Hisar News : बाल भवन के स्विमिंग पुल में होगी प्रतियोगिता
Hisar News : हिसार में जिला बाल कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन 6 जुलाई से करवाया जा रहा है। इस तैराकी प्रतियोगिता में 7 से 17 आयु वर्ग के बच्चे और बच्चियां भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन हिसार के बाल भवन स्थित सिंह पल में करवाया जाएगा इसको लेकर विभाग की तरफ से कांटेक्ट नंबर भी जारी किए गए हैं और जो भी अभिभावक बच्चे इस प्रतियोगिता में हिस्सा देने के इच्छुक हैं वह दिए गए नंबरों पर कांटेक्ट कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ( Hisar sports News )
Hisar News : 7से 17 आयु वर्ग के लड़के लड़कियां ले सकते हैं हिस्सा
जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 6 जुलाई को स्थानीय बाल भवन के स्विमिंग पूल में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 7 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों व बच्चियों के लिए आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में खेलों के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। यह आयोजन जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में किया जा रहा है। सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक सुरक्षा और सुविधा की उचित व्यवस्था की जाएगी। ( Hisar swimming championship )
तैराकी चैंपियनशिप रजिस्ट्रेशन संपर्क नंबर
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक बच्चे एवं उनके अभिभावक अधिक जानकारी एवं पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 9992011420 और 8813950985 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने जिले के सभी स्कूलों, खेल संस्थानों और अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक बच्चों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। ( Abtak Hisar News )
District level swimming championship on 6th July in Hisar
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.