CM Nayab Singh Saini Dhanyavaad rally in Hisar
Dhanyavaad Rally News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की 26 अक्टूबर को नलवा विधानसभा क्षेत्र में पनिहार फार्म हाउस पर आयोजित होने वाली धन्यवाद रैली को लेकर शुक्रवार को नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रमुख समर्थकों के साथ बैठक कर तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान विधायक ने अलग-अलग टीमों का गठन किया और प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को विशेष जिम्मेदारियां सौंपीं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की यह रैली नलवा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित होगी। विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशभर में विकास की गति को नई दिशा देने के साथ-साथ किसानों, मजदूरों, युवाओं तथा महिलाओं के हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। नलवा क्षेत्र में भी अनेक विकास परियोजनाएं पूरी हुई हैं और कई प्रगति पर हैं। ( Dhanyavaad Rally Hisar )
बैठक में विधायक ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता इस रैली को सफल बनाने के लिए पूरी जिम्मेदारी से जुट जाए। उन्होंने कहा कि रैली में क्षेत्र के सभी गांवों से भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भव्य स्वागत करेंगे। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर परिवहन, मंच प्रबंधन, पंडाल, स्वागत, मीडिया समन्वय, खानपान और यातायात नियंत्रण जैसी अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। विधायक ने सभी समितियों को जिम्मेदारीपूर्वक काम करने और समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, संजीव रेवड़ी, मंडल अध्यक्ष भूप सिंह खिचड़ व बलजीत फोगाट, भाजपा नेता भूपेंद्र पनिहार, जितेंद्र पनिहार, नरेश नैन, बीडीसी चेयरमैन अजय गावड़, आदमपुर मार्केट कमेटी के चेयरमैन ठाकर दास, गुलाब, जोगीराम खुंडिया, रोहताश नागर, कपील शर्मा, अनिल गोदारा, सुभाष पनिहार, सुरेंद्र खटक सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ( Dhanyavaad rally nalwa )
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.



















