Bijali Nigam SDO ko fatkar hansi News
Hansi News : हांसी में बिजली निगम के एसडीओ ( Bijali Nigam SDO ) को चीफ इंजीनियर ने फटकार लगाई है। स्थानीय लोगों ने बिजली निगम के एसडीओ पर गंभीर आरोप लगाए तो सिर्फ इंजीनियर ने इसकी जांच करवाने और ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पब्लिक मीटिंग के दौरान चीफ इंजीनियर ने एसडीओ को चेतावनी से बिजली निगम के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक हड़कंप मच गया है।
अक्सर देखने में आता है कि बिजली व्यवस्था बाधित होने पर लोग बिजली निगम के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक शिकायत करते हैं। आज के आधुनिक युग में लोगों की शिकायतों पर कर्मचारियों द्वारा कोई कदम न उठाए जाने को लेकर परेशान लोग इसकी शिकायत अधिकारियों से फोन के माध्यम से करना चाहते हैं लेकिन सार्वजनिक नंबर होने के बावजूद भी बिजली निगम के काफी अधिकारी आम जनता के फोन रिसीव नहीं करते। जिससे बिजली उपभोक्ता परेशान होकर डर-डर के ठोकरे खाने के लिए मजबूर हो जाता है। बिजली निगम का चीफ इंजीनियर जनता दरबार के दौरान हांसी में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत सुन रहे थे तो उनके सामने भी इस तरह का मामला सामने आया।
बिजली उपभोक्ता ने कहा कि उन्होंने भी हांसी सिटी के Bijali Nigam SDO से कई बार फोन के माध्यम से शिकायत दर्ज करवानी चाही लेकिन उन्होंने उनका फोन ही रिसीव नहीं किया। यह बात सुनते ही बिजली निगम के चीफ इंजीनियर एसडीओ पर भड़क गए और उन्होंने कड़े फटकार लगाइ। एसडीओ अपनी सफाई में कुछ बोलना चाह रहे थे लेकिन चीफ इंजीनियर ने उनकी एक ना सुने और कड़ी चेतावनी देते हुए संदेश दिया कि अगर बिजली निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने उपभोक्ताओं के प्रति अपना रवैया नहीं बदला तो उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि शहरी क्षेत्र को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय अगर बिजली लाइन में फाल्ट होता है तो उसे ठीक करने के लिए कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं रहता। रात रात भर लोगों को अंधेरे में बितानी पड़ती है और जब वह अपनी समस्या बताने के लिए कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक के फोन की घंटी बजाते हैं तो अधिकारी अपना फोन साइलेंट लगाकर सोए होते हैं और उन्हें फोन पर कोई जवाब नहीं मिलता।

इस संबंध में बिजली निगम का चीफ इंजीनियर राजेंद्र कुमार सबरवाल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि Bijali Nigam SDO Hansi के खिलाफ शिकायत मिली थी कि बिजली उपभोक्ताओं के फोन रिसीव नहीं कर रहे। उन्हें चेतावनी दी गई है साथ ही उनकी कॉल डिटेल निकलवाई जाएगी अगर उनके फोन पर बेल आई है और उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया पाया गया तो हांसी सिटी एसडीओ के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह आम पब्लिक के भी फोन रिसीव करें जो निगम की तरफ से आम जनता के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















