Bhateeja ChaCha land fraud gohana banwasa case
दम्पति सहित नंबरदार और गवाह पर केस दर्ज
गोहाना क्षेत्र के बनवासा गांव में एक भतीजे ने अपने ही चाचा से छल कर दिया। उसने चाचा की 16 कनाल 6 मरले जमीन धोखे से अपनी पत्नी नाम के नाम करवा ली। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसे नीरज बवाना गैंग के नाम से धमकी दी जा रही है पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ( land Fraud Gohana News)
यही नहीं, रजिस्ट्री में 48.90 लाख रुपए का जो चैक दर्ज है, न वह चैक और न यह पेमैंट पीड़ित को प्राप्त हुई। अब उसे नीरज बवाना गैंग के नाम पर धमकी दी जा रही है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आरोपी पति-पत्नी के साथ नंबरदार और गवाह पर केस दर्ज कर लिया।
कप्तान सिंह खेतीबाड़ी करता है। वह बनवासा गांव में रहता है। उसने सोनीपत की सी.पी. को भेजी शिकायत में कहा कि वह अनपढ़ है, हस्ताक्षर नहीं कर सकता, वह अंगूठा लगाता है। गोविंद उसका भतीजा है और पूजा गोविंद की पत्नी है।
गोविंद और पूजा उसे 14 जुलाई 2025 को यह कह कर गोहाना के तहसील कार्यालय में लाए कि उन्हें अपनी खेवट अलग करवानी है जिसके लिए उसकी जरूरत पड़ेगी। तहसील कार्यालय में गोविंद और पूजा ने कप्तान सिंह को कुछ कागजात दिखाए तथा कहा कि इन पर अंगूठा लगा दी ताकि खेवट अलग हो सके। कप्तान का कहना है कि जब उसने दस्तावेज पढ़ने की बात कही, तब आरोपियों ने पलट कर कहा, क्या हम पर भरोसा नहीं है? उसने उन पर यकीन कर कागजातों पर हस्ताक्षर कर दिए। उसके बाद आरोपी उसे नंबरदार जितेंद्र और गवाह आनंद के साथ फोटो खिंचवाने के लिए तहसील कार्यालय के अंदर ले गए।
रजिस्ट्री में प्रदर्शित 48.90 लाख का न चैक मिला, न पेमैंट
कप्तान सिंह का कहना है कि उसे बाद में मालूम हुआ कि गोविंद ने उसकी 16 कनाल 6 मरले जमीन धोखे से अपनी पत्नी पूजा के नाम करवा ली है। रजिस्ट्री में एक्सिस बैंक की गोहाना ब्रांच का 4890 लाख रुपए का चैक दर्ज है. लेकिन यह राशि व तो उसेदी गाई न ही अबतक उसके बैंक खाते में ट्रांसफर हुई है। ( Gohana News Today )
नीरज बवाना गैंग के नाम पर दी धमकी
पीडित किसान का कहना है कि जब उसने उससे हुए छल का विरोध किया, तब उसे गोविंद द्वारा धमकी दी गई कि दिल्ली के नीरज बवाना गैंग से उसके पारिवारिक रिश्ते हैं हैं और अगर वह शिकायत करेगा, अंजाम बुरा होगा। उसके साथ हिसार के जिला बांस में विवाहित उसकी बहन सीमा और जीजा दीपक को भी धमकी दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.














