Captain school hisar near csc center chori News
हिसार में CSC Center से नगदी चोरी के मामले में HTM Police Station Hisar पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ करने के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने के लिए रुपए चोरी किए थे।
मामले की जांच कर रहे मुख्य सिपाही रोहतास ने जानकारी दी कि CSC Center Chori case में पुलिस जांच के दौरान शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सीएससी सेंटर से नगदी चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान मिल गेट हिसार निवासी कपिल के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपित को काबू कर उसके कब्जे से 800 रुपये बरामद किए। पूछताछ में सामने आया कि शेष धनराशि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब पर खर्च कर दी। आरोपित को पूछताछ के उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि आरोपित कपिल ने Captain school hisar के पास सीएचसी सेंटर से 7/8 जुलाई की रात को 10,300 रुपये नकद चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में राम नगर निवासी सुखविंदर की शिकायत पर थाना एचटीएम में मामला दर्ज किया गया था।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.