Bhuna News : Police revealed the Dhaulu theft case – Fatehabad News Today
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हरियाणा न्यूज भूना : फतेहाबाद जिले के भूना खंड के गांव धौलू में 10 दिन पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 2 युवकों को सिंथला बस स्टैंड से काबू किया है। जिनकी पहचान संदीप पुत्र राम सिंह व संदीप उर्फ सोनू पुत्र चिरंजीलाल के रूप में हुई है। दोनों ही आरोपियों से पुलिस ने चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने मुकदमा नंबर 229 में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके शनिवार को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गांव धौलू निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र जगदीश चंद्र ने पुलिस शिकायत में बताया था कि वह परिवार सहित गुड़गांव गया हुआ था। परंतु 9 जुलाई को घर आया तो मकान का ताला टूटा हुआ था और अंदर से सामान गायब था। जिसमें इनवर्टर बैट्री, एक तोला सोने के कानों की बालियां, घरेलू गैस सिलेंडर, पीतल व तांबे के बर्तन तथा कीमती कपड़े चोरी किए हुए मिले। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की थी। जिसमें पुलिस को चोरों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग लगा और उनको काबू करने के प्रयास किए गए।
पुलिस जांच अधिकारी बुधराम की टीम सिंथला बस स्टैंड के नजदीक से गुजर रही थी तो दो युवक गाड़ी को देखकर खकर भागने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर उनका पीछा करके उन्हें काबू कर लिया। लेकिन जब पुलिस ने दोनों युवाओं से पूछताछ की तो धौलू में हुई चोरी की वारदात का पटाक्षेप हो गया। पुलिस ने चोरी का सामान भी अलग-अलग जगह से बरामद किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शादी राम ने बताया कि धौलू में 9 जुलाई को हुई चोरी की वारदात का खुलासा हो गया है। चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों ही चोरों को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया।
YouTube Amazing Video
ये खास खबर पढ़ें : –
Jind News : जींद में जमीन पर सो रहे दंपति पर चढ़ी गाड़ी, सो रहे व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ने से मौत,
Sirsa News Today : अध्यापक ने किया सुसाइड, महिला को ठहराया मौत का जिम्मेदार,
रतिया में कब्जा छुड़वाने पर बवाल, टीम पर हुआ पथराव, गाड़ी के टूटे शीशे,
हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा में शामिल 5 लोगों की कटी जेब,
CM नायब सिंह हीरो एजेंसी के मालिक रविंद्र सैनी के घर शौक प्रकट करने पहुंचे, सेंट ज्योतिबा फुले कान्वेंट स्कूल के भवन का किया उद्घाटन,
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने हिसार में लगाई घोषणाओं की झड़ी, महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती राज्य स्तरीय समारोह में लगाई घोषणाओं की झड़ी,
हरियाणा मांगें हिसाब के तहत नारनौंद व जींद में बोले दीपेंद्र भाजपा जहां ईडी भेज रही है वहां हमारी जीत को पक्की,
राज्यमंत्री असीम गोयल ने किया उत्कृष्ट कोचिंग सेंटर हिसार की ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कक्षाओं का शुभारंभ,