Barwala News : बनभौरी मेले के लिए छान गांव में लगा भंडारे का समापन

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---
Conclusion of the Bhandaara organized in Chhan village for Banbhauri fair

Barwala News : चैत्र नवरात्रों के अवसर पर बनभौरी माता भामरी देवी के मंदिर में भरने वाले मेले को लेकर छान गौशाला की तरफ से लगाए गए भंडारे का समापन सेवादारों को गऊ माता की फोटो देकर किया गया। इस दौरान सबने संकल्प लिया कि वो गौ माता की सेवा करने के साथ साथ हमेशा जनसेवा के लिए आगे रहेंगें।

screenshot 2025 0407 0631564042740612797250091

आपको बतां दें कि हिसार जिले के छान गांव के ग्रामीणों की तरफ से बनभौरी माता के मंदिर में भरने वाले हर मेले में एक विशाल भंडारे का आयोजन गांव की बाबा जीतगर गौशाला छान में किया जाता है, इसके अलावा ग्रामीणों की एक टीम उदयपुर बनभौरी रोड़ पर भी खेतों में टेंट लगाकर आने जाने वाले श्रृद्धालुओं की सेवा दिन रात करते हैं। जिसमें गांव के बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक हिस्सा लेते हैं।

screenshot 2025 0407 0631436356121764146976920

ग्रामीणों ने बताया कि बनभौरी में लगने वाले मेले में आसपास के क्षेत्र से ही नहीं बल्कि दूरदराज से दूसरे प्रदेशों से भी लोग आते हैं। यहां तक की जो माता को मानने वाले लोग हैं और वह विदेश में रहते हैं साल में दो बार वह भी माता के दरबार में माता देखने के लिए आते हैं। जिसकी वजह से मिले और उसके आसपास की जगह में काफी भीड़ भाड़ रहती है और खाने-पीने में भी लोगों को परेशानी होती है।

screenshot 2025 0407 0631141698950558858947146

माता की दया से आसपास के गांव और एरिया में जगह-जगह भंडारे लगाने से उन्हें भक्तों की सेवा करने का मौका मिल जाता है। इसके अलावा जो लोग मेले में पैदल या दूसरे तरीके से आते हैं उनके लिए भी चाय पानी का बंदोबस्त किया जाता है।

screenshot 2025 0407 0624391997111898494509364

समाज सेवी उमेद सिंह लोहान व मास्टर कृष्ण, लाला, चंद्र इत्यादि ने बताया कि युवा गलत कार्यो से दूर रहे और समाज सेवा तथा गौ सेवा में लगे रहें इसके लिए उन्हें गौमाता की फोटो देकर सम्मानित किया गया है। इस भंडारे का आयोजन चैत्र मास की एकम से शुरू हुआ था और बनभौरी मेले के समापन तक लगाया जाता है। इस दौरान जसवंत फौजी, मास्टर सुनील, संकेत, विनोन, पवन, चंद्र, मनोज, नवीन, रविन्द्र, संपूर्ण, आयुष, बारू राम, लाला राम इत्यादि ने भी अपने विचार रखे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading