Car fell into Mujadpur drain in Hansi News, Suraj Bhan of Dhaya village died
Hansi News Today : हांसी क्षेत्र के गांव मुजादपुर के पास एक कार अज्ञात परिस्थितियों में ड्रेन में गिर गई। इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। रविवार को किसी ग्रामीण ने ड्रेन में कार दिखाई दी। उसने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार को रस्सी बांध कर बाहर निकाला तो उसमें से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान सरकारी स्कूल में कार्यरत कर्मचारी सुरजभान के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
मुजादपुर ड्रेन में गिरी कार, रविवार को डायल 112 पुलिस को मिली सूचना

रविवार को डायल 112 पुलिस टीम सूचना मिली कि गांव मुजादपुर के पास ड्रेन में कार पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच करने के बाद इसकी जानकारी हांसी सदर थाना पुलिस को थी। हांसी सदर थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ड्रेन में बड़ी कार को निकालने के लिए एक व्यक्ति को ड्रेन में उतारकर रस्सी बांध कर उसकी सहायता से खींचना शुरू कर दिया। जब करीब डेढ़ दर्जन लोग कार को रस्सी से खींच रहे थे तो ड्राइवर वाली खिड़की से एक टांग बाहर निकल आई। टांग को बाहर निकले देख पुलिस और ग्रामीणों को पता चला कि गाड़ी में व्यक्ति का शौक पड़ा हुआ है।
काफी मशक्कत करने के बाद ग्रामीणों ने कार को ड्रेन से बाहर निकाल दिया। कार के अंदर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए कार में रखे कागजात व सामान चैक किया। जिसके आधार पर मृतक की पहचान हिसार जिले के गांव डाया निवासी 41 वर्ष सूरजभान के रूप में हुई है। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया। कुछ इस समय के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बताया कि सूरजभान शनिवार से लापता था। उस आखिरी बार शनिवार की सुबह करीब 10 बजे फोन पर बात हुई थी और वह घर पर कंवारी जाने की बात बताकर निकला था।

उसके बाद उसका फोन बंद मिला और ना ही वह घर पर आया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसके बारे में कोई अता-पता नहीं चला जिसके बाद उन्होंने इसकी लिखित शिकायत मंगाली पुलिस चौकी में दी। मृतक के भाई रमेश ने बताया कि उसके भाई सूरजभान की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और ना ही कभी किसी के साथ कोई झगड़ा हुआ जिससे शक जाहिर किया जाए कि उसकी किसी ने हत्या की है। बल्कि उसकी कार अनियंत्रित होकर ड्रेन में गिर गई और उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.