हिसार में भाजपा नेता गिरफ्तार, बस में जूनियर क्रिकेट खिलाड़ी से छेड़छाड़, बस में यात्रियों ने की भाजपा नेता की धुनाई

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

BJP leader arrested in Hisar, junior cricket player molested in bus, passengers in bus thrashed BJP leader

बस में खिलाड़ी ने विरोध किया तो हुआ हंगामा, बस स्टैंड पर पुलिस को सौंपा

Haryana News Today : हिसार में कक्षा 11वीं की छात्रा और जूनियर महिला टीम की क्रिकेट खिलाड़ी ने भाजपा के सिटी मंडल उपाध्यक्ष भीमसेन पर बस में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। खिलाड़ी की साथियों ने उसे बस में ही पकड़ लिया और हिसार बस स्टैंड पर पहुंचने पर पुलिस के हवाले किया। मामले में एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें पुलिसकर्मी भीमसेन को लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस में छेड़छाड़ की बात सामने आते ही कुछ लोगों ने नेता की धुनाई भी कर दी। पुलिस ने मामले में छात्रा के बयान पर भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

fb img 1728785131985718756967273465675
जूनियर क्रिकेट खिलाड़ी से छेड़छाड़ करने का आरोपित भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल पूर्व मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल से चर्चा करते हुए। ( फोटो सोशल मीडिया)

छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वो आठ अक्टूबर को टीम के साथ क्रिकेट खेलने गए थे। शुक्रवार शाम पांच बजे हिसार के लिए बस में चले थे। बरवाला शहर से एक अनजान व्यक्ति बस में चढ़ा और मेरे पास आकर बैठ गया। बाद में मेरे से बात करने लगा। उसने मुझसे कहा कि वह भाजपा का प्रधान है। उसकी ऊपर तक अच्छी पहुंच है। अगर आपको कोई काम हो तो बताना। इसके बाद मुझसे काल करने के लिए मेरा फोन मांगा। फोन किया तो उसी व्यक्ति के फोन पर ही काल आ गई। इस पर मैंने अपना फोन वापस ले लिया।

पीड़िता के अनुसार जब वो तलवंडी राणा के पास पहुंचे तो उस व्यक्ति ने मुझसे पूछा आप कौन सी क्लास में पढ़ती हो। इसके बाद उसकी तरफ गंदी नजर से देखते हुए आपत्तिजनक शब्द कहे। फिर उसने कहा कि कभी समय मिले तो हिसार आ जाना, हम अग्रोहा घूमने चलेंगे। पीड़िता ने उसकी बात सुनकर विरोध शुरू किया और अपनी टीम के सीनियर्स को बात बताई। इस पर बाकी खिलाड़ियों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। बस जब बस स्टैंड पहुंची तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

 

आरोपित ने पूर्व सीएम व भाजपा पदाधिकारियों संग किए हुए हैं फोटो वायरल

आरोपित भीमसेन ने पूर्व सीएम से लेकर भाजपा के पूर्व विधायक समेत कई पदाधिकारियों के साथ अपने फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल की हुई हैं। आरोपित ने पीडिता को भी भाजपा में अपनी जान-पहचान बताई है। हालांकि भाजपा के किसी भी पदाधिकारी की ओर से इस मामले में किसी प्रकार का कोई बयान जारी नहीं किया।

किशोरी खिलाड़ी के बयान पर आरोपित भीमसेन के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। – राजविंद्र कौर, एसआई, जांच अधिकारी।

हिसार में शादी समारोह में चोरी : गाड़ी में रखी लाखों की नगदी व दुल्हन के जेवरात चोरी

हिसार शादी समारोह में चोरी : गाड़ी में रखी लाखों की नगदी व दुल्हन के जेवरात चोरी

Hansi News : कैप्टन अभिमन्यु ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर साधा निशाना, चुनाव हारने के बाद कैप्टन का बड़ा बयान

Hansi News : कैप्टन अभिमन्यु ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर साधा निशाना, चुनाव हारने के बाद कैप्टन का बड़ा बयान


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading