Dead body found lying near the Shree Ram Mandir in Balamba village
| महम के बलंभा गांव में शव की जांच करती पुलिस। |
हरियाणा न्यूज महम : महम चौबीसी के गांव बलंभा के श्री राम मंदिर के सामने लगभग 26 वर्षीय युक्क का शव मिला। ग्रामीणों ने शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस व सरपंच को दी। गांव के सरपंच कुलदीप राठी व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। सब इंस्पेक्टर सुरेश ने बताया कि शव की पहचान अमित कुमार निवासी नेपाल के रूप में हुई है।
ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि अमित पिछले चार-पांच माह पहले गांव में ही एक दुकान पर चाऊमीन व बर्गर बनाने का कार्य करता था। कुछ समय बाद वह यहां से चला गया था। पिछले पांच-छह दिन पहले ही अमित अपनी पत्नी के साथ फिर से गांव में आया था। दीपक ने बताया कि वह गांव में फास्ट फूड की दुकान करने की तैयारी कर रहा था। उसकी मुलाकात मृतक अमित से हुई और उसने उसे काम पर लगने के लिए कहा। वह काम के लिए तैयार था, लेकिन पिछले तीन दिन से शराब पीकर गांव में घूम रहा था। शराब पीने के कारण उसे दुकान पर नहीं रखने के लिए बोल दिया था। दीपक ने बताया कि दो दिन पूर्व ही उसकी पत्नी से उसका झगड़ा हो गया। उसकी पत्नी रविवार को उसे छोड़कर रोहतक में गांधी कैंप में रह रहे अमित की बहन सीता और उसके जीजा शेर बहादुर के पास चली गई थी।
पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया। जांच में डाक्टर सरोज दहिया ने बताया कि यह शव आज का नहीं बल्कि रविवार को शाम व रात का लगता है। उनके शरीर के एक हिस्से में कीड़े चले हुए थे। बाडी पर किसी भी प्रकार का चोट आदि का निशान नहीं था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइ रोहतक भेज दिया है।
हरियाणा की ताजा खबरें :-
सिरसा में पति ने कुल्हाड़ी से काटकर की पत्नी की हत्या,
जिन्दल अस्पताल के डॉक्टर की पत्नी को बंधक बनाकर 15 लाख की नगदी सहित जेवरात की लूट,
जींद युवक ने जहर निगल की आत्महत्या, देनदार का दबाव पड़ा तो युवक ने निगला जहर,
HAU को पहली बार मिला ए प्लस ग्रेड | HAU got A+ grade for the first time,
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















