Bass and Narnaund market commity chairman niyukt
Narnaund News : भाजपा सरकार ने अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हुए एडजस्ट करना शुरू कर दिया है। बुधवार की शाम को मार्केट कमेटी के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की सूची जारी की गई। जिसमें नारनौंद मार्केट कमेटी ( Narnaund market commity ) का चेयरमैन मास्टर उदय सिंह लोहान को बनाया गया है और सुलवानी गांव के पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह को वाइस चेयरमैन नियुक्त गया है।
बास मार्केट कमेटी में शमशेर सिंह को चेयरमैन और पूर्व मंडल अध्यक्ष आजाद शर्मा को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। Bass and Narnaund market commity के सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का आभार जताते हुए कहा है कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है। उसको पूरी मेहनत में निष्ठा के साथ पूरा करने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि मंडी में फसल आने के दौरान किसानों को जो भी परेशानियां आती हैं उनका निदान किया जाएगा। किसानों को मंडी में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रदेश सरकार भी किसानों के हितों में अनेक फैसले लेकर उनको राहत देने का काम कर रही हैं। पार्टी को मजबूत करने के लिए वह लगातार कार्यकर्ताओं की बीच में रहकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करेंगे। ( Bass and Narnaund market commity )
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.