,

Dada Devraj Birthday : दादा देवराज के जन्मदिवस पर कैबिनेट मंत्री महीपाल ढांडा होंगे मुख्यातिथि, दो विधायक भी करेंगे शिरकत

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Cabinet Minister Mahipal Dhanda will be the chief guest on Dada Devraj birthday, two MLAs will also participate

दादा देवराज के जन्मदिवस पर होगा प्रतिभा सम्मान समारोह और रक्तदान शिविर का आयोजन

नारनौंद , सुनील कोहाड़ : लोहान गोत्र के लोग हर वर्ष कार्तिक मास की एकादशी को दादा देवराज का जन्म दिवस ( Dada Devraj Birthday) बड़ी धूमधाम से मनाते हैं और इसका राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन हिसार जिले के नारनौंद स्थित दादा देवराज जनहित एवं खेलकूद समिति द्वारा करवाया जाता है। मंगलवार को होने वाले दादा देवराज जन्मदिवस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं नारनौंद के विधायक जस्सी पेटवाड़ वशिष्ठ अतिथि होंगे। इस दिन हिसार जिले से ही नहीं बल्कि हरियाणा प्रदेश के और देश के कोने-कोने से लोहान गोत्र के लोग नारनौंद में दादा देवराज के मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं।

img 20241111 wa00103702925904459327377

दादा देवराज जनहित एवं खेलकूद समिति के प्रधान शमशेर लोहान ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दादा देवराज का जन्म दिवस ( Dada Devraj Birthday) नारनौंद में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जन्मदिवस की तैयारी अंतिम चरण में चल रही हैं और मंगलवार को नारनौंद में दादा देवराज मंदिर ( Dada Devraj mandir) के सामने एक कार्यक्रम का आयोजन कर लोहान गोत्र के प्रतिभावान छात्रों के साथ-साथ जो लोग कड़ी मेहनत कर उच्च पदों पर आसीन हुए हैं और लोहान गोत्र का नाम रोशन किया है उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जन्म दिवस की खुशी के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें लोहान गोत्र सहित नारनौंद में रहने वाले दलाल और काजल गोत्र के अलावा अन्य 36 बिरादरी के लोग रक्तदान करेंगे।

img 20241111 wa00098437615968584560431

उन्होंने बताया कि Dada Devraj Birthday की खुशी में दादा देवराज मंदिर और उसके आसपास के एरिया को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जबकि वशिष्ठ अतिथि के रूप में नारनौंद के विधायक जसबीर उर्फ जस्सी पेटवाड़, सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम शामिल होंगे। इसके अलावा अनेक गणमान्य लोग भी इस अवसर पर शिरकत करेंगे।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading