हार पर कांग्रेस में कलह : कांग्रेस नेता बोले स्वयं पर मंथन करे कांग्रेस, राहुल गांधी पर भी की टिप्पणी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Discord in Congress over defeat: Congress leader said Congress should introspect on itself, also commented on Rahul Gandhi – Haryana News Today  

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

EVM पर आरोप की बजाय स्वयं पर मंथन करें कांग्रेस , सच को स्वीकार करें – सुरेश मात्रश्याम
Hisar News : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व नेशनल कांग्रेस वर्कर्स कमेटी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मात्रश्याम ने जारी एक बयान में कहा कि कांग्रेस को EVM पर छेड़छाड़ के आरोप ना लगाकर स्वंय द्वारा की गई कमियों पर मंथन करना चाहिए । जिस चुक के कारण कांग्रेस हारी हैं उन पर गौर करना चाहिए।  सबसे बड़ा कारण टिकट वितरण के समय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi का विदेश जाना रहा जबकि वह समय दिल्ली में रहकर हरियाणा कांग्रेस के नेताओं का मार्गदर्शन करने का था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

सुरेश मात्र श्याम ने कहा कि दूसरा सबसे बड़ा कारण दलित और पिछड़े वर्ग के वोट बैंक में सेंध ना लगाना। दलित व पिछड़े वर्ग के शत प्रतिशत वोट भाजपा के खाते में जाना कांग्रेस का खेल बिगाड़ने वाला रहा । तीसरे जमीनी स्तर के दलित व पिछड़े वर्ग के नेताओं की अनदेखी। कांग्रेस पार्टी ने कहीं भी जमीन से जुड़े हुए दलित व पिछड़े वर्ग के नेताओं को अहमियत नहीं दी । रैलियों के मंच पर सिर्फ एक दो बिरादरियों के नेताओं का कब्जा रहा ।


हार का सबसे बड़ा कारण वंचित अनूसूचित जाति ( DSC) का कांग्रेस पार्टी से पूरी तरह से मोहभंग रहा । जिस पर ना तो किसी बड़े नेता का ध्यान गया ना ही किसी मिडिया चैनल का ध्यान गया । जबकि मैंने कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं को इस ओर ध्यान भी दिलाया, परंतु कोई नेता इस ओर ध्यान नहीं दे पाया और DSC समाज ने भाजपा के पक्ष में एकमुश्त वोट करके खेला कर दिया।

सुरेश मात्र श्याम, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व नेशनल कांग्रेस वर्कर्स कमेटी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष


सुरेश मात्रश्याम ने आगे कहा कि अगर इसी तरह कांग्रेस पार्टी में चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ढुंढने से भी नहीं मिल पाएंगे। मात्रश्याम ने आगे कहा कि उन्होंने पत्र व मेल के माध्यम से हाईकमान के तमाम बड़े नेताओं को हरियाणा प्रदेश की जमीनी हकीकत बताई गई थी । परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई । कांग्रेस पार्टी में जब तक जमीनी स्तर पर लड़ाई नहीं लड़ी जाएगी तब तक कांग्रेस पार्टी का आगे भी सत्ता में आना असंभव है ।


मात्रश्याम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ईवीएम पर छेड़छाड़ के आरोप लगाकर जनता में अपने बारे में गलत संदेश दे रही हैं, असल में कांग्रेस को हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए कड़े कदम उठाने पड़ेंगे व विस्तृत तौर पर अपनी नितियों में बदलाव करने की जरूरत है । हर बिरादरी को स्वतंत्र रूप से संगठन में जिम्मेदारी देने की जरूरत है ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link