Company job fraud case hansi 6.50 lakh cheating
Hansi Crime News : सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने कम्पनी में उच्च पद दिलवाने के नाम पर 6.5 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामलें में दो आरोपी लीला कृष्ण पुत्र भरत सिंह निवासी कालीरावन हिसार व कुलदीप पुत्र बलवान निवासी बरवाला को अभियोग में शामिल जांच किया गया है।
CIA Police Hansi में तैनात एएसआई सम्मत ने बताया कि आरोपियों ने गत दिनों पहले गांव माजरा निवासी मौजीलाल पुत्र जयबीर को किसी कम्पनी में उच्च पद पर लगवाने के नाम पर 6,50,000/- रुपए की धोखाधड़ी की थी। साआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने सैशन कोर्ट के आदेशानुसार आरोपियों को दर्ज केस में शामिल जांच किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 25,000/- हजार रुपए बरामद कर कब्जा पुलिस में लिए गए है।
चेक बाउंस मामले में उद्धघोषित अपराधी गिरफ्तार
Hansi में उद्धघोषित अपराधी, बेल जंपर के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस चौकी सिसाय पुल ने चेक बाउंस मामले में उद्धघोषित अपराधी दीपक पुत्र छाजूराम निवासी ढ़ाणी राजू हांसी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस चौकी सिसाय पुल हांसी में तैनात मुख्य सिपाही उमेद कुमार ने बताया कि माननीय अदालत ने आरोपी को चेक बाउंस मामले में उद्धघोषित अपराधी करार दिया हुआ था। पुलिस चौकी सिसाय पुल हांसी पुलिस ने कार्रावई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार बेल पर रिहा किया गया।
नशीले पदार्थ सहित एक महिला काबू, 25 ग्राम 53 मिलीग्राम हेरोइन बरामद

नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना शहर हांसी पुलिस ने 25 ग्राम 53 मिलीग्राम नशीला पदार्थ हेरोइन सहित फुलपत्ती उर्फ हिप्पो पत्नी सत्यवान निवासी जगदीश कॉलोनी हांसी को गिरफ्तार किया गया है।
थाना शहर हांसी में तैनात एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि थाना शहर हांसी पुलिस को गश्त पड़ताल के दौरान गुप्त सुचना मिली थी कि एक महिला जगदीश कॉलोनी हांसी में अपने मकान के सामने नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में है अगर फोरी तौर पर रेड की जाए तो काबु किया जा सकता है। थाना शहर हांसी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर गुप्त सुचना अनुसार बताए गए स्थान पर पहुचंकर महिला सिपाही की मदद से एक महिला को हिरासत में लेकर मौके पर राजपत्रित अधिकारी के सामने नियमानुसार तलाशी ली गई तो आरोपिया के कब्जे से 25 ग्राम 53 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। महिला आरोपी के खिलाफ थाना शहर हांसी में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत अभियोग अंकित किया गया। नशीले पदार्थ को कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपिया को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।
मोटर व बिजली का सम्मान चोरी मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

Hansi Crime News : चोरी की वारदातों पर लगाम लगाते हुए थाना नारनौंद पुलिस ने 3 गांवों में रात के समय मोटर व बिजली का सम्मान चोरी मामले में आरोपी अजय पुत्र रमेश निवासी नारनौंद को गिरफ्तार किया गया है।
थाना नारनौंद में तैनात एएसआई जसवीर ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 4 सितंबर की रात को गांव पेटवाड़ के 17-18 खेतों से सोलर की तार व बिजली की तार व तीन समर्सिबल मोटर चोरी
की थी व उसी रात गांव राखी खास के खेतों से मोटर का स्टार्टर, केबल, पाइप चोरी किए थे दिनांक 11 अक्टूबर की रात को गांव बुडाना के खेतों से तांबे की तार व स्टार्टर चोरी किए थे।
दिनांक 14 अक्टूबर की रात को गांव गुराणा से एक मोटर व तार चोरी किए थे। थाना नारनौंद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दर्ज केस में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार जेल भेज दिया। आरोपी को आज न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















