप निरीक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा की टीम जिसमें उप निरीक्षक जितेन्द्र, उप निरीक्षक राजबीर और उप निरीक्षक बेड प्रकाश ने उक्त आरोपियों विकास (DHVBN में LDC), जयभगवान (बिजली विभाग में ALM), और ओमप्रकाश (तेंदुआ, बिहार) को रांची से गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

पुलिस ने विकास और ओमप्रकाश को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और जयभगवान को आगामी कार्रवाई हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। हिसार पुलिस आमजन से अपील करती है कि सरकारी नौकरी संबंधी किसी भी प्रस्ताव को जांचे-परखे बिना स्वीकार न करें तथा किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Narnaund CIA police seized liquor pick up vehicle 

Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के गांव हैबतपुर के पास Narnaund CIA Police ने गश्त के दौरान एक पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब की सैकड़ों पेटी बरामद की हैं। गाड़ी चालक इस शराब के संबंध में कोई भी कागजात पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर पाया तो पुलिस ने गाड़ी को भी शराब सहित जब्त कर लिया।

 

275 पेटी अवैध शराब के साथ एक काबू, गाड़ी जब्त

Narnaund CIA Police गश्त कर रही थी कि जब सीआईए पुलिस की टीम गांव हैबतपुर के पास पहुंची तो पुलिस को एक पिकअप गाड़ी आई हुई दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को चेकिंग के लिए रुकवाया और उसके अंदर रखें माल की चेकिंग की तो उसके अंदर शराब भरी हुई थी। पुलिस ने गाड़ी चालक से गाड़ी में भारी गई शराब का बिल और परमिट मांगा लेकिन गाड़ी चालक पुलिस के समक्ष कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाया।

Narnaund सीआईए पुलिस टीम ने गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने जब गाड़ी की गहनता से जांच की तो गाड़ी के अंदर 275 अवैध शराब की पेटी बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी चालक हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव सरहेड़ा निवासी सुनील के खिलाफ नारनौंद पुलिस थाने में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 

Narnaund News : नारनौंद CIA Police ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, गाड़ी जब्त
Police station Narnaund

सीआईए स्टाफ नारनौंद में तैनात मुख्य सिपाही कुलदीप ने बताया कि Narnaund CIA Police ने गश्त के दौरान शक के आधार पर नजदीक गांव हैबतपुर एक गाड़ी पिकअप को रुकवाकर चैक किया तो गाड़ी के अन्दर से 275 अवैध शराब बरामद हुई। व्यक्ति को शराब बारे पुछा तो कोई बिल व परमिट पेश नही कर सका। व्यक्ति को हिरासत में लेकर व्यक्ति के खिलाफ थाना नारनौंद में शराब अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। गाड़ी व अवैध शराब को पुलिस कब्जे में लिया गया है।

हांसी शहर में इन रास्तों से प्रवेश करने वाले वाहनों की एक अगस्त से नो एंट्री,

नारनौंद हांसी रोड पर दर्दनाक हादसा,

आदमपुर में करोड़ों रुपए के जेवरात व नगदी की धोखाधड़ी,

Haryana Teacher Eligibility Test ( Hisar HTET Exam 2025) – 2025

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( HSEB ) द्वारा संचालित की जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा ( Haryana Teacher Eligibility Test ( Hisar HTET Exam) 2025 ) को Hisar जिले में सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध करें जा रहे है। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं सभी केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

 


एसडीएम ज्योति मित्तल ने सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में Hisar Htet Exam 2025 के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि आगामी 30 व 31 जुलाई को तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन केंद्रों पर तीन शिफ्ट में 34 हजार 100 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एचटेट परीक्षा लेवल प्रथम (प्राइमरी टीचर), लेवल द्वितीय (टीजीटी टीचर) तथा लेवल तृतीय (पीजीटी लेक्चरर) की होगी। उन्होंने बताया कि पीआरटी के लिए 6 हजार 75 टीजीटी के लिए 17 हजार 60 तथा पीजीटी के लिए 10 हजार 965 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

 


उन्होंने बताया कि आगामी 30 जुलाई को लेवल तृतीय की Hisar Htet Exam 2025 बाद दोपहर सायं 3 से 5:30 बजे तक व 31 जुलाई को प्रातः: 10 से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल द्वितीय तथा सायं 3 से 5:30 बजे तक लेवल प्रथम की परीक्षा होगी।  उन्होंने सभी Hisar Htet Exam Center अधीक्षकों को परीक्षा के सफल संचालन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी इंस्ट्रक्शन बुकलेट का अध्ययन करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त संबंधित केंद्र पर परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से सीटिंग प्लान तैयार करने, मेटल डिटेक्टर, जैमर, सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक तथा वीडियोग्राफी सहित सभी आवश्यक प्रबंध करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि विवाहित महिला परीक्षार्थी मंगलसूत्र पहन सकती हैं, मगर अन्य आभूषणों पर रोक रहेगी। परीक्षार्थियों द्वारा मोबाइल फोन सहित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की परीक्षा केंद्र में एंट्री पर पूर्णंत: प्रतिबंध रहेगा।

 

 

Hisar Htet Exam 2025 की परीक्षा को‌ लेकर धारा 163 लागू


Hisar News Today : जिला हिसार के सरकारी/गैर-सरकारी स्कूल/कॉलेजों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की परीक्षा ( Hisar Htet Exam 2025 ) को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने हेतु अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाऋद्घा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अन्तर्गत आदेश जारी किए है।

 

कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए परीक्षा केंद्रों के 300 मीटर के दायरे में कोई भी फोटोकॉपी इत्यादि की दुकान इत्यादि खोलने पर पाबन्दी रहेगी तथा 300 मीटर के दायरे में लाठी-डंडे, तलवार, गंडासी, अग्नेय सशस्त्र, किसी भी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलने, खुले पेट्रोल-डीजल की बोतल/केन इत्यादि में रखने, जिले में सार्वजनिक स्थानों पर जनसभा करने और पांच व इससे अधिक व्यक्ति के एक स्थान पर एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी।

 

यह आदेश पुलिस व अन्य ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। पुलिस अधीक्षक, नियुक्त किए गए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा संबंधित थाना प्रभारी उपरोक्त आदेशो की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगें। उपरोक्त आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो वह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 223 के तहत दण्ड का पात्र होगा।


इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( Hbse) के सदस्य विजेंद्र सिंह पांचाल, जिला उप शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह श्योराण सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं परीक्षा केंद्र अधीक्षक, सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

Barwala CM Flying raid on fertilizer warehouse 

Barwala News : हिसार जिले के बरवाला में सोमवार को अग्रोहा रोड पर एक खाद के गोदाम में Barwala CM Flying raid की। छापेमारी के दौरान गोदाम में विभिन्न प्रकार के खाद का स्टॉक मिला। जब खाद का रिकॉर्ड कहां लगाया तो रिकॉर्ड में गड़बड़ी पाई गई और दुकानदार ने अपने दुकान व गोदाम पर डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं लगाया गया था जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग व कृषि विभाग के अधिकारियों ने और दुकानदार को नोटिस जारी किया है। सीएम फ्लाइंग की रेड की सूचना मिलते ही बरवाला शहर सहित आसपास के एरिया के खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और वो अपनी अपनी दुकान में गोदाम को बंद करके चले गए।

 

Barwala CM Flying raid : बरवाला में खाद गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की रेड, खाद के स्टॉक में गड़बड़ी, नोटिस जारी

बरवाला शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब बरवाला अग्रोहा रोड पर स्थित खाद विक्रेता फकीरचंद एंड संस के गोदाम पर Barwala CM Flying raid कर दी। इस छापेमारी टीम का नेतृत्व हिसार सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ इस टीम में एएसआई सुरेंद्र सिंह और कृषि विभाग से डॉक्टर राजवीर, एपीपीओ अरुण मौजूद थे। छापेमारी के दौरान टीम को फकीरचंद और संस के गोदाम से विभिन्न प्रकार के अलग-अलग कंपनियों का खाद बरामद हुआ। जब टीम ने खाद विक्रेता के मैनेजर से इसका रिकॉर्ड मांगा गया तो रिकॉर्ड में गड़बड़ी पाई गई। कृषि विभाग के अधिकारियों ने फकीरचंद और संस फर्म को खाद के रिकॉर्ड में अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारी किया है।

 

Barwala CM Flying raid : बरवाला में खाद गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की रेड, खाद के स्टॉक में गड़बड़ी, नोटिस जारी

इस संबंध में Hisar CM Flying इंचार्ज सुनैना ने बताया कि फकीरचंद एंड संस फर्म के गोदाम में Barwala CM Flying raid के दौरान डीएपी खाद के 201 बैग, 50 बैग सिंगल सुपर फास्फेट, 100 बैग टीएसपी, 128 पोटोस, एनपीके खाद के 150 बैग और 4 बैग यूरिया खाद के बरामद हुए। जब गोदाम में मिले खाद और दुकानदार के रिकॉर्ड का की जांच की गई तो उसमें 12 डीएपी के बैग और चार बैग यूरिया के अधिक पाए गए। इसके अलावा खाद विक्रेता ने अपनी दुकान पर डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं लगाया गया था। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से फकीरचंद एंड संस फर्म की शिकायत मिल रही थी। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है।

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि फकीरचंद एंड संस फर्म के मालिक अंकित बंसल को खाद के रिकॉर्ड में गड़बड़ी पाए जाने और डिस्प्ले बोर्ड न लगाने को लेकर कृषि विभाग की तरफ से कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। वहीं खाद के अलग-अलग बैग से पांच सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं और लैब की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

उन्होंने खाद विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वह जरूरतमंद किसानों को खाद का वितरण समय पर करें और अपने रिकार्ड को भी दुरुस्त रखें। अगर किसी के रिकॉर्ड में धांधली पाई गई और किसानों को स्टॉक होने के बावजूद भी खाद उपलब्ध नहीं करवाया गया तो ऐसे खाद विक्रेताओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि सरकार खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए ठोस कदम उठा रही है ताकि किसानों को अपनी फसलों में खाद डालने के लिए खाद की कमी महसूस ना हो।

 

Haryana CRPF Jawan Murder News,

भाजपा नेता के बेटे की हत्या करने वाले का एनकाउंटर,

अग्रोहा में दर्दनाक हादसा, जीजा साले सहित चार लोगों की मौत,

एक ही परिवार के पांच भाई बहन लापता,

हांसी में बाइक सवार का ड्रिंक एंड ड्राइव पर 33 हजार रुपए का चालान,

आदमपुर में चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित युवक काबू, हिसार से चोरी की थी बाइक,

Barwala Agroha Road Accident: Tragic accident near Nangthala village, Creta and truck Accident

Hisar News Today : रविवार की देर रात हिसार जिले के बरवाला अग्रोहा रोड पर गांव नंगथला के पास एक क्रेटा कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में तीन युवक किरोड़ी गांव के रहने वाले हैं जबकि एक युवक राजली गांव से है जो अपनी बहन की कोथली लेकर गया हुआ था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। एक साथ गांव में तीन युगों और रिश्तेदार की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है।

 

Barwala Agroha Road Accident: नंगथला गांव के पास दर्दनाक हादसा, क्रेटा और ट्रक की टक्कर, जीजा साला सहित चार की मौत

रविवार की आधी रात को करीब 1 बजे बरवाला अग्रोहा रोड पर गांव नंगथला के पास जोरदार धमाके ( Barwala Agroha Road Accident ) की आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनते ही ग्रामीण घरों से बाहर निकले और सड़क पर पहुंचे तो देखा कि एक क्रेटा कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई है। ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी और क्रेटा गाड़ी में फंसे युवकों को बाहर निकलने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली और कुछ इस समय के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेटा गाड़ी के दरवाजे काटकर उसके अंदर फंसे चारों युवकों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

 

Barwala Agroha Road Accident: नंगथला गांव के पास दर्दनाक हादसा, क्रेटा और ट्रक की टक्कर, जीजा साला सहित चार की मौत

पुलिस ने मारतकों की पहचान के लिए जब उनकी तलाशी ली तो एक की जेब से आधार कार्ड मिला जिसके आधार पर उन चारों की पहचान हो पाई। पुलिस ने हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी तो परिजन मौके पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। इस दर्दनाक हादसे ( Barwala Agroha Road Accident )  की सूचना मिलते ही गांव किरोडी और राजली गांव में मातम पसर गया।

 

बताया जा रहा है कि गांव राजली निवासी राजू अपनी बहन की कोथली देने के लिए गांव किरोड़ी गया हुआ था। रात को राजू और उसका जीजा राममेहर पूनियां व गांव किरोड़ी के ही प्रवीण उर्फ भादू, रविंद्र शर्मा क्रेटा गाड़ी में सवार होकर अग्रोहा की तरफ जा रहे थे कि गांव नंगथला के पास उनकी गाड़ी की ट्रक से आमने-सामने की ( Barwala Agroha Road Accident )  टक्कर हो गई और चारों युवकों की मौत हो गई। सभी मृतकों की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस मामले की घंटा से जांच करने में और परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है।

 

जब इस हादसे के बारे में गांव राजली में संपर्क किया गया तो पता चला कि गांव राजली निवासी राजू की करीब 2 साल पहले ही शादी हुई थी और 5 महीने पहले उसकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था। रविवार को राजू अपने बहन की कोथली देने के लिए किरोड़ी गांव गया था और रात को वह अपने जीजा राममेहर पूनिया और उसके दोस्तों के साथ कार में सवार होकर किसी कार्य से अग्रोहा जा रहे थे। ( Tragic accident near Nangthala village, Creta and truck Accident )

 

 

मृतकों के परिजनों ने बताया कि प्रवीण उर्फ भादू को छोड़कर सभी शादीशुदा थे और सामान्य परिवार से संबंध रखते थे। गांव राजली निवासी राजू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी मौत के बाद वह अपने पीछे अपने 5 महीने की बेटी पत्नी और बुजर्ग माता-पिता को छोड़कर चला गया है।

एक ही घर से पांच भाई बहन लापता,

हरियाणा में आज से बदलेगा मौसम, बारिश के बने आसार,

 

CET Exam 2025 Haryana Police Roadways Sewa

CET Exam 2025 Haryana में हरियाणा सरकार के अधिकतर विभाग अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पुलिस कर्मचारियों को हर इंसान गलत नजरों से देखा है लेकिन जिस तरीके से सीईटी परीक्षा में पुलिस कर्मचारियों की तस्वीर सामने आ रहे हैं वह मानवता के सिर को एक बार फिर ऊंचा करने वाले हैं। वहीं रोडवेज कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। सिरसा में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए डेरा सच्चा सौदा खाने-पीने की चीजों का प्रबंध करने में लगा हुआ है। ताकि कोई भी परीक्षार्थी भूखा परीक्षा में ना बैठे।

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
CET Exam 2025 Haryana : सिरसा में परीक्षार्थियों को पानी पिलाते हुए।

CET Exam 2025 Haryana को नकल रहित बनाने व पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न हो इसके लिए Haryana staff selection commission ने कड़े प्रबंध किए हुए हैं। हरियाणा के अधिकांश विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी Haryana CET Exam 2025 में लगी हुई है। रोडवेज के कर्मचारियों पर परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा के अंदर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि हर परीक्षार्थी अपने घर से बिना किसी बाधा के अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सके। कुछ बसों के अंदर परीक्षार्थियों के पीने के लिए पानी का भी प्रबंध किया हुआ है साथ ही कुछ बस में परीक्षार्थियों के लिए खाने पीने के लिए प्राप्त इंतजाम किए गए हैं। एक Haryana Roadways bus में तो केलों की कराटे रखी गई है ताकि परीक्षार्थी सफल के दौरान अपनी भूख मिटा सके और सही तरीके से बिना किसी संकोच के परीक्षा दे पाए। इस बार परीक्षा के दौरान अलग-अलग कर्मचारियों के रूप देखने को मिल रहे हैं। लेकिन जिस तरीके से हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों का नया अवतार देखने को मिल रहा है उसे देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है।

 

CET Exam Haryana police New Avatar

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
सीईटी परीक्षा के दौरान महिला परीक्षार्थी के बच्चे को संभालते हुए महिला पुलिस कर्मी।

CET Exam 2025 Haryana में Haryana police के कंधों पर परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए बाहर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने की जिम्मेदारी के साथ-साथ सड़क पर यातायात को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसके अलावा हरियाणा पुलिस अपने रोजाना के कार्य भी नियमित रूप से कर रही है। CET Exam 2025 Haryana के दौरान हरियाणा पुलिस कर्मचारी जिस तरीके से दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं व जरुरत मंदों की मदद के लिए आगे आ रही है वह अपने आप में एक मिसाल है। Haryana Police employee दिव्यांग परीक्षार्थियों को खुद परीक्षा केंद्र तक पहुंचा रहे हैं और वहां पर भी उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं। कुछ परीक्षार्थी अपने कागजात घर पर या बस में भूल गए तो उनकी मदद करने के लिए भी कोई नहीं आया लेकिन हरियाणा पुलिस कर्मचारियों ने ऐसे परीक्षार्थियों की मदद करने में भी काफी दिलचस्पी दिखाई और परीक्षार्थी के सभी डॉक्यूमेंट पूरे करवाने के बाद उसे परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
सीईटी परीक्षा के दौरान हेल्प डेस्क पर ड्यूटी देते कर्मचारी।

सिरसा में एक महिला परीक्षार्थी अपने छोटे से 1 साल के बच्चे के साथ CET Exam 2025 Haryana देने के लिए अकेली ही पहुंच गई। लेकिन परीक्षा में बच्चों को अंदर ले जाने की परमिशन नहीं मिली। जिसके बाद महिला परेशान हो गई कि अब उसके बच्चे के देखभाल कौन करेगा। महिला परीक्षार्थी को परेशान देखकर हरियाणा पुलिस की महिला कर्मचारी आगे आई और मां बनकर परीक्षा खत्म होने तक बच्चे की सही तरीके से देखभाल की और उसे अपने पास रखकर अपनी ड्यूटी भी निर्वाहन जारी रखी। वहीं कुछ परीक्षार्थी जब रास्ता भटक गए और वह गलत जगह पर पहुंच गए। उन्होंने डायल 112 Haryana police टीम से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस की टीम परीक्षार्थियों के पास पहुंची और उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर बिना किसी देरी के उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचा ताकि वह भी परीक्षा में बैठकर अपने लिए रोजी रोटी का‌ प्रबंध करने की दिशा में आगे बढ़ सकें। कुछ परीक्षा केदो पर हरियाणा पुलिस के मुलाजिम दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए सहारा बनकर उनका हौंसला बढ़ाते हुए दिखाई दिए।

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
बस में सफर करते सीईटी परीक्षार्थी।

जब हमारी टीम ने परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हमने सुना था की पुलिस न किसी की दोस्त होती है और ना ही किसी की दुश्मन, बल्कि जरूरत पड़ने पर पुलिस कर्मी अपनों के भी काम नहीं आते। लेकिन उनकी धारणा आज गलत साबित हो गई। क्योंकि पुलिस कर्मचारियों के अंदर मानवता आज भी जिंदा है। बल्कि कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों की वजह से पूरा महकमा बदनाम किया गया है। जिस तरीके से पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभा रहे हैं अगर सभी विभागों के कर्मचारी ऐसे ही ड्यूटी करें तो हमारे देश एक बार फिर सोने की चिड़िया बन सकता है।

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
सीईटी परीक्षा के दौरान दिव्यांग परीक्षार्थी की मदद करते पुलिस कर्मी।

वहीं सिरसा सहित आसपास के जिलों में CET Exam 2025 Haryana देने आने वाले परीक्षार्थियों और जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए डेरा सच्चा सौदा भी हर बार की तरह आगे खड़ा हुआ है। Dera Sacha Sauda Sirsa की तरफ से परीक्षार्थियों के लिए पीने के लिए पानी से लेकर उनके खाने-पीने और रहने का पूरा इंतजाम किया गया है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार परीक्षार्थियों के लिए भोजन तैयार कर उसे पैकिंग में भरकर जिला प्रशासन के हवाले कर रहा है ताकि परीक्षार्थियों को यह भोजन दिया जा सके और वह जरूरत पड़ने पर इसे खाकर अपना पेट भर सकें।

