Crypto Trading 5.64 lakhs Fraud Case Hisar News
Fraud Case Hisar : क्रिप्टो/ट्रेडिंग में तीन गुना मुनाफे का झांसा देकर ₹5.64 लाख की ठगी करने के मामला सामने आया है। हिसार पुलिस ने इस मामले में आरोपीगण द्वारा आपसी साजिश के तहत क्रिप्टो/ट्रेडिंग कंपनी में निवेश पर नौ माह में तीन गुना राशि देने का लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है।
मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक बीर सिंह ने बताया कि थाना आजाद नगर में हिसार निवासी शिकायतकर्ता ने शिकायत दी कि आरोपी पंकज कुमार पुत्र अशोक कुमार, उसका भाई अजय कुमार तथा मामा नरेश कुमार द्वारा स्वयं को A.A.A. नामक फर्म का संचालक बताते हुए पीड़ित को निवेश के लिए प्रेरित किया गया। आरोपीगण ने फर्म का बॉन्ड, शपथ पत्र तथा एग्रीमेंट बनाकर नौ माह में तीन गुना राशि लौटाने का आश्वासन दिया। ( Latest News Hisar )
शिकायतकर्ता से विभिन्न तिथियों में कुल ₹5,64,000/- रुपये प्राप्त किए गए, जिसमें ₹2,60,000/- रुपये ऑनलाइन आरोपी पंकज कुमार के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाते में ट्रांसफर करवाए गए तथा ₹4,00,000/- रुपये नकद आरोपी नरेश कुमार व अजय कुमार को कार्यालय में दिए गए। प्रारंभ में कुछ किस्तों के रूप में मुनाफा दिया गया, परंतु बाद में आरोपीगण द्वारा न तो मूल राशि लौटाई गई और न ही मुनाफा दिया गया।
पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा निवेश की गई रकम की मांग करने पर पीड़ित के साथ गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी सामने आए। पुलिस ने दी गई शिकायत पर 27 जुलाई 2025 को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने इस धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई करते हुए जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव दनोदा कलां से नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के साथ ठगी की। आरोपी को पूछताछ के पश्चात अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले के अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
Discover more from Haryana Abtak News- हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












