CET Exam 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle
CET Exam 2025 Haryana के पहले दिन की दोनों शिफ्टों की परीक्षा खत्म हो चुकी है। पहले दिन की परीक्षा के दौरान कुछ अजीबोगरीब मामले सामने आए। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के आदेश पर प्रशासन में 5 परीक्षार्थियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वही फरीदाबाद में एक परीक्षार्थी पैदल ही गूगल मैप के जरिए परीक्षा के अंदर पहुंचा और फरीदाबाद प्रशासन की तरफ से किए गए तमाम दावों की पोल खोल दी। मोहित सोनीपत के खरखोदा में एक कर एक्सीडेंट में महिला परीक्षार्थी की मौत हो गई।
सिरसा सीईटी परीक्षा में दो रोल नंबर पर एक फोटो

CET Exam 2025 Haryana: सिरसा के परीक्षा केंद्र पर उसे समय असमंजस की स्थिति पैदा हो गई जब चेकिंग के दौरान परीक्षा केंद्र के सुपरीटेंडेंट ने एक परीक्षार्थी की फोटो स्कैन की तो एक ही फोटो दो नंबरों पर दर्शी गई। जब उन्होंने परीक्षार्थी से पूछा तो उसने बताया कि वह जुड़वा भाई हैं इसके बाद सुपरिंटेंडेंट ने राहत की सांस ली। लेकिन परीक्षा केदो के अंदर कोई जुड़वा भाई पेपर देने के लिए आया हुआ था तो कोई जुड़वा बहने परीक्षा दे रही थी। परीक्षा खत्म होने के बाद एक जैसे फोटो मिलन होने की वजह से जुड़वा बताने वाली परीक्षार्थियों के एग्जाम अलग-अलग सीटों में और अलग-अलग दिन पाए गए। गड़बड़ी से बचने के लिए पुलिस ने उनके हाथों पर निशान लगाए गए। सिरसा के एसपी मयंक गुप्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सीईटी की परीक्षा के दौरान कुछ जुड़वा बच्चों द्वारा परीक्षा देने के मामले सामने आए हैं और उन्हें पूछताछ के लिए लाया गया है।
सीईटी परीक्षा दादरी में पांच परीक्षार्थी डिटेन
CET Exam 2025 Haryana के दौरान चरखी दादरी एग्जाम देने पहुंचे कुछ परीक्षार्थियों को लेकर असमंजस की पैदा हो गई। जैसे ही पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म हुई तो पुलिस प्रशासन ने पांच परीक्षार्थियों को डिटेन कर लिया। इन परीक्षार्थियों के नाम माता-पिता के नाम सहित अन्य जानकारी से पाई गई थी जिसको लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने चरखी दादरी जिला प्रशासन संपर्क किया। आयोग की तरफ से बताया गया कि इन्हीं नाम के और इन्हीं जानकारी के साथ परीक्षार्थी दूसरे जिलों में भी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद दादरी पुलिस ने पांच परीक्षार्थियों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है। ताकि मामले की सच्चाई पता चल सके कि असल में एक ही नाम एक ही माता-पिता और एक ही जन्मतिथि जैसी जानकारी कैसे हो सकती है। दादरी एसपी अर्श वर्मा ने बताया कि साथियों की पांच परीक्षार्थियों के नाम माता-पिता के नाम सहित जन्म तिथि एक जैसी होने की सूचना मिली थी और पूछताछ के लिए परीक्षार्थियों को लाया गया है। पुलिस यह पता लगाने में डटी हुई है कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं की गई है।
सिख परीक्षार्थी के कड़ा पहनें होने पर हिसार में हंगामा

हिसार के परीक्षा केंद्र पर सिख युवक सिरसा से परीक्षा देने के लिए पहुंचा। परीक्षार्थी मिलनवीर सिंह अपने साथ सिख समुदाय की कृपाण लिए हुए था और हाथ में कड़ा पहना हुआ था। जब वह सेक्टर 16-17 स्थित स्माल वंडर स्कूल में परीक्षा केंद्र पर पहुंचा दो चेकिंग के दौरान उसे कृपाण में जाने की तो इजाजत मिल गई लेकिन खडा उतरने के लिए कहा गया। परीक्षार्थी ने कड़ा उतरने से मना कर दिया वहीं प्रशासन ने उसके प्रवेश पर रोक लगा दी। इसकी सूचना मिलते ही हिसार ग्रुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के पूर्व प्रधान एवं गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पूर्व सदस्य सुखसागर सिंह परीक्षा केंद्र पहुंचे गए। उन्होंने सिख परीक्षार्थी के कड़ा उतारने का विरोध किया। उन्होंने सरकार द्वारा दी गई हिदायत का हवाला देते हुए कहा कि सरकार व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भी सिख समुदाय के कंकारो को अंदर जाने की इजाजत दी हुई है और कड़ा भी सीख समुदाय के कंकारो में आता है। इसके बाद परीक्षार्थी मिलन वीर सिंह को परीक्षा के अंदर बैठने दिया गया। मिलन वीर सिंह का शनिवार को दूसरी शिफ्ट में सीईटी का एग्जाम था।
Jind CET Exam Center पर एक बायोमेट्रिक होने से छात्र परेशान

