Dabwali woman death road accident or murder
डबवाली क्षेत्र में चौटाला के रतनपुरा बाईपास पर सड़क किनारे 30 वर्षीय महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव सड़क के बीचों बीच पड़ा था और महिला के दोनों पैर टूटे हुए थे। पैरों में चप्पल भी नहीं थी। प्रारंभ में पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानकर जांच शुरू की।
Dabwali police को पैट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी से सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल डबवाली भिजवाया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की पहचान रेखा (30) पुत्री कालूराम निवासी वार्ड-4, संगरिया राजस्थान के रूप में हुई है। मृतका की 2 शादियां हो चुकी थीं। पहली शादी पंजाब में हुई थी, जहां से उसे एक बेटी है। दूसरी शादी संगरिया में हुई थी, जहां से 2 बेटे हैं। वर्तमान में वह किसी अन्य व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
मृतका के भाई सुरेन्द्र ने Dabwali police को बताया कि रेखा मंगलवार रात करीब 10 बजे खाना खाकर घर से निकली थी। सुबह उसकी मौत की खबर मिली। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट अजमेर सिंह को बुलाया और डबवाली नागरिक अस्पताल में 3 डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में मौत का कारण सड़क हादसा बताया है।
हालांकि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच जारी है।


