 

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
सीईटी परीक्षा के दौरान प्रबंधों का जायजा लेते डीसी।

परीक्षा केदो के बाहर भी डेरा सच्चा सौदा के सेवादार कोई गाड़ी में तो कोई स्कूटी पर पानी लेकर परीक्षार्थियों की प्यास बुझाने में लगा हुआ है। हर किसी के मुंह से डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के साथ-साथ हरियाणा पुलिस के जवानों के लिए पिछले दो दिनों से दुआ सुनने को मिल रही है। कुछ स्थानीय युवा भी परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा के अंदर तक पहुंचाने के लिए पुलिस कर्मचारियों व रोडवेज कर्मचारियों का सहयोग कर रहे हैं। युवा बस स्टैंड से परीक्षार्थियों को अपनी बाइक पर बैठ कर परीक्षा केंद्र तक बिना किसी देरी के पहुंचने में पूरे दिन जुटे हुए दिखाई दिए।

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा

CET Exam 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle

CET Exam 2025 Haryana के पहले दिन की दोनों शिफ्टों की परीक्षा खत्म हो चुकी है। पहले दिन की परीक्षा के दौरान कुछ अजीबोगरीब मामले सामने आए। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के आदेश पर प्रशासन में 5 परीक्षार्थियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वही फरीदाबाद में एक परीक्षार्थी पैदल ही गूगल मैप के जरिए परीक्षा के अंदर पहुंचा और फरीदाबाद प्रशासन की तरफ से किए गए तमाम दावों की पोल खोल दी। मोहित सोनीपत के खरखोदा में एक कर एक्सीडेंट में महिला परीक्षार्थी की मौत हो गई।

 

सिरसा सीईटी परीक्षा में दो रोल नंबर पर एक फोटो

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
Sirsa CET Exam update
सीईटी परीक्षा में जुड़वा भाई।

CET Exam 2025 Haryana: सिरसा के परीक्षा केंद्र पर उसे समय असमंजस की स्थिति पैदा हो गई जब चेकिंग के दौरान परीक्षा केंद्र के सुपरीटेंडेंट ने एक परीक्षार्थी की फोटो स्कैन की तो एक ही फोटो दो नंबरों पर दर्शी गई। जब उन्होंने परीक्षार्थी से पूछा तो उसने बताया कि वह जुड़वा भाई हैं इसके बाद सुपरिंटेंडेंट ने राहत की सांस ली। लेकिन परीक्षा केदो के अंदर कोई जुड़वा भाई पेपर देने के लिए आया हुआ था तो कोई जुड़वा बहने परीक्षा दे रही थी। परीक्षा खत्म होने के बाद एक जैसे फोटो मिलन होने की वजह से जुड़वा बताने वाली परीक्षार्थियों के एग्जाम अलग-अलग सीटों में और अलग-अलग दिन पाए गए। गड़बड़ी से बचने के लिए पुलिस ने उनके हाथों पर निशान लगाए गए। सिरसा के एसपी मयंक गुप्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सीईटी की परीक्षा के दौरान कुछ जुड़वा बच्चों द्वारा परीक्षा देने के मामले सामने आए हैं और उन्हें पूछताछ के लिए लाया गया है।

 

सीईटी परीक्षा दादरी में पांच परीक्षार्थी डिटेन

CET Exam 2025 Haryana के दौरान चरखी दादरी एग्जाम देने पहुंचे कुछ परीक्षार्थियों को लेकर असमंजस की पैदा हो गई। जैसे ही पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म हुई तो पुलिस प्रशासन ने पांच परीक्षार्थियों को डिटेन कर लिया। इन परीक्षार्थियों के नाम माता-पिता के नाम सहित अन्य जानकारी से पाई गई थी जिसको लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने चरखी दादरी जिला प्रशासन संपर्क किया। आयोग की तरफ से बताया गया कि इन्हीं नाम के और इन्हीं जानकारी के साथ परीक्षार्थी दूसरे जिलों में भी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद दादरी पुलिस ने पांच परीक्षार्थियों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है। ताकि मामले की सच्चाई पता चल सके कि असल में एक ही नाम एक ही माता-पिता और एक ही जन्मतिथि जैसी जानकारी कैसे हो सकती है। दादरी एसपी अर्श वर्मा ने बताया कि साथियों की पांच परीक्षार्थियों के नाम माता-पिता के नाम सहित जन्म तिथि एक जैसी होने की सूचना मिली थी और पूछताछ के लिए परीक्षार्थियों को लाया गया है। पुलिस यह पता लगाने में डटी हुई है कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं की गई है।

 

सिख परीक्षार्थी के कड़ा पहनें होने पर हिसार में हंगामा

हिसार के परीक्षा केंद्र पर सिख युवक सिरसा से परीक्षा देने के लिए पहुंचा। परीक्षार्थी मिलनवीर सिंह अपने साथ सिख समुदाय की कृपाण लिए हुए था और हाथ में कड़ा पहना हुआ था। जब वह सेक्टर 16-17 स्थित स्माल वंडर स्कूल में परीक्षा केंद्र पर पहुंचा दो चेकिंग के दौरान उसे कृपाण में जाने की तो इजाजत मिल गई लेकिन खडा उतरने के लिए कहा गया। परीक्षार्थी ने कड़ा उतरने से मना कर दिया वहीं प्रशासन ने उसके प्रवेश पर रोक लगा दी। इसकी सूचना मिलते ही हिसार ग्रुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के पूर्व प्रधान एवं गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पूर्व सदस्य सुखसागर सिंह परीक्षा केंद्र पहुंचे गए। उन्होंने सिख परीक्षार्थी के कड़ा उतारने का विरोध किया। उन्होंने सरकार द्वारा दी गई हिदायत का हवाला देते हुए कहा कि सरकार व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भी सिख समुदाय के कंकारो को अंदर जाने की इजाजत दी हुई है और कड़ा भी सीख समुदाय के कंकारो में आता है। इसके बाद परीक्षार्थी मिलन वीर सिंह को परीक्षा के अंदर बैठने दिया गया। मिलन वीर सिंह का शनिवार को दूसरी शिफ्ट में सीईटी का एग्जाम था।

 

Jind CET Exam Center पर एक बायोमेट्रिक होने से छात्र परेशान

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
CET Exam 2025 Haryana के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र का पता बताते हुए कर्मचारी।

CET Exam 2025 Haryana को नकल रहित परीक्षा करवाने को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध करने के दावे किए गए थे। लेकिन जींद के मोतीलाल नेहरू स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर एक ही बायोमेट्रिक मशीन होने की वजह से काफी छात्रों की सही तरीके से बायोमेट्रिक नहीं हो पाई। इसको लेकर परीक्षार्थियों ने विरोध करते हुए बताया कि एक तो परीक्षा केंद्र पर एक ही बायोमेट्रिक लगाई गई है जिसकी वजह से उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा और अब कहा जा रहा है कि उनकी दोबारा से बायोमेट्रिक होगी और घर पर ही करवाई जाएगी।

 

CET Exam 2025 Haryana परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान महिला परीक्षार्थियों की चूड़ियां पायल घड़िया इत्यादि उतरवाई गई। चेकिंग के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को अपने साथ घड़ी, कड़ा, हाथ पर धागा, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर अंदर नहीं जाने दिया गया।

 

सीईटी परीक्षा देने जा रही महिला की कार पलटने से मौत
सोनीपत के खरखौदा में हादसा

सोनीपत के खरखोदा में हाईवे पर CET Exam 2025 Haryana देने जा रही महिला परीक्षार्थी की कार पलटने से महिला परीक्षार्थी अंजना की मौत हो गई जबकि उसका पति, 10 महीने की बेटी और देवर गंभीर रूप से घायल हो गए। अंजना मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है लेकिन उसकी कुछ समय पहले ही शादी रेवाड़ी में हुई थी और इस बार उसने भी हरियाणा सीईटी परीक्षा देने के लिए आवेदन किया था। लेकिन परीक्षा देने से पहले ही हादसे में अंजना की मौत हो गई।

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
फतेहाबाद सीईटी परीक्षा देने आया युवक आपबीती सुनाते हुए।‌

फतेहाबाद: परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी रोते हुए मिला, जिसने बताया कि वह अपना पहचान पत्र बस में भूल आया है। मौके पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए उसकी मदद की और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करवा कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दिलाई। परीक्षार्थी ने समय पर सहायता के लिए हरियाणा पुलिस का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी मदद से वह परीक्षा दे सका।

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
सीईटी परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी निर्देश देते हुए।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को परीक्षार्थियों को उनके CET Exam 2025 Haryana परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं। यह दिशा-निर्देश जिला हिसार के गांव थुराना की निवासी अन्नू पुत्री सुशील शर्मा के लिए एक वास्तविक वरदान साबित हुआ।

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
परीक्षार्थी को डीसी एसपी की गाड़ी में लेकर पहुंचे परीक्षा केंद्र।

दरअसल, अन्नू की CET Exam 2025 Haryana की परीक्षा पहली शिफ्ट का केंद्र सेक्टर-13 स्थित चौ. बंसीलाल कॉलेज था, लेकिन वह गलती से प्रेम नगर स्थित चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के सामने पहुंच गई। रास्ता भटकने और समय कम होने के कारण वह घबरा गई और भावुक हो गई। उसी दौरान वहां रिजर्व ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट की नजर अन्नू पर पड़ गई। जब उन्होंने उससे बात की, तो अन्नू के ताऊ ने स्थिति स्पष्ट की कि वे दोनों गलती से गलत स्थान पर आ गए हैं। स्थिति को समझते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए तुरंत अन्नू और उसके ताऊ को सरकारी वाहन में बैठाया और तय परीक्षा केंद्र चौ. बंसीलाल कॉलेज तक सुरक्षित व समय रहते पहुंचाया। इस सहायता से भावुक हुई अन्नू ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन का दिल से आभार जताया।

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
परीक्षा देने आए दिव्यांग परीक्षार्थी की मदद करते पुलिस कर्मी।

CET Exam 2025 Haryana को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनों सीटों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। कोई भी परीक्षार्थी दोनों दिनों की चारों शिफ्टों की परीक्षा खत्म होने तक किसी भी परीक्षा के पेपर का अवलोकन ना करें। अगर ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

गुरुग्राम के एमजी रोड पर एक परीक्षार्थी की कार का टायर पंचर हो गया। परीक्षार्थी सही समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सके इसकी मदद के लिए ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे कांस्टेबल रोहित और उसके साथ कौशल रोजगार के तहत लगे कर्मचारी कौशल मदद के लिए जा रहे थे तो उनकी बाइक को पीछे से दूसरी कार ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से पुलिस कांस्टेबल रोहित और कौशल गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोनीपत में डीएवी स्कूल सेक्टर 15, जीवीएम कॉलेज, जी-3 स्कूल में परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया।

कॉमन लिजिबलिटी टेस्ट (CET Exam 2025 Haryana)-2025 के पहले सत्र की परीक्षा के लिए डायल-112 पुलिस ने अपनी डयूटी में सेवा भाव दिखाते हुए तीन परीक्षार्थियों का सहयोग करके उन्हें परीक्षा केंद्र पर सुरक्षित और प्रवेश के लिए निर्धारित समय से दो मिनट पहले ही पहुंचा दिया।

कुरुक्षेत्र व करनाल पुलिस के सहयोग से करीब 25 किलोमीटर की दूरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तीन परीक्षार्थी अपना पेपर दे पाए।

पलवल उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए CET की तीन महिला परीक्षार्थियों और उनके एक अटेंडेंट को पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में बिठाकर परीक्षा केंद्र — धर्म पब्लिक स्कूल तक भिजवाया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अपनी स्वयं की गाड़ी में स्थान दिया, ताकि परीक्षार्थियों को समय पर और सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया जा सके।

कुरुक्षेत्र उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि सीईटी परीक्षा के दिव्यांग परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने गाड़ियों की व्यवस्था की है। जिला में पहले दिन दोनों सत्रों में 31 दिव्यांग परीक्षार्थियों की सीईटी की परीक्षा रही। गाड़ियों की व्यवस्था से दिव्यांग पात्रों ने बिना किसी परेशानी के परीक्षा दी। परीक्षार्थियों ने भी इस व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। साथ ही दिव्यांगों के लिए नियुक्त टीम के कार्य की सराहना की।

CET Exam 2025 Haryana परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए आ रही एक महिला परीक्षार्थी का रास्ते में अचानक सड़क हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फतेहाबाद पुलिस की ERV-217 यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

महिला परीक्षार्थी को प्राथमिक उपचार दिलवाने के बाद, पुलिस टीम ने समय की गंभीरता को समझते हुए बिना किसी देरी के उसे परीक्षा केंद्र “वाल वाटिका पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद” तक पहुंचाया, जिससे वह समय पर परीक्षा में बैठ सकी।

रेवाड़ी उपायुक्त अभिषेक मीणा और पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने CET Exam 2025 Haryana के तहत शटल सेवा व्यवस्था का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने पिक-अप पॉइंट्स और अभ्यर्थियों के आवागमन से जुड़ी सुविधाओं का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जींद उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह और एडीसी विवेक आर्य ने CET परीक्षा के सुचारू संचालन को लेकर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

हरियाणा सरकार के आदेशानुसार दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र उनके ही जिले में स्थापित किए गए। परीक्षा को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष टीम बनाकर दिव्यांग परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस छोड़ने की सुविधा उपलब्ध करवाई। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने हरियाणा सरकार, जिला प्रशासन और सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया।

CET Exam 2025 Haryana को लेकर प्रदेशभर में अभ्यर्थियों के लिए व्यापक और पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। हर जिले से परीक्षा केंद्रों तक सरकार की ओर से नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई गई है, जिससे लाखों परीक्षार्थियों को समय पर और सुविधाजनक ढंग से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है।

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था के तहत उन्हें घर से परीक्षा केंद्र तक लाने की सुविधा भी प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। सरकार की प्राथमिकता रही कि सभी अभ्यर्थियों को समय पर और बिना किसी असुविधा के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाए।

विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने इन प्रयासों के लिए सरकार और प्रशासन का आभार जताया। CET परीक्षा के लिए जिला पलवल से पहुंचे परीक्षार्थी देवेंद्र ने सरकार द्वारा की गई ट्रांसपोर्ट और अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की।

उन्होंने कहा, “हम बहुत ही सुविधाजनक ढंग से पलवल से नूंह तक बस सेवा के माध्यम से पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के बाद शटल बसों के ज़रिए हमें सीधे परीक्षा केंद्रों तक ले जाने की भी अच्छी व्यवस्था की गई है।”

कुरुक्षेत्र में CET Exam 2025 Haryana के तहत विशेष आवश्यकता वाले (PWD) परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय दिया। कर्मचारी स्वयं उनके घर पहुंचे और उन्हें सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।

CET परीक्षा को लेकर कैथल में तैयारियां पुख्ता रहीं। उपायुक्त प्रीति और पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने स्थानीय बस स्टैंड का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने परीक्षार्थियों के लिए लगाई गई बसों के आवागमन की जानकारी ली और सुनिश्चित किया कि किसी भी अभ्यर्थी को असुविधा न हो।

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध

Haryana CET Exam 2025 update 26 July को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। परीक्षा देने जाने वाले मुंह अंधेरे ही बस स्टैंड ऊपर पहुंच गए जिसकी वजह से बस स्टैंड ऊपर भारी भीड़ देखने को मिली। रोडवेज प्रशासन की तरफ से परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा के अंदर तक पहुंचाने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। परीक्षा केदो पर परीक्षा भारतीयों की पहली शिफ्ट की चेकिंग करने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। हालांकि सोनीपत में परीक्षार्थियों को बार-बार बस बदलने से परेशान होना पड़ा है वहीं गुरुग्राम में परीक्षा से पहले बारिश ने परीक्षार्थियों की परीक्षा ली। हरियाणा के सभी जिलों में प्रशासन की तरफ से परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए धारा 163 लगाई गई है। इसके मुताबिक कहीं भी पांच या उससे अधिक आदमी इकट्ठे नहीं हो सकते।

 

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
CET Exam Sirsa News,

हांसी, हिसार, नारनौंद, जींद, रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी, फतेहाबाद, सिरसा, बरवाला, नरवाना, सोनीपत, गोहाना, पानीपत, करनाल झज्जर, कैथल, गुरुग्राम इत्यादि जिलों में शनिवार की सुबह करीब 3 बजे से पहले ही Haryana CET Exam 2025 update 26 July को परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की भारी भीड़ बस स्टैंड ऊपर देखने को मिली। परीक्षार्थियों को सही समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए रोडवेज प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से बसों की उचित व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों की भारी भीड़ को देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और सोनीपत से गुरुग्राम परीक्षा देने जाने वाले परिक्षार्थियों की बार-बार बस बदलवाई गई जिससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं गुरुग्राम में परीक्षार्थियों की परीक्षा शुरू होने से पहले ही बारिश ने उनकी परीक्षा ली क्योंकि बारिश की वजह से गुरुग्राम बस स्टैंड में पानी भर गया और वहां पर पहुंचे परीक्षार्थियों और उनके विभागों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा।

 

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
Sirsa CET Exam update

हिसार, फतेहाबाद और सिरसा से भी रोडवेज बसें परीक्षार्थियों को लेकर 5 बजे से पहले ही रवाना हो गई। लेकिन Haryana CET Exam 2025 update 26 July के लिए हिसार पुलिस लाइन से शुरू होने वाले सटल बस सेवा को लेकर परीक्षार्थी इधर-उधर भटकते हुए दिखाई दिए। लेकिन कुछ ही देर बाद प्रशासन ने सटल बस सेवा को सुचारू रूप से शुरू कर दिया जिसके बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली। सिरसा बस स्टैंड पर रोडवेज प्रशासन की तरफ से परीक्षार्थियों और उनके साथ आने वाले अभिभावकों के लिए पीने के ठंडे पानी के साथ-साथ चाय नाश्ते का भी प्रबंध किया हुआ है।

 

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
Sonipat CET Exam update News

भिवानी से भी Haryana CET Exam 2025 update 26 July को परीक्षार्थियों को लेकर बसें शनिवार के सुबह ही दूसरे जिलों के लिए रवाना हो गई। वहीं रेवाड़ी जिला प्रशासन की तरफ से रोडवेज बसों के रूट और शटल बस सेवा रूट पहले ही निर्धारित करने की वजह से परीक्षार्थियों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। जींद रोडवेज प्रशासन की तरफ से हर जिले में जाने वाली बसों के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए हैं ताकि परीक्षार्थी बस स्टैंड से ही सीधे अपने परीक्षा केंद्र के लिए जानकारी हासिल कर उचित वर्ष पकड़ सकें।

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
Hisar CET Exam update News

लेकिन सोनीपत जिला प्रशासन और रोडवेज प्रशासन की तमाम तैयारियां Haryana CET Exam 2025 update 26 July को परीक्षार्थियों के जोश के आगे बोनी नजर आई। करनाल, कैथल, पानीपत प्रशासन की तरफ से भी उचित व्यवस्था करने का दावा किया जा रहा है। वही मौसम विभाग ने 26-27 जुलाई के लिए हरियाणा के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है और अगर बारिश हुई तो प्रशासन के तमाम दावे और परीक्षार्थियों के उत्साह को कमजोर कर सकते हैं। दिन भर दिन भर के अपडेट के लिए हरियाणा न्यूज़ अब तक के साथ बने रहे और पल-पल की अपडेट पाते रहे।

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
DPS Hansi CET Exam update News

 

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

CET Exam Hisar shuttle bus service route chart

हिसार के विभिन्न Bus Stand से अन्य जिलों में जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए चलाई जाएंगी बसें


CET Exam Hisar : जिला प्रशासन द्वारा सीईटी परीक्षा 2025 की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। हिसार, हांसी, बरवाला, अग्रोहा, आदमपुर, उकलाना, बालसमंद, खांडा खेड़ी, नारनौंद जैसे प्रमुख बस अड्ïडों से परीक्षार्थियों के लिए बसें रवाना होंगी। बाहर के जिलों में जाने वाले अभ्यार्थियों के लिए सुबह लगभग 4 बजे से बस सेवाएं आरंभ कर दी जाएंगी। दोनों दिनों में आयोजित चार शिफ्टों के लिए हिसार से अन्य जिलों में जाने वाले कुल 1 लाख 15 हजार 723 परीक्षार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है। हर दिन लगभग 755 बसों को भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय पर बस अड्डों पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

 

सिरसा व अन्य जिलों से हिसार परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों तक चलाई जाएगी Hisar shuttle bus service


इसी प्रकार दूसरे जिलों से CET Exam Hisar आने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक शिफ्ट में 275 बसों के जरिए करीब 16 हजार 688, जबकि भिवानी से 2 बसों में 102 परीक्षार्थी नई पुलिस लाइन से लाए जाएंगेे। इस तरह दोनों दिन कुल 277 बसों के माध्यम से लगभग 67 हजार 58 परीक्षार्थियों के हिसार पहुंचने की संभावना है। परीक्षा को लेकर 45 स्थानों पर 67 CET Exam Center Hisar में बनाए गए हैं। इनके लिए Hisar shuttle bus service 16 रूटों पर 150 बसें संचालित की जाएगी। शटल सेवा सुबह 6 बजे से शुरू होकर अंतिम परीक्षार्थी की वापसी तक लगातार जारी रहेगी।

हिसार में शटल बस सेवाओ का रूट इस प्रकार से रहेगा:


रूट नं 1 की Hisar shuttle bus service परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से जेएन आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुशीला भवन, एफसी कॉलेज फॉर वूमेन, श्री देवी भवन हाई स्कूल, एफसी कॉलेज रोड, दयानंद कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।


इसी प्रकार से रूट नं. 2 की Hisar shuttle bus service परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गुरु गोरखनाथ गवर्नमेंट कॉलेज, राजगढ़ रोड, ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, गुरु जंभेश्वर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जवाहर नगर, ब्लूमिंग डेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 15ए, कैंपस स्कूल, सीसीएसएचएयू के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।

 


रूट नं. 3 की Hisar shuttle bus service परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से सीआर छाजूराम लॉ कॉलेज, राजगढ़ रोड, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गंगवा, विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजगढ़ रोड, वीपीओ गंगवा, पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गंगवा के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।

 


रूट नं. 4 की Hisar shuttle bus service परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, गुरु नानक देव गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अर्बन एस्टेट- II, होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सूर्य नगर के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।

 


रूट नं. 5 की Hisar shuttle bus service परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।

 


रूट नं. 6 की Hisar shuttle bus service परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन, बाईपास दिल्ली रोड, दर्शन अकैडमी, मिर्जापुर रोड, दिल्ली बाईपास, दिल्ली पब्लिक स्कूल, नजदीक मैयड़ गांव, दिल्ली रोड के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।


रूट नं. 7 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जीएनजेएन गोयंका गर्ल्स हाई स्कूल, पड़ाव चौक, पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जहाजपुल, न्यू लहौरिया विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।


रूट नं. 8 की Hisar shuttle bus service परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से आईडीडीएवी जूनियर पब्लिक स्कूल, सेक्टर 14, महाराजा अग्रसेन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू अनाज मंडी के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।


रूट नं. 9 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से विजन इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नजदीक डियर पार्क के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।


रूट नं. 10 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल, तलवंडी राणा, एसआरएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, तलवंडी राणा के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।

 


रूट नं. 11 की Hisar shuttle bus service परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से सीआर (छाजूराम) जाट कॉलेज, सेंट कबीर रेजिडेंट एण्ड डे स्कूल, सेक्टर 13, डाबड़ा रोड, गवर्नमेंट आईटीआई, डाबड़ा रोड, हिसार, स्मॉल वंडर पब्लिक स्कूल, सेक्टर 16-17, सेंट मैरी स्कूल, डाबड़ा रोड, सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल, डाबड़ा रोड के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।


रूट नं. 12 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गवर्नमेंट कॉलेज, नलवा के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।

 


रूट नं. 13 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से द रॉयल सैनिक विद्यापीठ, वीपीओ रावलवास खुर्द तथा महारानी लक्ष्मी बाई कॉलेज, भिवानी रोहिल्ला के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।


रूट नं. 14 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से आस्था इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल गांव डोभी में छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।


रूट नं. 15 की Hisar shuttle bus service परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल बगला रोड के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।


रूट नं. 16 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से श्री चैतन्य फ्यूचर पाथवेज ग्लोबल स्कूल, अग्रोहा के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।

CET Exam 2025 Hisar prepared transportation plan


Hisar News : CET Exam (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) 2025 के सफल आयोजन को लेकर ट्रांसपोर्ट विभाग हिसार की ओर से विस्तृत परिवहन योजना तैयार की गई है। यह योजना 26 व 27 जुलाई को होने वाली परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए बनाई गई है।

 


यह जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह व Hisar Roadways महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि दोनों दिनों में आयोजित चार शिफ्टों के लिए हिसार से अन्य जिलों में जाने वाले कुल 1 लाख 15 हजार 723 परीक्षार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है। हर दिन लगभग 755 बसों की आवश्यकता होगी, जो विभिन्न स्थानों से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगी। हिसार, हांसी, बरवाला, अग्रोहा, आदमपुर, उकलाना, बालसमंद, खांडा खेड़ी, नारनौंद जैसे प्रमुख बस अड्डे से परीक्षार्थियों के लिए बसें रवाना होंगी। बाहर जाने वाले अभ्यार्थियों के लिए सुबह लगभग 4 बजे से बस सेवाएं आरंभ कर दी जाएंगी।

 

Hisar News: CET Exam 2025 के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग ने तैयार की विस्तृत परिवहन योजना
Hisar CET Exam Bus route plan


Hisar transport department योजना के अनुसार बालसमंद से जींद (115 किमी), बालसमंद से भिवानी (103 किमी), आदमपुर से भिवानी (113 किमी), उकलाना से भिवानी (97 किमी), नारनौंद से फतेहाबाद (97 किमी) जैसे लम्बी दूरी के क्लस्टरों को भी शामिल किया गया है, ताकि दूर-दराज के परीक्षार्थियों को भी समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जा सके। परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय पर बस अड्डïों पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

 

 


इसी प्रकार दूसरे जिलों से Hisar आने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक शिफ्ट में 275 बसों के जरिए करीब 16 हजार 688, जबकि भिवानी से 2 बसों में 102 परीक्षार्थी लाए जाएंगेे। इस तरह दोनों दिन कुल 277 बसों के माध्यम से लगभग 67 हजार 58 परीक्षार्थियों के हिसार पहुंचने की संभावना है। इसके अतिरिक्त हिसार जिले में 150 शटल बसों की सेवा 16 रूटों पर संचालित की जाएगी। ये शटल बसें पुलिस लाइन स्थित अस्थायी शटल बस स्टॉप से परीक्षा केंद्रों तक चलेंगी। इन बसों में हिसार से नलवा (35 किमी), हिसार से डोभी (30 किमी) और हिसार से भिवानी रोहिल्ला (23 किमी) जैसे क्षेत्रों तक परीक्षार्थियों को लाने-ले जाने का कार्य करेंगी। शटल सेवा सुबह 6 बजे से शुरू होकर अंतिम परीक्षार्थी की वापसी तक लगातार जारी रहेगी। इस संबंध में रोडवेज द्वारा स्थापित किए गए हेल्प डेस्क निरंतर संचालित किए जा रहे हैं।

Tubewell wire thieves caught in Barwala News

Barwala News : हिसार जिले सहित हरियाणा भर में खेतों से ट्यूबवेल की तार चोरी करने के मामले में हिसार एबीवीटी टीम ने कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में चोरों ने ट्यूबवेल से तार चोरी की 18 वारदातें कबूल कर ली हैं। पुलिस इस मामले में गहनता से पूछताछ करने में लगी हुई है।

Barwala News Today : खेतों से ट्यूबवेल की तार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 18 वारदातों का खुलासा

हिसार पुलिस की एबीवीटी टीम ने बरवाला क्षेत्र में ट्यूबवेल तार चोरी के दो मामलों में कार्रवाई कर रही थी। टीम ने कुछ सबूत हाथ लगने पर दो आरोपितों को काबू कर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अलग-अलग गांव के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी की 18 वारदात कबूल कर ली हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

  1. मोहित उर्फ सागर निवासी वार्ड नं. 8 बरवाला
  2. संजय निवासी वार्ड नं. 10 बरवाला उप निरीक्षक धर्मवीर ने बताया कि दिनांक 2 जुलाई 2025 को गांव जेवरा निवासी संजय ने शिकायत दी थी कि गांव खेदड़ के पास उसके खेत से 400 फीट लंबी ट्यूबवेल की तार चोरी हो गई है। इस पर थाना बरवाला में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
    टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने ट्यूबवेल तार चोरी की कुल 18 वारदातों को स्वीकार किया है।

Barwala चोरी की प्रमुख वारदातें :

12 व 31 जनवरी: बरवाला और गांव बधावड़ के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी।

22 से 30 अप्रैल: खड़खड़ा रोड, सरहेड़ा, बुगाना, हिसार रोड, बधावड़ स्थित के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी।
13, 16, 18, 23 व 24 मई: हसनगढ़, बनभौरी रोड, दौलतपुर रोड के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी।
5, 17, 18, 20 व 27 जून: बरवाला, हसनगढ़, ढाणी प्रेम नगर, बोबुआ के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी।


वारदात की शैली:
आरोपी खेतों में लगे ट्यूबवेल की तारों को चोरी कर, उन्हें जलाकर उनमें से तांबा व सिल्वर निकालते थे और उन्हें राह चलते कबाड़ी को बेचकर पैसा आपस में बांट लेते थे।


अदालती कार्यवाही :
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है और चोरी की अन्य घटनाओं में शामिल सहयोगियों की तलाश भी की जा रही है।

Hisar fraud in PM Awas Yojana, memorandum submitted to SDM

नारनौंद के बाद बरवाला में भी गड़बड़ी कर PM Awas Yojana का लाभ लेने और पात्र लोगों को इससे वंचित रखने का आरोप लगाए गए हैं। नारनौंद नगर पालिका में तैनात बेलदार पर धांधली कर अपनी मां के नाम पर योजना का लाभ लेने का आरोप लगा था तो वहीं बरवाला में अधिकारियों और कर्मचारियों पर मिली भगत कर प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली करने का आरोप लगाया गया है।

हिसार जिले के गांव पाबड़ा और किनाला के PM Awas Yojana के पात्र लोगों ने एसडीएम बरवाला के नाम दरखास्त सौंपकर पात्र लोगों की लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने की गुहार लगाई है। इन लोगों का कहना है कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी मापदंडों को पूरा करते हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गरीब लोगों को योजना का लाभ नहीं दे रहे हैं। 

 

PM Awas Yojana में गोलमाल का आरोप, पाबड़ा, किनाला व राजपुरा गांव में योजना में धांधली
Barwala PM Awas Yojana fraud

राजबीर पाबड़ा ने बताया कि सुनीता गांव पाबड़ा जॉब कार्ड आईडी संख्या 32529 के मकान की अनुदान राशि किसी अन्य महिला को दे दी गई है और मीना गांव पाबड़ा जॉब कार्ड आईडी संख्या 23290 मकान की अनुदान राशि किसी अन्य महिला को दे दी गई है। इन पात्र लोगों ने अपनी दरखास्त में बताया है कि वे बीपीएल कार्ड धारक हैं और उनके मकान जर्जर और खस्ता हालत में हैं। उनके पास कोई जमीन जायदाद अथवा आमदनी का कोई साधन नहीं है और वे खुले दिहाड़ीदार मजदूर हैं, और पूरे महीने में मुश्किल से 10-12 दिन ही काम मिल पाता हैं। अखिल भारतीय खेत मजदूर के जिला संयोजक रोहतास राजली ने आरोप लगाया कि यह PM Awas Yojana भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।

PM Awas Yojana में गोलमाल का आरोप, पाबड़ा, किनाला व राजपुरा गांव में योजना में धांधली
PM Narender Modi yojana

वहीं नारनौंद क्षेत्र के गांव राजपुरा निवासी विजय पुत्र बलवंत के पास अपना खुद का मकान काफी साल पहले कंडम हो चुका है और वह गांव के ही पंडितों के मकान में किराए पर अपने परिवार सहित रहता है। विजय पांव से भी अपाहिज है और उसकी पत्नी भी बीमार रहती है जिसकी वजह से उसके घर में नियमित रूप से कमाई करने वाला कोई नहीं है। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए जाते हैं और विजय के परिवार की तरफ से हर बार PM Awas Yojana और CM Awas Yojana के तहत मकान बनाने के लिए आवेदन किया जाता है परंतु अधिकारियों और कर्मचारियों से मिली भगत की वजह से हर बार उसका नाम पात्र लोगों की लिस्ट में नहीं आता।

 

कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पीएम आवास योजना और सीएम आवास योजना के तहत लाभ लेने के लिए अधिकारी कमीशन लेते हैं और जो उन्हें मोटा कमीशन देता है वह उन्हें का मकान कंडोम दिखाकर लाभ देते हैं। अगर कोई व्यक्ति कमीशन देने के लिए राजी हो जाता है तो उसका पक्का मकान भी कच्चा हो जाता है और बिना कमीशन देने वालों के कंडोम मकान भी आलीशान महल बन जाता है। अधिकारी और कर्मचारियों की किसी बेरुखी की वजह से इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को नहीं मिल पाता।