Daughters of Hisar became champions in handball and kho-kho, Jind and Kaithal teams stood second and third respectively – Haryana News Today
Hisar News : हिसार महाबीर स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को हैंडबाल व खो-खो में अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग में हिसार की बेटियां विजेता रहीं।
Sports News Hisar : हैंडबाल के मुकाबलों में हिसार की टीम ने अंडर-14 में जींद को 20-18, अंडर-17 में रोहतक को 13-8 व अंडर-19 में जींद को 23-20 गोल से हराया। इस तरह लड़कियों ने खो-खो में अंडर -17 में फतेहाबाद को, अंडर 14 में भी फतेहाबाद को पराजित किया और राज्यस्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में हैंडबाल की चैंपियन बनीं। खो- खो के मुकाबले चौधरीवास स्थित हिंदू पब्लिक स्कूल में व कुश्ती अंडर-14, 17 व 19 लडक़ों के मुकाबले मिर्चपुर स्थित शहीद भगत सिंह एकेडमी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खेले गए।
बारिश के कारण तीन घंटे तक मैच में लगे ब्रेक
शनिवार को बारिश के कारण महाबीर स्टेडियम में चल रहे हैंडबाल को तीन घंटे तक रोकना पड़ा। जिसके बाद खिलाड़ी व कोच मैदान को सूखाते नजर आए। बीते 3 घंटे बाद मैच को दोबारा शुरू किया गया।
डीईईओ निर्मल दहिया ने की मैच की अध्यक्षता
डीईईओ निर्मल दहिया ने राज्यस्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी हैंडबाल खेल की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि हैंडबाल मैच अंडर -14 में दूसरे स्थान पर जींद व तीसरे स्थान पर कैथल रहा। अंडर- 17 में दूसरे स्थान पर रोहतक व तीसरे स्थान पर कैथल की टीम रही। इसी प्रकार अंडर- 19 में दूसरे स्थान पर जींद व तीसरे स्थान पर कैथल रही।
ये खबरें भी पढ़ें : –
दसवीं के छात्र ने लगाया फंदा, सुसाइड नोट बरामद, प्राइवेट स्कूल पर प्रताड़ित करने का आरोप,
नारनौद का चुनावी माहौल : बड़े बुजुर्गो ने हिसार सहित बता दिया भविष्य! डूबेगी इन नेताओं की लुटिया,
Hisar News : शहर में जलभराव को लेकर डीसी ने लिया एक्शन, डीसी प्रदीप दहिया ने दिए आदेश,
महम थाना क्षेत्र के गांव से किशोरी लापता, जींद जिले की रहने वाली है लापता हुई लड़की
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.