Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Bhiwani डीजे विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गांव में सनसनी | DJ Vivad yuvak ki hatya

Screenshot 2025 0928 121947

Bhiwani dj vivad yuvak ki hatya kitlana

Bhiwani Court Today : भिवानी जिले के गांव में रात के समय तेज आवाज में डीजे बजाने पर लेकर विवाद हो गया। यह बात इतना बढ़ गया कि डीजे बजा रहे लोगों ने आवाज कम करने की बजाय तेज आवाज पर ऐतराज जता रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं हमलावर युवक की हत्या ( dj vivad yuvak ki hatya ) कर मौके से भाग गए। घटना शनिवार रात की गांव कितलाना हुई है और मृतक के पड़ोसी नवरात्र पर ऊंची आवाज में डीजे बजा रहे थे।

मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी जिले के गांव कितलाना में नवरात्र के अवसर पर कुछ लोग रात के समय ऊंची आवाज में डीजे बजा रहे थे। पड़ोस में ही रहने वाला सनी मजदूरी करके शाम को घर लौटा था ताकि आराम कर सके और सुबह दोबारा से काम पर जा सके। सनी आराम कर रहा था कि डीजे की तेज आवाज ने उसे परेशान कर दिया और उसको नींद नहीं आ रही थी।

screenshot 2025 0928 1220398350915998679463852

सन्नी अपनी चारपाई से उठा और पड़ोस में डीजे बजा रहे लोगों से गुहार लगाई की या तो आवाज कम कर लो और हो सके तो डीजे को पूर्ण रूप से बंद कर लो क्योंकि दिन के समय लोग काम धंधा करके रात को आराम करना चाहते हैं लेकिन उनके द्वारा की गई ऊंची आवाज की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। इस बात को लेकर सनी और उसके पड़ोसियों में बहस हो गई इसके बाद सनी चुपचाप अपने घर आकर कमरे में सो गया।

मृतक के परिजनों का कहना है कि पड़ोसियों ने ना ही तो डीजे बंद किया और ना ही आवाज कम की बल्कि कुछ समय के बाद कुछ लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुस गए और आते ही सन्नी पर हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सन्नी हमलावरों से रहने की भीख मांगता रहा लेकिन उनका दिल नहीं पसीदा और तब तक मरते रहे जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। हमलावरों ने सन्नी केसर और पांव में इतनी चोट मारते रहे जब तक उसके सिर से खून बहने लगा। बड़ी मुश्किल से परिजनों ने सनी को उनके चुंगल से छुटवाया और उसे उपचार के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच करने के बाद सन्नी को मृत ( dj vivad yuvak ki hatya‌) घोषित कर दिया।

इसकी सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मौर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। जिसने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

इस संबंध में सदर थाना प्रभारी विकास से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि देर रात सपना मिली थी कि गांव कितलाना में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या ( Bhiwani dj vivad yuvak ki hatya कर दी है। बताया जा रहा है कि ऊंची आवाज में डीजे बजाने को लेकर कहां सुनी हो गई थी। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करने में लगी हुई है। रविवार को मृतक केशव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज,

Exit mobile version