CET Exam 2025 Haryana Police Roadways Sewa
CET Exam 2025 Haryana में हरियाणा सरकार के अधिकतर विभाग अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पुलिस कर्मचारियों को हर इंसान गलत नजरों से देखा है लेकिन जिस तरीके से सीईटी परीक्षा में पुलिस कर्मचारियों की तस्वीर सामने आ रहे हैं वह मानवता के सिर को एक बार फिर ऊंचा करने वाले हैं। वहीं रोडवेज कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। सिरसा में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए डेरा सच्चा सौदा खाने-पीने की चीजों का प्रबंध करने में लगा हुआ है। ताकि कोई भी परीक्षार्थी भूखा परीक्षा में ना बैठे।

CET Exam 2025 Haryana को नकल रहित बनाने व पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न हो इसके लिए Haryana staff selection commission ने कड़े प्रबंध किए हुए हैं। हरियाणा के अधिकांश विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी Haryana CET Exam 2025 में लगी हुई है। रोडवेज के कर्मचारियों पर परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा के अंदर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि हर परीक्षार्थी अपने घर से बिना किसी बाधा के अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सके। कुछ बसों के अंदर परीक्षार्थियों के पीने के लिए पानी का भी प्रबंध किया हुआ है साथ ही कुछ बस में परीक्षार्थियों के लिए खाने पीने के लिए प्राप्त इंतजाम किए गए हैं। एक Haryana Roadways bus में तो केलों की कराटे रखी गई है ताकि परीक्षार्थी सफल के दौरान अपनी भूख मिटा सके और सही तरीके से बिना किसी संकोच के परीक्षा दे पाए। इस बार परीक्षा के दौरान अलग-अलग कर्मचारियों के रूप देखने को मिल रहे हैं। लेकिन जिस तरीके से हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों का नया अवतार देखने को मिल रहा है उसे देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है।
CET Exam Haryana police New Avatar

CET Exam 2025 Haryana में Haryana police के कंधों पर परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए बाहर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने की जिम्मेदारी के साथ-साथ सड़क पर यातायात को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसके अलावा हरियाणा पुलिस अपने रोजाना के कार्य भी नियमित रूप से कर रही है। CET Exam 2025 Haryana के दौरान हरियाणा पुलिस कर्मचारी जिस तरीके से दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं व जरुरत मंदों की मदद के लिए आगे आ रही है वह अपने आप में एक मिसाल है। Haryana Police employee दिव्यांग परीक्षार्थियों को खुद परीक्षा केंद्र तक पहुंचा रहे हैं और वहां पर भी उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं। कुछ परीक्षार्थी अपने कागजात घर पर या बस में भूल गए तो उनकी मदद करने के लिए भी कोई नहीं आया लेकिन हरियाणा पुलिस कर्मचारियों ने ऐसे परीक्षार्थियों की मदद करने में भी काफी दिलचस्पी दिखाई और परीक्षार्थी के सभी डॉक्यूमेंट पूरे करवाने के बाद उसे परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।

सिरसा में एक महिला परीक्षार्थी अपने छोटे से 1 साल के बच्चे के साथ CET Exam 2025 Haryana देने के लिए अकेली ही पहुंच गई। लेकिन परीक्षा में बच्चों को अंदर ले जाने की परमिशन नहीं मिली। जिसके बाद महिला परेशान हो गई कि अब उसके बच्चे के देखभाल कौन करेगा। महिला परीक्षार्थी को परेशान देखकर हरियाणा पुलिस की महिला कर्मचारी आगे आई और मां बनकर परीक्षा खत्म होने तक बच्चे की सही तरीके से देखभाल की और उसे अपने पास रखकर अपनी ड्यूटी भी निर्वाहन जारी रखी। वहीं कुछ परीक्षार्थी जब रास्ता भटक गए और वह गलत जगह पर पहुंच गए। उन्होंने डायल 112 Haryana police टीम से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस की टीम परीक्षार्थियों के पास पहुंची और उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर बिना किसी देरी के उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचा ताकि वह भी परीक्षा में बैठकर अपने लिए रोजी रोटी का प्रबंध करने की दिशा में आगे बढ़ सकें। कुछ परीक्षा केदो पर हरियाणा पुलिस के मुलाजिम दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए सहारा बनकर उनका हौंसला बढ़ाते हुए दिखाई दिए।

जब हमारी टीम ने परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हमने सुना था की पुलिस न किसी की दोस्त होती है और ना ही किसी की दुश्मन, बल्कि जरूरत पड़ने पर पुलिस कर्मी अपनों के भी काम नहीं आते। लेकिन उनकी धारणा आज गलत साबित हो गई। क्योंकि पुलिस कर्मचारियों के अंदर मानवता आज भी जिंदा है। बल्कि कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों की वजह से पूरा महकमा बदनाम किया गया है। जिस तरीके से पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभा रहे हैं अगर सभी विभागों के कर्मचारी ऐसे ही ड्यूटी करें तो हमारे देश एक बार फिर सोने की चिड़िया बन सकता है।

वहीं सिरसा सहित आसपास के जिलों में CET Exam 2025 Haryana देने आने वाले परीक्षार्थियों और जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए डेरा सच्चा सौदा भी हर बार की तरह आगे खड़ा हुआ है। Dera Sacha Sauda Sirsa की तरफ से परीक्षार्थियों के लिए पीने के लिए पानी से लेकर उनके खाने-पीने और रहने का पूरा इंतजाम किया गया है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार परीक्षार्थियों के लिए भोजन तैयार कर उसे पैकिंग में भरकर जिला प्रशासन के हवाले कर रहा है ताकि परीक्षार्थियों को यह भोजन दिया जा सके और वह जरूरत पड़ने पर इसे खाकर अपना पेट भर सकें।

परीक्षा केदो के बाहर भी डेरा सच्चा सौदा के सेवादार कोई गाड़ी में तो कोई स्कूटी पर पानी लेकर परीक्षार्थियों की प्यास बुझाने में लगा हुआ है। हर किसी के मुंह से डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के साथ-साथ हरियाणा पुलिस के जवानों के लिए पिछले दो दिनों से दुआ सुनने को मिल रही है। कुछ स्थानीय युवा भी परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा के अंदर तक पहुंचाने के लिए पुलिस कर्मचारियों व रोडवेज कर्मचारियों का सहयोग कर रहे हैं। युवा बस स्टैंड से परीक्षार्थियों को अपनी बाइक पर बैठ कर परीक्षा केंद्र तक बिना किसी देरी के पहुंचने में पूरे दिन जुटे हुए दिखाई दिए।








Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.