Bhiwani News Today: Robbery on the pretext of giving lift on bike, accused arrested
तोशाम के अक्षय ने छीना था लिफ्ट देकर युवक का मोबाइल फोन और रुपए
हरियाणा न्यूज भिवानी : भिवानी पुलिस की सीआईए स्टाफ टीम ने बाइक पर लिफ्ट देकर लूटने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे छीना हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु निवासी बापोड़ा ने थाना सदर पुलिस भिवानी को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि रोहतक में एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता हूं और दो जून की रात को रोहतक से भिवानी आया था भिवानी में अपने गांव बापोड़ा जाने के लिए तोशाम रोड नजदीक वैश्य कॉलेज चौक के पास खड़ा हुआ था जहां पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के आए। जिन्होंने बताया कि वह गांव बीरण जा रहे हैं और शिकायतकर्ता को बापोड़ा में उतार देंगे वहीं आरोपी के द्वारा तोशाम रोड पर आश्रम के पास मोटरसाइकिल को रोककर शिकायतकर्ता से मोबाइल फोन व रुपए छीन कर ले गए थे जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला थाना सदर भिवानी में दर्ज किया था।
सीआईए स्टाफ 2 भिवानी के सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार ने अपनी टीम के साथ लिफ्ट देने के बहाने सवारी से मोबाइल फोन व रुपए छीनने के मामले में एक आरोपी को तोशाम चौक भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान अक्षय पुत्र रूपाला निवासी बीपीएल बस्ती तोशाम जिला भिवानी के रूप में हुई है। जांच इकाई के द्वारा आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपित से वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल व शिकायतकर्ता का छिना हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
खास खबर भी पढ़ें :-
Bhiwani News Today: जिला परिषद चेयरपर्सन व व्यापार मंडल प्रधान ने भाजपा छोड़ने का किया ऐलान,
Tosham Newa: डाडम गांव में युवक पर कार सवार युवकों ने की फायरिंग,
हिसार जेल में गैंगस्टर के पास जेल में मोबाइल व दो सिम मिले, पुलिस ने जेल में चलाया सर्च अभियान ,
Dilapidated road of Rohtak: अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजना भुगतने को मजबूर ग्रामीण ,
Narnaul News Today: नौकरी व दिल्ली में प्लाट दिलाने के नाम पर 80 लाख की ठगी,
Hisar News Today: हिसार बंद के बाद व्यापारियों ने किया हरियाणा बंद का ऐलान , असर : प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों को मिला आप नेता सहित अनेक संगठनों का समर्थन,
