मुख्यमंत्री नायब सैनी मंडियों में जाकर लें किसानों की सुध – Jassi Petwar

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Chief Minister Nayab Saini should visit the Mandis and take care of the farmers – Jassi Petwar

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Hansi Hisar News : नारनौंद के विधायक जस्सी पेटवाड़ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से अपील की है कि वो मंडियों का दौरा कर किसानों की दुर्दशा का जायजा लें। पिछले दिनों से मंडी में किसान परेशान हो रहे है। जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि मंडी में  किसान भारी संकट का सामना कर रहे हैं। सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा वादा किया गया था कि चुनाव के बाद फसल की एमएसपी 31 सो प्रति क्विंटल होगी, लेकिन हकीकत में किसानों को सिर्फ 18 सो रुपए से दो हजार तक ही मिल रहे हैं। जबकि घोषित एमएसपी 2320 है। साथ ही पेटवाड़ ने कहा कि 300 से अधिक किसानों को पराली जलाने के कारण ब्लैकलिस्ट किया गया है, जिससे वे आने वाले  दो सालों तक अपनी फसल नहीं बेच सकते। इसके साथ ही सैकड़ों किसानों के चालान काटे जा रहे हैं। जबकि सरकार संसाधन उपलब्ध कराने में विफल रही है।

उन्होंने कहा कि नारनौंद हल्के में पराली गठे बनाने के लिए केवल तीन मशीनें हैं। जिनके जरिए एक किसान की बारी आने में डेढ़ से दो महीने का समय लग सकता है। मुख्यमंत्री से अपील की कि वे सिर्फ अधिकारियों की रिपोर्ट्स पर भरोसा न करें, बल्कि स्वयं धरातल पर आकर किसानों की वास्तविक स्थिति को देखें और महसूस करें। 

विधायक जस्सी पेटवाड़ ने सरकार पर किसानों को ‘अन्नदाता’ के बजाय ‘आतंकवादी’ की तरह व्यवहार करने का भी आरोप लगाया और कहा कि तीसरी बार सरकार बनने के घमंड में मुख्यमंत्री को किसानों पर अत्याचार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज किसान अपनी फसलों की सही कीमत और संसाधनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि सरकार किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। सरकार को चेतावनी दी कि अगर किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

Married woman raped in Hisar : पति से अलग रहने का दोस्त ने उठाया फायदा, होटल के कमरे में किया रेप

महिला करती है हिसार में प्राइवेट नौकरी, युवक से हुई थी कुछ समय पहले दोस्ती

Married woman raped in Hisar : पति से अलग रहने का दोस्त ने उठाया फायदा, होटल के कमरे में किया रेप

Haryana News Today: ढिंढोरा पीटा जा रहा 25 हजार का, नौकरियां दी गई केवल 9500

Haryana News Today: ढिंढोरा पीटा जा रहा 25 हजार का, नौकरियां दी गई केवल 9500

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link