https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

फतेहाबाद में कार पेड़ से टकराई : भिवानी जिले के दो युवकों की मौत; दोस्त को छोड़ने जाना पड़ गया जान पर भारी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---
  • Car collided with tree in Fatehabad, and two youths died

भट्टू के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

भिवानी जिले के गांव से दो युवक कार में सवार होकर परीक्षा देने के लिए सिरसा गए हुए थे कि परीक्षा देर कर आते समय उनके साथ कर में भट्टू के नजदीकी गांव का रहने वाला उनका दोस्त भी कर में सवार हो गया। जब वह अपने दोस्त को गांव में छोड़कर वापस आ रहे थे तो कार अनियंत्रित होकर भट्टू के पास एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

screenshot 2024 1214 1056016982737247328080007
फतेहाबाद के भट्टू के पास पेड़ से टकराई कार को देखते राहगीर।

ठुडयां रोड़ पर कार पेड़ से टकराई

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद जिले के भट्टू के ठुडयां रोड़ पर रेलवे ओवर ब्रिज से पहले कार अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त बताई जा रही है कि पेड़ से टकराने के बाद कर पूरी तरह से खिलौने की तरह पिचक गई। आसपास के लोगों ने राहगीरों की मदद से गाड़ी में फंसे तीनों युवकों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसका उपचार शुरू कर दिया। इस हादसे में करने वाले दोनों युवकों की पहचान भिवानी जिले के भिरान गांव के रहने वाले 22 वर्षीय अंकित और सचिन के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक हिसार जिले के गांव कनोह का रहने वाला है।

screenshot 2024 1214 1055111213467937200274299
सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे लोग

परीक्षा देकर निकले तो मिल गया दोस्त, दोस्त को गांव छोड़कर वापस आते समय हादसा

मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि भिवानी जिले के भिरान गांव के रहने वाले अंकित व सचिन अपनी i20 कर में सवार होकर हिसार जिले के अपने दोस्त कनोह निवासी साहिल के साथ डीएमएलडी की प्रैक्टिकल देने के लिए सिरसा गए हुए थे। प्रैक्टिकल देने के बाद तीनों जब कार में सवार होकर वापस हिसार के लिए चले तो उनको फतेहाबाद जिले के भट्टू के नजदीक के गांव का एक दोस्त मिल गया और वो भी कार में सवार हो गया। अंकित सचिन और साहिल अपने दोस्त को छोड़ने के लिए हिसार आने की बजाय भट्टू चले गए और जब उसे छोड़कर वापस आ रहे थे तो भट्टू के पास यह हादसा हो गया और इस हादसे में सचिन और अंकित की मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर मृतक दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करने में लगी हुई है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

bhattu road accident Car collided with tree in Fatehabad Fatehabad road accident Fatehabad road accident News Today Fatehabad road accident photos going to drop off friend proved fatal Haryana Road Accident Road accident photo two youths died जिंदगी का आखरी सफर जिंदगी का आखिरी सफर ठुडयां रोड़ पर हादसा डीएमएलडी की परीक्षा डीएमएलडी की प्रैक्टिकल दो युवकों की मौत दोस्त को छोड़ने जाना पड़ गया जान पर भारी दोस्तों के साथ अंतिम सफर दोस्तों से अंतिम मुलाकात परीक्षा देकर आ रहे युवकों की मौत परीक्षा देने गए युवकों की सड़क हादसे में मौत परीक्षा देने गए युवकों के साथ हादसा फतेहाबाद का इतिहास फतेहाबाद कु घटना फतेहाबाद जागरण फतेहाबाद पुलिस फतेहाबाद में अपराध फतेहाबाद में कार का एक्सीडेंट फतेहाबाद में कार पेड़ से टकराई फतेहाबाद में चोरी की वारदात फतेहाबाद में भिवानी जिले के युवकों की मौत फतेहाबाद में मर्डर फतेहाबाद में सड़क हादसा फतेहाबाद सड़क हादसे में दो युवकों की मौत भट्टू की घटना भट्टू सड़क हादसा भट्टू मंडी में सड़क हादसा भट्टू मंडी में हादसा भट्टू में कार पेड़ से टकराई भट्टू रोड़ एक्सीडेंट भिवानी जिले के गांव भिरान रेलवे ओवरब्रिज के पास एक्सीडेंट सिरसा में डीएमएलडी की प्रैक्टिकल सिरसा में परीक्षा सिरसा से आ रहे कार सवारों का एक्सीडेंट हिसार जिले के गांव कनोह

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://vaugroar.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading