Screenshot_2025_0407_063127
Conclusion of the Bhandaara organized in Chhan village for Banbhauri fair, Barwala News : चैत्र नवरात्रों के अवसर पर बनभौरी माता भामरी देवी के मंदिर में भरने वाले मेले को लेकर छान गौशाला की तरफ से लगाए गए भंडारे का समापन सेवादारों को गऊ माता की फोटो देकर किया गया।
Conclusion of the Bhandaara organized in Chhan village for Banbhauri fair

Barwala News : चैत्र नवरात्रों के अवसर पर बनभौरी माता भामरी देवी के मंदिर में भरने वाले मेले को लेकर छान गौशाला की तरफ से लगाए गए भंडारे का समापन सेवादारों को गऊ माता की फोटो देकर किया गया। इस दौरान सबने संकल्प लिया कि वो गौ माता की सेवा करने के साथ साथ हमेशा जनसेवा के लिए आगे रहेंगें।

आपको बतां दें कि हिसार जिले के छान गांव के ग्रामीणों की तरफ से बनभौरी माता के मंदिर में भरने वाले हर मेले में एक विशाल भंडारे का आयोजन गांव की बाबा जीतगर गौशाला छान में किया जाता है, इसके अलावा ग्रामीणों की एक टीम उदयपुर बनभौरी रोड़ पर भी खेतों में टेंट लगाकर आने जाने वाले श्रृद्धालुओं की सेवा दिन रात करते हैं। जिसमें गांव के बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक हिस्सा लेते हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि बनभौरी में लगने वाले मेले में आसपास के क्षेत्र से ही नहीं बल्कि दूरदराज से दूसरे प्रदेशों से भी लोग आते हैं। यहां तक की जो माता को मानने वाले लोग हैं और वह विदेश में रहते हैं साल में दो बार वह भी माता के दरबार में माता देखने के लिए आते हैं। जिसकी वजह से मिले और उसके आसपास की जगह में काफी भीड़ भाड़ रहती है और खाने-पीने में भी लोगों को परेशानी होती है।

माता की दया से आसपास के गांव और एरिया में जगह-जगह भंडारे लगाने से उन्हें भक्तों की सेवा करने का मौका मिल जाता है। इसके अलावा जो लोग मेले में पैदल या दूसरे तरीके से आते हैं उनके लिए भी चाय पानी का बंदोबस्त किया जाता है।

समाज सेवी उमेद सिंह लोहान व मास्टर कृष्ण, लाला, चंद्र इत्यादि ने बताया कि युवा गलत कार्यो से दूर रहे और समाज सेवा तथा गौ सेवा में लगे रहें इसके लिए उन्हें गौमाता की फोटो देकर सम्मानित किया गया है। इस भंडारे का आयोजन चैत्र मास की एकम से शुरू हुआ था और बनभौरी मेले के समापन तक लगाया जाता है। इस दौरान जसवंत फौजी, मास्टर सुनील, संकेत, विनोन, पवन, चंद्र, मनोज, नवीन, रविन्द्र, संपूर्ण, आयुष, बारू राम, लाला राम इत्यादि ने भी अपने विचार रखे।


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading