,

UG Exam 2024-25 : 32 सेंटरों पर 29760 परीक्षार्थी देंगे पेपर

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

CDLU UG Exam 2024-25, Chaudhary Devi Lal University, Chaudhary Devi Lal University, Sirsa, Sr. No. Document Title, Action. 1, Final Date-sheet of Under Graduate Programmes Odd Semester (1st, 3rd, 5th & 7th Sem.) for November-2024

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय  ( Chaudhari devilal University Sirsa )  की अंडर ग्रेजुएट परीक्षाएं 23 नवंबर से शुरू हो रही है। ये परीक्षाएं सुबह 9.30 बजे और दोपहर दो बजे के शिक्षा सत्र में शुरू होगी। सात जनवरी तक 617 विषयों की परीक्षाएं खत्म होगी। इसके बाद पीजी की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के अधीन सिरसा और फतेहाबाद में परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। इन परीक्षाओं में 29760 रेगुलर विद्यार्थी बैठेंगे। परीक्षाओं के लिए कुल 32 परीक्षा केंद्र बनाए है। जिसमें सिरसा में 20 और फतेहाबाद में 12 परीक्षा केंद्र बना गए हैं। फतेहाबाद में अबकी बार पिछली साल की तुलना में एक अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बनाया गया। नकल रोकने के लिए सात उड़नदस्ते बनाए गए हैं।

 

15 मिनट पहले खोले जाएंगे बंडल

परीक्षाओं के चलते विश्वविद्यालय ने सभी कालेजों को एग्जाम मेटीरियल भेज दिया है। परीक्षा केंद्रों के स्टाफ के लिए परीक्षा से आधा घंटा पहले पहुंचना जरूरी है। सहायक प्रोफेसर, सुपरीटेंडेंट और डिप्टी सुपरीटेंडेंट की उपस्थिति में प्रश्न पत्रों की सील हटाकर उन्हें खोला जाएगा। प्रश्न पत्रों को खोलने के लिए तीनों का होना जरूरी है।

पेपर की तिथि में बदलाव के लिए छात्रों ने किए थे आवेदन

छात्रों ने पेपरों की तिथि आगे बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय को आवेदन किए थे। लेकिन विश्वविद्यालय ने उनके आवेदन पर इसे स्वीकार नहीं किया। परीक्षा शाखा का तर्क था कि यदि अब परीक्षाएं लेट की जाएगी तो रिजल्ट भी देरी से आएगा। जिसका प्रभाव मई 2025 की परीक्षाओं पर पड़ेगा। इसलिए विश्वविद्यालय ने इन आवेदनों के आधार पर परीक्षाएं देर से करने से इंकार कर दिया था।

परीक्षाओं को लेकर सभी कालेजों को आदेश जारी कर दिए है। यदि किसी छात्र को रोल नंबर नहीं मिला तो वह भी प्रिंसिपल की अनुमति से परीक्षा में बैठ सकता है। उसने फार्म जरूर भरा हो और उसकी स्लिप हो। कालेज की रिसिप्ट में उसका नाम हो।

शैलेंद्र हुड्डा, परीक्षा नियंत्रक, सीडीएलयू सिरसा।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading