semi-naked state in Rohtak : रोहतक में अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, मृतक के गले में लिपटा हुआ मिला दुपट्टा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Dead body found in semi-naked state in Rohtak, and scarf found wrapped around the neck of the deceased

कलानौर मोखरा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास मिलने से फैली सनसनी



Rohtak Haryana News Today : रोहतक जिले के कलानौर कस्बे के मोखरा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति का शव अर्धनग्न अवस्था पड़ा हुआ मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही कलानौर कस्बे में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। क्योंकि मृतक के शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं।


 


 

screenshot 2024 1102 111419616007763753724265

शनिवार की सुबह मोखरा रोड पर मिला शव,

कलानौर थाना पुलिस को शनिवार की सुबह सूचना मिली कि कलानौर मोखरा रोड़ पर रेलवे क्रॉसिंग के पास सुनसान जगह पर अर्धनग्न अवस्था में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किया तो उसकी पहचान गांव गुढ़ान निवासी प्रदीप के रूप में हुई। प्रदीप की हत्या किसने की है और क्योंकि है इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है और इस उसका शव अर्धनग्न अवस्था में यहां पर कैसे पहुंचा। साथ ही मृतक प्रदीप के गले में एक दुपट्टा भी लिपटा हुआ मिला है।

हत्यारों की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी

मृतक के शव की शिनाख्त होते ही पुलिस ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दी और घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से जरुरी साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस की टीम में आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को भी खंगालने में लगी हुई है ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके।

शरीर पर चोटों के निशान मिले, सिर पर किसी भारी वस्तु से किया गया है वार

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं जिससे उसकी हत्या का शक जताया जा रहा है। जहां पर प्रदीप का शव मिला उससे कुछ दूरी पर खेतों में रेलवे लाइन के पास उसकी चप्पल बरामद हुई हैं। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि हत्या से पहले उसकी जमकर पिटाई की गई है और बाद में कपड़े से गला घोट कर उसकी हत्या की गई है। प्रदीप के शरीर पर चोटों की निशान के अलावा उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया है और उसे केशव को रेलवे फाटक के नजदीक डाल दिया ताकि पुलिस इसको हादसा समझे। मृतक प्रदीप के हाथ पर पीके तोमर नाम लिखा हुआ था जिससे उसकी पहचान हो पाई।

मृतक के शव से कुछ दूरी पर पड़ा मिला ये सामान

पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मृतक ने हत्यारों से बचने के लिए भागने का भी प्रयास किया लेकिन वह बच नहीं पाया और उसने खाली जमीन पर हाथ पांव मारे हैं जिसके निशान जमीन पर पाए गए हैं साथ ही घटनास्थल से कुछ दूरी पर बियर की बोतल, पानी की बोतल सहित नमकीन और कुरकुरे के पैकेट पड़े हुए मिले हैं। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर ही आगे स्पष्ट हो पाएगा कि प्रदीप की हत्या क्यों और किसने की है। अभी तक प्रदीप परिजन मौके पर नहीं पहुंचे हैं।

 

young man was killed with an ice breaking needle in Jhajjar : झज्जर में बर्फ तोड़ने वाले सुए से युवक की हत्या, खेलते समय मौसी के लड़के से हुआ था झगड़ा


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment



Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading