Barwala snatching gold earring from woman
बरवाला में पता पूछने के बहाने घर में घुसकर महिला के कानों से सोने की बालियां छीन कर बदमाश फरार हो गया। इस मामले में बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की बेटी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
Barwala snatching मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक उपेंद्र बताया कि शिकायतकर्ता सुरेश कुमार निवासी वार्ड नं. 9, बरवाला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी 80 वर्षीय मां चन्द्रावल, जो वार्ड नं. 3 बरवाला में अकेली रहती है। 9 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 5 बजे एक अज्ञात व्यक्ति किसी का पता पूछने के बहाने घर पहुंचा और मौके का फायदा उठाकर उनकी कान की सोने की बाली छीनकर फरार हो गया। घटना के दौरान आरोपी ने बुजुर्ग महिला को धक्का भी दिया जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं।
शिकायत के आधार पर Barwala Police Station में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान की। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने छीना झपटी की वारदात कबूल कर ली।
Barwala police द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान बरवाला के वार्ड 19 निवासी अमित कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई सोने की बाली बरामद की। पूछताछ उपरांत आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.