CBSE National Kabaddi चैंपियनशिप अंडर-17 खिताब | हिसार के खिलाड़ियों की बदौलत मिला स्वर्ण पदक

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

CBSE National Kabaddi Gold Medal in Haryana

 

सृष्टि स्कूल, मोठ ने सीबीएसई नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (अंडर-17) में हरियाणा के लिए खिताब जीता

Hisar Sports News: सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाड़ियों की नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन बिहार के सासाराम में किया गया। CBSE National Kabaddi चैंपियनशिप में पूरे देश के स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के अंदर 17 आयु वर्ग में हरियाणा की सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल की टीम ने अपना प्रथम लहराते हुए प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

 

 

 

 CBSE National Kabaddi Haryana टीम में शामिल खिलाड़ी 

यशदीप पुत्र विनोद दुहन (मोठ), रुद्ध पुत्र सुनील कुमार (भैणी अमीरपुर), यश लोहान पुत्र संदीप लोहान (नारनौंद), किस्मत पुत्र सोमबीर (नारनौंद), दरवेश पुत्र संदीप (नारनौंद), तरुण पुत्र मुकेश (नारनौंद), साहिल पुत्र जोगिन्दर सिंह (नारनौंद), नवीन पुत्र जैबिर धायल (मोठ), आर्यन पुत्र वीरेंदर सिंह (नारनौंद), विवेक पुत्र इश्वर सिंह (बडाला) खिलाड़ियों ने अपने जज़्बे, मेहनत और टीम स्पिरिट के दम पर विशेष स्थान बनाया।

 

CBSE National Kabaddi चैंपियनशिप अंडर-17 खिताब | हिसार के खिलाड़ियों की बदौलत मिला स्वर्ण पदक

सृष्टि स्कूल मोठ की CBSE National Kabaddi टीम के फाइनल राउंड में सृष्टि टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए वेरिटास सैनिक स्कूल, चित्तूर (आंध्र प्रदेश) को 29–20 के स्कोर से हराकर गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। सृष्टि स्कूल की टीम ने अपने संघर्ष, खेल भावना और अनुशासन से सबको प्रभावित किया और खिताब अपने नाम किया। विद्यालय प्रांगण में खिलाड़ियों का पहुंचने पर फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया तथा जीत की खुशी में लड्डू बांटे गए। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा।

 


भाजपा जिला महामंत्री, हांसी बिजेंद्र लोहान ने CBSE National Kabaddi championship Gold Medal in Haryana के खिलाड़ियों का माला पहना कर स्वागत किया गया व् सभी खिलाड़ियों को समानित किया। बिजेंद्र लोहान ने खिलाड़ियों, कोच, अभिभावकों एवं पूरे सृष्टि परिवार को शुभकामनाएँ देते हुए कहा सृष्टि स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने जज़्बे और मेहनत से न केवल हरियाणा का गौरव बढ़ाया है बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा प्रस्तुत की है। यह उपलब्धि क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

 


विद्यालय के निदेशक अनुप लोहान (नारनौंद) ने खिलाड़ियों व कोच को बधाई देते हुए कहा “हमारे खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण आने वाले समय में और भी बड़ी सफलताओं का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह जीत सृष्टि परिवार के लिए गर्व का विषय है। विद्यालय के प्रिंसिपल घनश्याम वर्मा ने कहा “सृष्टि स्कूल हमेशा से ही खेलों और शिक्षा दोनों में संतुलित प्रगति पर जोर देता आया है। हमारे खिलाड़ियों की यह जीत छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत है। हमें विश्वास है कि भविष्य में भी हमारे खिलाड़ी इसी तरह देश-प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे।

 

इस मौके पर कोच सुभाष, कोच परदीप जागलान, कोच गगनदीप, हरिपाल बिसला, विनोद दुहन, संदीप लोहान, सुनील कुमार, सोमबीर, मुकेश, जोगिन्दर, जयबीर धायल, वीरेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह सहित अनेक गणमान्य सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

नारनौंद सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक की मौत,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading