Dead body found in cabin of truck in Safidon
Jind Safidon News Today : सफीदों के जींद रोड पर शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां खड़े एक ट्रक में शव पड़ा हुआ मिला। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की पहचान आकाश उर्फ बॉबी (40) निवासी वार्ड नंबर 14 आदर्श कॉलोनी सफीदों के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार आकाश ट्रक पर बतौर कंडक्टर काम करता था और वह रात करीब साढ़े 11 बजे ट्रक को लेकर आया था। वह रात में ट्रक के अंदर ही सो गया। किसी ने सुबह ट्रक में झांककर देखा तो पाया कि उसमें एक युवक बेसुध अवस्था में पड़ा
था और उसके मुंह से झाग निकल रही थी। इस बात का पता लगते ही आस-पास के काफी तादाद में लोग जमा हो गए। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर सिटी थाना एस. एच.ओ. दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक का निरीक्षण किया। ट्रक के अंदर आकाश का शव बरामद हुआ।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि ट्रक के कैबिन से शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त आदर्श कॉलोनी सफीदों निवासी आकाश उर्फ बॉबी के रूप में हुई है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.