Barwa Bheriya Road : हिसार सडक़ हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत, गाड़ी की टक्कर लगने से गई जान

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
Bhiwani News, जमालपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
---Advertisement---
Bike rider dies after being hit by car on Barwa Bheriya Road

बड़वा भेरिया रोड़ पर गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत

हिसार जिले के बड़वा भेरिया रोड़ पर गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आजाद नगर थाना पुलिस को दिए ब्यान में गांव बड़वा निवासी सोनू ने बताया कि उसके पिता बंशीलाल मेहनत मजदूरी का कार्य करते थे और वो बाइक पर सवार होकर पास के गांव भेरिया में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। शाम को करीब 4 बजे उन्हें सूचना मिली कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है और ईलाज के लिए उन्हें सपरा अस्पताल हिसार लेकर गए हैं।

सोनू ने बताया कि सूचना मिलते ही वो अपने परिजनों के साथ सपरा अस्पताल हिसार पहुंचा तो उसे पता चला कि भेरिया बड़वा रोड़ पर उसके पिता की बाइक को पीछे से आई गाड़ी क्रछ्व १८ष्टश्व १४७६ ने टक्कर मारकर उसके पिता का एक्सीडेंट किया है। एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण उसके पिता की ईलाज के दौरान मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल हिसार पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के बेटे सोनू के ब्यान पर गाड़ी क्रछ्व १८ष्टश्व १४७६ चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

Hisar Accident News : हिसार में ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मासूम बच्ची की मौत, शादी समोरोह में खाना खाने गई थी बच्ची,

जींद के व्यक्ति का कैथल में अपहरण, बरवाला में छोड़कर फरार, नगदी व मोबाइल फोन छीने,

नारनौंद अनाज मंडी में चोरी, आढ़ती की दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर चुराए 8 लाख,

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link