CET Exam 2025 Haryana को नकल रहित परीक्षा करवाने को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध करने के दावे किए गए थे। लेकिन जींद के मोतीलाल नेहरू स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर एक ही बायोमेट्रिक मशीन होने की वजह से काफी छात्रों की सही तरीके से बायोमेट्रिक नहीं हो पाई। इसको लेकर परीक्षार्थियों ने विरोध करते हुए बताया कि एक तो परीक्षा केंद्र पर एक ही बायोमेट्रिक लगाई गई है जिसकी वजह से उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा और अब कहा जा रहा है कि उनकी दोबारा से बायोमेट्रिक होगी और घर पर ही करवाई जाएगी।
CET Exam 2025 Haryana परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान महिला परीक्षार्थियों की चूड़ियां पायल घड़िया इत्यादि उतरवाई गई। चेकिंग के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को अपने साथ घड़ी, कड़ा, हाथ पर धागा, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर अंदर नहीं जाने दिया गया।

सोनीपत के खरखोदा में हाईवे पर CET Exam 2025 Haryana देने जा रही महिला परीक्षार्थी की कार पलटने से महिला परीक्षार्थी अंजना की मौत हो गई जबकि उसका पति, 10 महीने की बेटी और देवर गंभीर रूप से घायल हो गए। अंजना मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है लेकिन उसकी कुछ समय पहले ही शादी रेवाड़ी में हुई थी और इस बार उसने भी हरियाणा सीईटी परीक्षा देने के लिए आवेदन किया था। लेकिन परीक्षा देने से पहले ही हादसे में अंजना की मौत हो गई।

फतेहाबाद: परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी रोते हुए मिला, जिसने बताया कि वह अपना पहचान पत्र बस में भूल आया है। मौके पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए उसकी मदद की और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करवा कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दिलाई। परीक्षार्थी ने समय पर सहायता के लिए हरियाणा पुलिस का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी मदद से वह परीक्षा दे सका।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को परीक्षार्थियों को उनके CET Exam 2025 Haryana परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं। यह दिशा-निर्देश जिला हिसार के गांव थुराना की निवासी अन्नू पुत्री सुशील शर्मा के लिए एक वास्तविक वरदान साबित हुआ।

दरअसल, अन्नू की CET Exam 2025 Haryana की परीक्षा पहली शिफ्ट का केंद्र सेक्टर-13 स्थित चौ. बंसीलाल कॉलेज था, लेकिन वह गलती से प्रेम नगर स्थित चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के सामने पहुंच गई। रास्ता भटकने और समय कम होने के कारण वह घबरा गई और भावुक हो गई। उसी दौरान वहां रिजर्व ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट की नजर अन्नू पर पड़ गई। जब उन्होंने उससे बात की, तो अन्नू के ताऊ ने स्थिति स्पष्ट की कि वे दोनों गलती से गलत स्थान पर आ गए हैं। स्थिति को समझते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए तुरंत अन्नू और उसके ताऊ को सरकारी वाहन में बैठाया और तय परीक्षा केंद्र चौ. बंसीलाल कॉलेज तक सुरक्षित व समय रहते पहुंचाया। इस सहायता से भावुक हुई अन्नू ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन का दिल से आभार जताया।

CET Exam 2025 Haryana को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनों सीटों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। कोई भी परीक्षार्थी दोनों दिनों की चारों शिफ्टों की परीक्षा खत्म होने तक किसी भी परीक्षा के पेपर का अवलोकन ना करें। अगर ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
गुरुग्राम के एमजी रोड पर एक परीक्षार्थी की कार का टायर पंचर हो गया। परीक्षार्थी सही समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सके इसकी मदद के लिए ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे कांस्टेबल रोहित और उसके साथ कौशल रोजगार के तहत लगे कर्मचारी कौशल मदद के लिए जा रहे थे तो उनकी बाइक को पीछे से दूसरी कार ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से पुलिस कांस्टेबल रोहित और कौशल गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोनीपत में डीएवी स्कूल सेक्टर 15, जीवीएम कॉलेज, जी-3 स्कूल में परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया।
कॉमन लिजिबलिटी टेस्ट (CET Exam 2025 Haryana)-2025 के पहले सत्र की परीक्षा के लिए डायल-112 पुलिस ने अपनी डयूटी में सेवा भाव दिखाते हुए तीन परीक्षार्थियों का सहयोग करके उन्हें परीक्षा केंद्र पर सुरक्षित और प्रवेश के लिए निर्धारित समय से दो मिनट पहले ही पहुंचा दिया।
कुरुक्षेत्र व करनाल पुलिस के सहयोग से करीब 25 किलोमीटर की दूरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तीन परीक्षार्थी अपना पेपर दे पाए।
पलवल उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए CET की तीन महिला परीक्षार्थियों और उनके एक अटेंडेंट को पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में बिठाकर परीक्षा केंद्र — धर्म पब्लिक स्कूल तक भिजवाया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अपनी स्वयं की गाड़ी में स्थान दिया, ताकि परीक्षार्थियों को समय पर और सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया जा सके।
कुरुक्षेत्र उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि सीईटी परीक्षा के दिव्यांग परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने गाड़ियों की व्यवस्था की है। जिला में पहले दिन दोनों सत्रों में 31 दिव्यांग परीक्षार्थियों की सीईटी की परीक्षा रही। गाड़ियों की व्यवस्था से दिव्यांग पात्रों ने बिना किसी परेशानी के परीक्षा दी। परीक्षार्थियों ने भी इस व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। साथ ही दिव्यांगों के लिए नियुक्त टीम के कार्य की सराहना की।
CET Exam 2025 Haryana परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए आ रही एक महिला परीक्षार्थी का रास्ते में अचानक सड़क हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फतेहाबाद पुलिस की ERV-217 यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
महिला परीक्षार्थी को प्राथमिक उपचार दिलवाने के बाद, पुलिस टीम ने समय की गंभीरता को समझते हुए बिना किसी देरी के उसे परीक्षा केंद्र “वाल वाटिका पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद” तक पहुंचाया, जिससे वह समय पर परीक्षा में बैठ सकी।
रेवाड़ी उपायुक्त अभिषेक मीणा और पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने CET Exam 2025 Haryana के तहत शटल सेवा व्यवस्था का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने पिक-अप पॉइंट्स और अभ्यर्थियों के आवागमन से जुड़ी सुविधाओं का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जींद उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह और एडीसी विवेक आर्य ने CET परीक्षा के सुचारू संचालन को लेकर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
हरियाणा सरकार के आदेशानुसार दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र उनके ही जिले में स्थापित किए गए। परीक्षा को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष टीम बनाकर दिव्यांग परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस छोड़ने की सुविधा उपलब्ध करवाई। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने हरियाणा सरकार, जिला प्रशासन और सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया।
CET Exam 2025 Haryana को लेकर प्रदेशभर में अभ्यर्थियों के लिए व्यापक और पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। हर जिले से परीक्षा केंद्रों तक सरकार की ओर से नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई गई है, जिससे लाखों परीक्षार्थियों को समय पर और सुविधाजनक ढंग से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है।
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था के तहत उन्हें घर से परीक्षा केंद्र तक लाने की सुविधा भी प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। सरकार की प्राथमिकता रही कि सभी अभ्यर्थियों को समय पर और बिना किसी असुविधा के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाए।
विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने इन प्रयासों के लिए सरकार और प्रशासन का आभार जताया। CET परीक्षा के लिए जिला पलवल से पहुंचे परीक्षार्थी देवेंद्र ने सरकार द्वारा की गई ट्रांसपोर्ट और अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की।
उन्होंने कहा, “हम बहुत ही सुविधाजनक ढंग से पलवल से नूंह तक बस सेवा के माध्यम से पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के बाद शटल बसों के ज़रिए हमें सीधे परीक्षा केंद्रों तक ले जाने की भी अच्छी व्यवस्था की गई है।”
कुरुक्षेत्र में CET Exam 2025 Haryana के तहत विशेष आवश्यकता वाले (PWD) परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय दिया। कर्मचारी स्वयं उनके घर पहुंचे और उन्हें सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।
CET परीक्षा को लेकर कैथल में तैयारियां पुख्ता रहीं। उपायुक्त प्रीति और पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने स्थानीय बस स्टैंड का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने परीक्षार्थियों के लिए लगाई गई बसों के आवागमन की जानकारी ली और सुनिश्चित किया कि किसी भी अभ्यर्थी को असुविधा न हो।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.