Bhiwani News Today : भिवानी पुलिस ने नववर्ष पर अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर नाकेबंदी करके एक छोटा हाथी गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करके दो शराब तस्करों को दबोच लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संशोधित आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू करती है।
Bhiwani News Today : Haryana crime update
स्पेशल स्टाफ ईश्वरवाल के उप निरीक्षक गंगाराम अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त व पड़ताल ड्यूटी के दौरान बजिणा क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिंद्रा छोटा हाथी वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर लाई जा रही है तथा आगे-आगे एक इलेक्ट्रिक स्कूटी चालक पायलटिंग कर रहा है।
सूचना के अनुसार दोनों वाहन दिनोद की तरफ आ रहे थे। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा बजिणा–दिनोद रोड पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक महिंद्रा छोटा हाथी वाहन को रुकवाकर चेक किया गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांडों की पेटियां भरी हुई पाई गईं। वाहन चालक से शराब के संबंध में लाइसेंस व परमिट मांगा गया, जिसे वह पेश करने में असफल रहा।
पुलिस द्वारा मौके पर कार्रवाई करते हुए महिंद्रा छोटा हाथी चालक कोहाड़ गांव निवासी रतन पुत्र रामस्वरूप तथा इलेक्ट्रिक स्कूटी चालक कोहाड़ गांव निवासी अमित पुत्र धर्मबीर थाना तोशाम, जिला भिवानी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने दोनों वाहनों को पुलिस कब्जे में लेते हुए कुल 31 पेटी अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की है। उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सदर थाना भिवानी में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

