Clash between two parties in Hisar sector
सैक्टर 27-28 में 2 गुटों के बीच हुआ टकराव, दोनों पक्षों के 1-1 व्यक्ति घायल
Hisar News : हिसार के सैक्टर 27-28 के पास मंगलवार को 2 पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। टकराव में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति घायल हो गए। एक पक्ष के व्यक्ति पर चाकू से वार किया गया। वहीं दूसरे पक्ष के सेवानिवृत्त सैनिक को बिंड़ो से पीटकर घायल कर दिया। दोनों घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घायलों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ईमरजेंसी में दाखिल न्यू मॉडल टाउन एक्सटेंशन निवासी मित्रपाल ने बताया कि वह सेना से रिटायर हो चुका है। मैं मंगलवार को सुबह स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से कैंट में गया था। मैं बाद में कैंट से स्कूटी पर सवार होकर वापिस घर आ रहा था। मैं सैक्टर 28 के मोड़ के पास पहुंचा तो सामने से दो गाड़ी आई और मेरी स्कूटी के सामने अड़ा दी।
दोनों गाड़ियों से पांच-छह युवक नीचे उतरकर आए और आते ही बिंडों से हमला कर मुझे घायल कर दिया। झगड़े के दौरान मेरे एक पांव और एक हाथ की हड्डी टूट गई। परिजनों ने गंभीर हालत में मेरे को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। उन्होंने बताया कि हमला करने वाले पड़ोस में रहते हैं। वह काफी समय से छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करते रहते हैं।
दूसरी तरफ न्यू मॉडल टाउन एक्सटेंशन निवासी महेश ने बताया कि वह सैक्टर 28 स्थित जी.ओ. ऑफिस में काम करता है। मैं सुबह गाड़ी में सवार होकर ऑफिस में जा रहा था। ऑफिस पहुंचने से पहले स्कूटी पर मित्रपाल व उसका साथी आए और उन्होंने कार रुकवा ली।
उसके बाद दोनों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। मित्रपाल ने चाकू से सीने पर हमला किया। वे बाद में जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायल हालत में परिजन उपचार के लिए मेरे को सिविल अस्पताल में लेकर आए। आरोप है कि मित्रपाल के साथ रुपए का लेन-देना था और उसका पंचायत में राजीनामा हो गया था। वह उसके बाद रंजिश रखने लगा और मौका पाकर हमला कर दिया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिसार कॉलेज में डॉक्यूमेंट जमा करवाने गई दो युवतियां एक ही दिन लापता, मचा हड़कंप,
रेहड़ी संचालकों के समर्थन में उतरे आप नेता, गरीबों की रोजी रोटी चीनी में लगे हिसार मेयर,